BIHAR AMIN BHARTI Exam Date | BIHAR AMIN BHARTI 2020 REVISED DATE
BIHAR AMIN BHARTI Admit Card Download 2021
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा अमीन बहाली परीक्षा आयोजित किया जायेगा.
Bihar Amin Computer Based Test के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है।
BIHAR AMIN VACANCY 2020 के लिए Computer Based Test (CBT) की तिथि निर्धारित कर दी गई है।
BIHAR AMIN भर्ती विज्ञापन संख्या- BCECEB(EFCC)- 2020/07 की कंप्युटर आधारित परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त 2021 को पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
BIHAR AMIN VACANCY 2020 का Admit Card 31.07.2021 से ऑफिसियल वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं।
एवं विज्ञापन संख्या- BCECEB(Rev.)- 2019/08 की कंप्युटर आधारित परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त 2021 से 12 अगस्त 2021 को पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
BIHAR AMIN VACANCY 2020 का Admit Card 31.07.2021 से ऑफिसियल वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं।
इवेंट्स | Date |
विज्ञापन संख्या- BCECEB(EFCC)- 2020/07 Amin Exam Date | 12.08.2021 |
विज्ञापन संख्या- BCECEB(Rev.)- 2019/08 Amin Exam Date | 10.08.2021 to 12.08.2021 |
Amin Exam Admit Card Date | 31.07.2021 |
इंटर पास अभ्यर्थी के लिए अच्छा अवसर है. जो अमीन भर्ती 2020 के लिए आवेदन नहीं किया है. 24 अप्रैल से 30 अप्रैल 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. और अमीन भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में शामिल हो पाएंगे.
AMIN BHARTI के लिए ONLINE APPLY के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए इस आर्टिकल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. AMIN BHARTI के लिए 1767 Vacancy ( पदों) की घोषणा की गई है.
BIHAR AMIN BHARTI 2020 APPLICATION–
VACANCY NAME | BIHAR AMIN RECRUITMENT |
OFFICIAL WEBSITE- | https://bceceboard.bihar.gov.in/ |
ADMIT CARD | 31.07.2021 |
exam date | 10.08.2021 to 12.08.2021 |
BIHAR AMIN BHARTI 2020 KE LIYE APPLY KAISE KARE?
Step– AMIN BHARTI 2020 के लिए apply करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट wwwmbceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.
Step-होम पेज पर आपको अमीन भर्ती का लिंक मिलेगा “ONLINE PORTAL FOR AMIN” LINK पर OK करें. फिर apply online “ LINK पर क्लिक करें.
Step- अप्लाई करने के लिए सबसे पहले NEW REGISTRATION पर क्लिक करें.
CLICK HERE FOR REGSTRATION पर क्लिक करने के बाद आगे के कुछ स्टेप्स में दिए गए आप्शन को भरें.
- अपना प्रोफाइल डिटेल.
- एड्रेस
- क्वालिफिकेशन डिटेल
- EXPERENCE ,
- डॉक्युमेंट्स अपलोड करें,
- PREVIEW करें.
- लास्ट मे PAYMENT करें.
सबसे आखिर में APPLICATION FORM को DOWNLOAD/ PRINT करें.
BIHAR AMIN BHARTI 2020 AGE LIMIT –
BIHAR AMIN BHARTI APPLY करने के लिए न्यूनतम age 18 वर्ष, अधिकतम आयु अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग रखी गई है.
BIHAR AMIN VACANCY 2020 Selection Process-
Bihar Amin Online form 2020 भरने के बाद अभ्यर्थी द्वारा दिए गए इन्टर / समकक्ष मार्क शीट में प्राप्तांक एवं अनुभव के आधार पर प्राप्त अंक को जोड़ कर कुल प्राप्तांक के आधार पर merit लिस्ट तैयार की जाएगी।
बिहार अमीन भर्ती मेधा सूची कोटिवार कुल पदों के 120 गुणा अभ्यर्थियों को CBT कंप्युटर आधारित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
BIHAR AMIN BHARTI 2020 EXAM type-
BIHAR AMIN BHARTI 2020 selection (CBT) कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर होगा. इसके लिए जो अप्लाई करेंगे. उन्हें कंप्यूटर आधारित परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा. जिस के लिए इंटर पास होना जरूरी है. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की 12वीं या उसके समकक्ष परीक्षा में प्राप्त अंकों,साथ ही राज्य सरकार के अधीन अनुभव प्राप्त अमीन के अनुभव भी इसमें शामिल किया जाएगा.
कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए चुने गए आवेदक को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. इस परीक्षा में 2 सेक्शन होंगे.
BIHAR AMIN BHARTI 2020 APPLICATION FORM REVISED DATE-
Registration / online apply /payment की प्रारंभ तिथि – 24.4.2020
Registration last date. 30.04.2020
Registered user के ऑनलाइन फॉर्म / भुगतान / चालान अंतिम तिथि.- 28.04.2020
Registered canididate द्वारा आवेदन भरने / Credit card/ Debit card/ net banking द्वारा भुगतान की अंतिम तिथि – 02.05.2020
BIHAR AMIN BHARTI 2020 total seats-
बिहार अमीन भर्ती वैकेंसी के लिए टोटल पदों की संख्या 1767 है.
