BSMEB FAUQANIA MAULVI ONLINE Admission FORM 2023 | BSMEB Fauqania Maulvi EXAM FORM 2023

BSMEB ONLINE ADMISSION FORM 2023 NOTIFICATION-

उनके लिए खुशखबरी है कि BSMEB ने BIHAR MADRASA ONLINE ADMISSION FORM 20203 लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

 अब अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से MADRASA BOARD की ऑफिशियल वेबसाइट से Admission के लिए Online Form फिल अप कर पाएंगे.

Table of Contents

 BSMEB ने lock down के दरमियान यह  निर्णय लिया है। अब स्टूडेंट्स को किसी मदरसे के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 सीधे घर  बैठे अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के माध्यम से 3 जून से 23 जून तक Fokania, maulvi online form भर सकते हैं।

 बोर्ड द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार Bihar Madrasa Board Admission के लिए Online Form फिल अप करना पड़ेगा।

साथ ही  बोर्ड ने क्लियर कर दिया है कि जो अभ्यर्थी Online Madrasa Application Form  नहीं भरेंगे।  

उन्हें एग्जामिनेशन 2020 में बैठने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी।

इस तरह ऑनलाइन आवेदन करना अभ्यर्थी के लिए जरूरी होगा।  अभ्यर्थी को कहना  चाहूंगा|

कि BSMEB ONLINE ADMISSION FORM में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है. तो वे संबंधित मदरसा से संपर्क करें। या फिर आप कमेन्ट के माध्यम से हमसे अपनी समस्या पूछ सकते हैं।

BSMEB FAUQANIA MAULVI ONLINE ADMISSION FORM 2023-

NAMEEVENTS
BOARDBSMEB PATNA
EXAM-FAUQANIA, MAULVI ONLINE ADMISSION FORM 2023
DATE
BSMEB WEBSITE-CLICK HERE
BSMEB

BIHAR MADRASA FAUQANIA MAULVI ONLINE ADMISSION FORM 2023 DATE-

MADRASA BOARD FAUQANIA, MAULVI  EXAM 2023 में पास सभी कैंडिडेट ONLINE ADMISSION FORM मदरसा बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से apply कर पाएंगे।

online application में जरूरी दस्तावेज़  दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करेंगे।

BIHAR MADRASA FAUQANIA MAULVI ADMISSION 2023 ONLINE APPLY KAISE KARE?

BIHAR MADRASA FAUQANIA, MAULVI ONLINE ADMISSION/ APPLICATION FORM के लिए Madrasa Board की Official Website bsmeb.org/ पर जाएं.

 होम पेज पर Fauqania, Maulvi Online Admissiom Form Proforma प्रोफॉर्मा पर क्लिक करें।

प्रोफॉर्मा के मुताबिक दिए गए कॉलम के अनुसार form को भरें।

जैसे:  नाम, पता, प्रीवियस एग्जाम, सेशन, फोटो अन्य दस्तावेज अपलोड करें।

BSMEB FAUQANIA, MAULVI EXAMINATION 2023 FORM FEE-

WASTANIA EXAM FEE-Rs. 550/
BSMEB FAUQANIA FEE-Rs. 750/
MAULVI EXAM FORM FEES-Rs. 850/
BSMEB WASTANIA, FOKANIA MOLVI EXAM FEE

BIHAR MADRASA FAUQANIA MAULVI SCRUTINY/ COPY RECHECK APPLICATION-

 बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड एग्जाम स्क्रूटिनी के लिए अप्लाई कैसे करें

जो अभ्यर्थी FAUQANIA MAULVI EXAM में शामिल हुए थे, और अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं।

वे  संबंधित विषय की (Subject ) COPY RECHECK कराना चाहते हैं। तो SCRUTINY form के लिए तिथि  निर्धारित की गई है।

BSMEB की साइट पर स्क्रूटिनी हेतु आवेदन कर पाएंगे। इसके लिए  फीस ₹100 Online Fee Pay करना होगा।  एक candidate अधिक से अधिक दो विषय के लिए स्क्रूटिनी हेतु आवेदन दे सकते हैं।

FAUQANIA MAULVI RESULT SCRUTINY APPLY कैसे करें?

  •  मदरसा एजुकेशन बोर्ड फोकानिया मौलवी स्क्रूटनी के लिए आवेदन कैसे दें?
  • बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।  होम पेज पर SCRUTINY/ COPY RECHECK के लिए दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • और नाम, रोल नंबर, रोल कोड दर्ज करें ।
  • जिस विषय की  स्क्रूटिनी करना चाहते हैं  उसका चयन करें। एवं  ₹100 fee Online Pay करें।

BSMEB FAUQANIA, MAULVI RESULT Scrutiny कब करते हैं?

अगर कोई अभ्यर्थी किसी विषय में प्राप्त मार्क्स से संतुष्ट नहीं है। उन्हें लगता है कि मार्क्स कम दिया गया है तो  उस subject की copy recheck के लिए Application दे सकते हैं।

इसके लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित फीस अदा करनी पड़ती है। उनकी कॉपी दोबारा जांच की जाती है पहले कॉपी को जांच करने में किसी भी प्रकार की त्रुटि हुई है ।

तो मार्क्स में सुधार कर दोबारा रिजल्ट जारी कर दिया जाता है।

अगर कॉपी की जांच सही हुई है तो नंबर में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जाएगा।

BSMEB FAUQANIA MAULVI MARKSHEET/ MIGRATION / SANAD कब से मिलेगा?

MADRASA FAUQANIA MAULVI  EXAMINATION में शामिल सभी अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है.

कि उनको मार्कशीट अपने मदरसे से संबंधित प्रिंसिपल/ हेड मौलवी से हासिल कर पाएंगे।

बोर्ड ने सभी Madrasa Principal/ Head Moulvi को सूचना दिया है.

मदरसा बोर्ड से FAUQANIA MAULVI MARKSHEET/ MIGRATION / Certificate आदि कागजात प्राप्त कर लें.

पूर्णिया, भागलपुर कमिशनरी और कोशी कमिश्नरी के सभी मदारिस के जिम्मेदारान BIHAR MADRASA BOARD REGIONAL OFFICE PURNIA से  कागजात प्राप्त कर सकते हैं.

BIHAR MADRASA MAULVI PASSED CANDIDATE ADMISSION-

MADRASA BOARD के चेयरमैन ने कहा कि BSEMB MAULVI PASSED अभ्यर्थी MADINA UNIVERSITY  में ADMISSION के लिए FORM भर सकते हैं।

इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

MADINA UNIVERSITY  में ADMISSION हेतु सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.madinastudent.co.uk/  पर जाएं.

निर्देश के अनुसार सारा फॉर्म को फिल अप करें, डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें.  

मदीना यूनिवर्सिटी द्वारा यात्रा भत्ता, भोजन आदि दिया जाएगा

BIHAR BSMEB ALL AIDED MADRASA LIST PDF DOWNLOAD

BIHAR STATE MADRASA द्वारा RECOGNIZED, BIHAR GOVT. AIDED MADRASA LIST DOWNLOAD करने / देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

pdf بہار مدرسہ لسٹ

Bihar State Madrasa Education BoardPatna की बुनियाद 1920 को पड़ी, और 1980 तक चला.

फिर Bihar State Madrasa Education Board एक्ट- 1981 के अंतर्गत इसका क़याम हुआ।

BSMEB PATNA Address-

Bihar State Madrasa Education Board Patna ,

Apex Tower, Haroon Nagar Sector-2, Phulwari Sharif , Patna,Bihar- 801505-

Bsmeb Email- bsmebpatna1@gmail.com

Bihar State Madrasa Education Regional Office Purnea Address-

At- VIP COLONY, MADHOPARA, PURNIA, BIHAR – 854301

Email – bsmebpurnia@gmail.com

अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।

FAQs- Regarding BSMEB FAUQANIA MAULVI ADMISSION Form-

Q-क्या Bihar State Madrasa Education Board की डिग्री मान्यता प्राप्त है?

Ans– जी BSMEB Bihar Government & COBSE Delhi से Recognized है।

Q- क्या BSMEB BOARD कीडिग्री से अन्य कॉलेज/ यूनिवर्सिटी में admission ले सकते हैं?

Ans– Bihar State Madrasa Education Degree से किसी भी संस्था में सखला के पत्र होंगे ।

5 thoughts on “BSMEB FAUQANIA MAULVI ONLINE Admission FORM 2023 | BSMEB Fauqania Maulvi EXAM FORM 2023”

  1. Faukanya k exam k registration k liye
    Last date 20 November 2020 tha
    Kiya hum registration kar sakte hain
    Ab

    Reply

Leave a Comment