Bihar Panchayat Chunav Selected Candidate List 2021 | How to check Bihar Panchayat Election Result Online

How to check Bihar Panchayat Election Result Online | Bihar Panchayat Chunav Selected Candidate List 2021

Bihar Panchayat Election Phase 10 Result-

08 दिसंबर को हुए 34 जिलों के 53 प्रखंडों के चुनाव की गिनती शुरू हो चुकी है.

क्रमवार पंचायतों के रिजल्ट भी आना शुरू हो चूका है, हालाँकि वेबसाइट पर अपडेट देरी से होता है.

आप 8th charan Panchayat chunav Result जानने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Bihar Panchayat Election Phase 9 Result declared-

पंचायत चुनाव 2021 9वें फेज का रिजल्ट देखने के लिए बिहार चुनाव आयोग की वेबसाइट पर विजिट करें, साथ ही इस आर्टिकल में दिए लिंक के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

PhaseResultDate
9thResult link01.12.2021
10thResult10.12.2021
11/12/201
11thResult14.12.2021
Bihar panchayat chunav result link

बिहार पंचायत चुनाव 2021 रिजल्ट्स (Selected Candidate List) ऑनलाइन देखने की सुविधा उपलब्ध करा दिया गया है.

 बिहार सरकार राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव 2021 की सारी कार्रवाई ऑनलाइन कर दिया गया है जैसे  वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना,, वोटर लिस्ट में संशोधन वोटर लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड, साथ ही ऑनलाइन नॉमिनेशन से लेकर पंचायत चुनाव 2021 का रिजल्ट नॉमिनेशन फॉर्म का ऑनलाइन डाउनलोड आदि सुविधा उपलब्ध कराया गया है. इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

Important links

Join Us on FacebookJoin Us
Join Us on Instagram Join Us
Join us on Telegram Join Us
aajinformation
How to check Bihar Panchayat Election Result Online? (Panchayat Chunav Selected Candidate list)

बिहार पंचायत चुनाव 2021 के Selected Candidate list का रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट http://sec.bihar.gov.in/ पर जाएं.

STEP-1 होम पेज पर मौजूद ