Bihar D.El.Ed Entrance Exam Result 2024 date & link

Bihar D.El.Ed Entrance Exam Result date 2024 | BIHAR D.El.Ed Entrance Exam Result link 2024 | BIHAR D.El.Ed Entrance test Result official website link |

BIHAR D.El.Ed Entrance Exam Result 2024 Link & Date

D.El.Ed Entrance Exam Result 2024 अप्रैल 2024 तक released किया जा सकता है.

D.El.Ed Entrance Exam Result 2024 Online check करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

BIHAR D.El.Ed Entrance Exam का आयोजन 06.03.2024 से 12.03.2024 तक किया जाएगा.

D.El.Ed Entrance Exam 2023 में कुल 1,39,141 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिनमें से 1,17,037 परीक्षार्थी सफल हुए इस प्रकार कुल डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2023 में 84.11% परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है.

BIHAR D.El.Ed Entrance Exam Result के लिए aajinformation.com पर विजिट करते रहें.

Bihar D.El.Ed Entrance Exam Result 2024 को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके online check कर सकेंगे.

BIHAR D.El.Ed Entrance Exam 2024

BIHAR D.El.Ed Entrance Exam का आयोजन 06.03.2024 से 12.03.2024 तक किया जाएगा.

BIHAR D.El.Ed Joint Entrance Exam 2024 के लिए online apply की तिथि 18 फरवरी 2024 तक आवेदन लिए गए थे.

अब बिहार के किसी भी प्रशिक्षण संस्थान (सरकारी /गैर सरकारी) में प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन लिया जाएगा.

प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कराया जाएगा.

डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होगा.

बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए 18 फरवरी 2024 तक आवेदन लिए गए थे.

प्रवेश परीक्षा के आधार पर राज्य के सभी DIET एवं निजी प्रशिक्षण महाविद्यालय में D.El.Ed में दाखिला लिया जाएगा।

NCTE एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्धता प्राप्त बिहार के सभी राजकीय,अराजकीय प्रशिक्षण संस्थानों एवं महाविद्यालयों में D.El.Ed में एडमिशन संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा।

 बिहार के सभी Training College / District institute of Education & Training College में D.El.Ed Admission के लिए Entrance Test पास करना जरूरी हो गया है.

 D.El.Ed Entrance Exam का आयोजन होगा जो अभ्यर्थी D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम में क्वालिफाइड होंगे उन अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

 D.El.Ed Merit list के आधार पर पास अभ्यर्थी बिहार के डाइट कॉलेज अन्य ट्रेनिंग कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे।

Bihar D.El.Ed Entrance Exam Result Date & link 2024
BIHAR D.El.Ed Entrance Exam Date 2024
06.03.2024 to 12.03.2024
BIHAR D.El.Ed Joint Entrance Exam Result 2024 April 2024
Official website Click here
BIHAR D.El.Ed College list-Click here
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK
Follow us Whatsapp Whatsapp Channel
BIHAR D.El.Ed Entrance Result 2023

D.El.Ed Entrance Exam Result kab aayega?

Bihar D.El.Ed Entrance Test 2024 Result released कर दिया गया है.

D.El.Ed Result मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक संभावित है अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि के माध्यम से परीक्षाफल चेक कर सकते हैं।

D.El.Ed Entrance Exam centre

BIHAR D.El.Ed Entrance Exam Centre सभी जिलों में अयोजित किए जाएंगे।

D.El.Ed Entrance Admit Card पर एग्जाम सेंटर नाम, कोड, जिला आदि अंकित होगा।  

जिसके आधार पर अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर में उपस्थित हो पाएंगे.

How to check Bihar D.El.Ed Entrance test Result 2024?

Bihar deled entrance test Result 2024: बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी अपना Result ऑफिशियल वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ या https://secondary.biharboardonline.com/ से ऑनलाइन चेक कर पाएंगे.

होम पेज पर मौजूद लिंक “D.El.Ed Result Link” पर क्लिक करें.

परीक्षार्थी अपना Application id & Date of Birth अंकित कर डालकर Result sheet Download कर पाएंगे।

Bihar D.El.Ed Entrance Exam Result के बाद सभी सफल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी.

परीक्षार्थी मेरिट कम चॉइस के आधार पर संबंधित डाइट कॉलेज/ ट्रेनिंग कॉलेज एडमिशन ले पाएंगे।

D.El.Ed Entrance Exam Result Link

परीक्षाफल ऑनलाइन चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें>>

Result link

D.El.Ed Counselling

बिहार D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम 2024 काउंसलिंग : D.El.Ed Entrance Test Result जारी होने के बाद प्रवेश परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए आवेदन करना होगा.

अभ्यर्थी मेरिट कम चॉइस के आधार पर एडमिशन डाइट कॉलेज एवं अन्य ट्रेनिंग कॉलेज में ले सकेंगे.

प्रवेश के समय निम्नांकित दस्तावेज़ को साथ में ले जाना जरूरी है।

  • D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम मार्कशीट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • जाति सर्टिफिकेट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • कैरेक्टर सर्टिफिकेट
  • Affidavit
  • मैट्रिक, इंटर प्रमाण पत्र
  • नामांकन शुल्क रसीद-

FAQ-

Q- D.El.Ed Entrance Exam Result 2024 Link

Ans- रिजल्ट चेक करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें-

Result link