- सामान्य कोटि के लिए 433
- पिछड़ा वर्ग 143.
- अत्यंत पिछड़ा के लिए 210.
- अनुसूचितजाति के लिए 185.
- अनुसूचित जनजाति 31.
- महिला पिछड़ा वर्ग 55.
- दिव्यांग किसी भी कोठी से 68.
- आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए – 129.
- स्वतंत्र सेनानी के आश्रितों के लिए- 30
BIHAR AMIN RECRUITMENT 2020 salary-
बिहार अमीन भर्ती के लिए वेतनमान इस प्रकार है.
Vetanman – 5200-20200 + grade pay – 2000/ अपुनरक्षित
BIHAR AMIN BHARTI 2020 (CBT) EXAM PATTERN–
- अमीन कंप्यूटर आधारित परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा जिसमें दो भाग होंगे .
भाग-1 सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटना, सामान्य विज्ञान, तथा सामान्य हिंदी- 50 अंक.
भाग- 2 सामान्य गणित 25 अंक .
- सभी प्रश्न इंटर स्तरीय /ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे.
- प्रत्येक सही उत्तर के बदले 1 अंक दिए जाएंगे .
- परीक्षा में भाषा का माध्यम अंग्रेजी /हिंदी होगा .
- परीक्षा के प्रश्नों की संख्या 75 होगी .
- परीक्षा अवधि 2 घंटे 15 मिनट निर्धारित की गई है.
BIHAR AMIN BHARTI 2020 ADMIT CARD DOWNLOAD-
BIHAR AMIN BHARTI ADMIT CARD DOWNLOAD ऑनलाइन कर सकते हैं.
पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर DOWNLOAD ADMIT CARD -2019 पर क्लिक करेंगे. रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि डालें. सबमिट बटन पर क्लिक करें.
तथा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले.
सभी अभ्यर्थी के लिए यह जानना जरूरी है कि BIHAR AMIN BHARTI ADMIT CARD DOWNLOAD होते ही. उसमें अंकित सभी प्रकार की सूचनाओं को जांच कर लें. उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो अपने नोडल पदाधिकारी /राजस्व विभाग एवं भूमि सुधार विभाग, कार्यालय भवन, पटना से संपर्क करें.
इस से संबंधित जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
बाद में से किसी भी प्रकार की कोई संशोधन नहीं हो पाएगा. एग्जाम में जाने से पहले व्यक्ति का एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य होगा. BIHAR AMIN BHARTI ADMIT CARD के बिना एग्जाम सेंटर में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ADMIT CARD में निर्धारित स्थान पर “आवेदक-परीक्षार्थी हस्ताक्षर” परीक्षा के समय वीक्षक के सामने पूरा हस्ताक्षर किया जाना अनिवार्य होगा. इसको जरूर ध्यान में रखें.
BIHAR AMIN BAHALI 2020 MERIT LIST –
अमीन के पदों पर सीधी नियुक्ति परीक्षा में प्राप्त अंकों एवं अनुभव को जोड़कर परीक्षा फल/MERIT LIST घोषित किया जाएगा.
अनुभव की गणना कैलेंडर वर्ष के अनुसार की जाएगी. एक कैलेंडर वर्ष में 6 माह से अधिक के अनुभव पर 1 वर्ष का अनुभव माना जाएगा. एवं छ माह से कम के अनुभव को शून्य माना जाएगा.
अमीन भर्ती में शामिल सभी अभ्यर्थी को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए, निम्न अनुसार अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा. अन्यथा असफल करार दिए जाएंगे.
AMIN BHARTI 2020 PASSING MARKS-
- सामान्य 40%
- पिछड़ा वर्ग 36.5%
- अन्यंत पिछड़ा 34%
- SC/ ST/ महिला 32%
BIHAR AMIN BHARTI 2020 INTERVIEW –
BIHAR AMIN BHARTI 2020 में शामिल सभी अभ्यर्थियों को मेघा सूची के आधार पर इंटरव्यू के लिए, बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना बिहार, बुलाया जाएगा. और उनके मूल प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी .
काउंसिल में सम्मिलित अभ्यर्थियों इंटरव्यू एवं प्रमाण पत्र की जांच के बाद नियुक्ति के लिए FINAL MERIT LIST तैयार किया जाएगा. काउंसलिंग/ INTERVIEW का समय ,तिथि, स्थान की जानकारी मेघा सूची में शामिल अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी .
BIHAR AMIN BHARTI 2020 EXAM FEE-
- GENERAL /EWS/EBC/BC (MALE)- RS. 200/
- GENERAL /EWS/EBC/BC (FEMALE) Rs. 100/
- SC/ST/ DQ (MALE, FEMALE) Rs. 100/