Bihar Government B.Ed College list 2022 | Top B.Ed college list in Bihar pdf 2022

Bihar Government B.Ed College list 2022 | Top B.Ed college list in Bihar pdf 2022 | Bihar Private B.Ed College list pdf 2022| Bihar Affiliated B.Ed College list 2022

Bihar Government B.Ed College list 2022

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा मान्यता प्राप्त B.Ed कॉलेजों की लिस्ट जारी की गई है. जो विद्यार्थी B.Ed में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें एडमिशन से पहले B.Ed कॉलेज के मान्यता से संबंधित जानकारी प्राप्त करना जरूरी होता है, यह देखना जरूरी है कि वह कॉलेज राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा संबंधित सेशन में मंजूरी मिली है या नहीं.

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद पीएआर परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट) के आधार पर B.ed कॉलेजों को अनुमति देता है.

इस सत्र में बिहार के 26 B.Ed कॉलेज नहीं ले पाएंगे नामांकन

सत्र 2022-23 में जिन बीएड कॉलेजों ने परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट नहीं भरा है एनसीटी द्वारा उन्हें इस सत्र में नामांकन लेने की अनुमति नहीं दी गई है. बिहार के कुल 341 बीएड कॉलेजों में से 26 कॉलेजों ने पीएआर रिपोर्ट नहीं भरा था जिसके बाद अब इन कॉलेजों में वर्तमान सत्र में प्रवेश लेना संभव नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सभी B.ed कॉलेजों को पर परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट सबमिट करना अनिवार्य होता है. जो कॉलेज PAR Report नहीं देते हैं उन्हें संबंधित सेशन में नामांकन की अनुमति नहीं दी जाती है.

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने सभी विश्वविद्यालय को नोटिस जारी करते हुए संबद्धता प्राप्त बीएड कॉलेजों की सूची मांगी थी, सभी विश्वविद्यालयों से पूछा गया था कि कितने संबद्धता प्राप्त कालेजों ने परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट भरा है, तो जिन कॉलेजों ने PAR Report नहीं भरा था उन कॉलेजों में इस बार नामांकन संभव नहीं है.

PAR Report नहीं देने वाले कॉलेज अलग-अलग विश्वविद्यालय से जुड़े हैं.

Bihar Affiliated B.Ed College 2022

जो विद्यार्थी बिहार मैं रह कर प्राइवेट या सरकारी B.Ed कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं उन्हें दाखिला लेने से पहले B.Ed कॉलेज संबंधित जानकारी प्राप्त करना जरूरी होगा.

ताकि विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार सही कॉलेज का चुनाव कर सकें.

तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से Bihar Government /Private B.Ed College list 2022 को देख सकेंगे. एडमिशन के लिए फॉर्म भरते समय आपके लिए काफी सहायक होगा.

Bihar Affiliated B.Ed College list देखने के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

बिहार B.ed सत्र 2022 23 में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा जिसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ है.

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकेंगे, बिहार के मान्यता प्राप्त b.ed कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही एडमिशन लिया जाता है.

प्रवेश परीक्षा पास किए बिना नामांकन नहीं ले सकते हैं. प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे पहले ऑफिसियल  वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होता है।

 प्रवेश परीक्षा में पास अभ्यर्थी की काउंसलिंग की जाती है काउंसलिंग के आधार पर मेरिट के आधार पर नामांकन लिया जाता है.

B.ed कॉलेजों में उपलब्ध सीटों के आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया जाता है।

Bihar Government B.Ed College list 2022 Details
StateBihar
CourseB.Ed
Official websitehttps://lnmu.ac.in/
Follow us on TelegramTelegram link
BSEB Bed College list 2022

How to check Bihar Government B.Ed College list 2022 ?

मान्यता प्राप्त b.ed कॉलेज लिस्ट नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर विजिट करके चेक किया जा सकता है.

एवं मान्यता प्राप्त B.ed कॉलेज की लिस्ट को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके भी चेक कर सकते हैं.

बिहार के साथ-साथ पूरे देश में किस राज्य में कितने ट्रेनिंग कॉलेज को मान्यता प्राप्त है कि लिस्ट देख सकेंगे.

सभी विद्यार्थियों को B.Ed में दाखिला के लिए कॉलेज और उसमें उपलब्ध सीटों की संख्या का जानना बहुत जरूरी है।

 तो नीचे दिए गए हिदायत के मुताबिक आप सभी कॉलेजों की लिस्ट, उस में उपलब्ध सीटों की संख्या को जान सकते हैं।

Bihar Government B.Ed College list 2022

कॉलेजों की लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले (NCTE) के ऑफिसियल वेबसाइट https://ncte.gov.in/ पर विजिट करें।

स्टेप-1

होम पेज पर मौजूद “Recognized Institution” लिंक पर क्लिक करें एवं “Eastern Regional Committee” पर जाएं.

एवं State का चयन करें और जिला एवम कोर्स का चयन कर Search पर क्लिक करें.

आपके सामने सभी कॉलेजों की लिस्ट आ जाएगी इसी प्रकार जिस राज्य या जिले के ट्रेन कॉलेजों की लिस्ट को देखना चाहते हैं उसका चयन का आसानी से B.Ed डीएलएड कॉलेज लिस्ट देख सकेंगे.

Bihar Affiliated B.Ed College list 2022-23

सत्र 2022 23 में जिन ट्रेनिंगकॉलेजों को मान्यता मिली है उसकी लिस्ट राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते हैं या इस लिंक के माध्यम से चेक कर सकेंगे.

जिसमें आप जिला का नाम, कॉलेज का कोड, कॉलेज का नाम, कॉलेज का पता, कॉलेज का प्रकार सरकारी या प्राइवेट, किस कॉलेज में कितनी सीटें हैं इसकी जानकारी भी यहां से प्राप्त कर पाएंगे।

Also Read

Bihar Ration Dealer Application Form

Leave a Comment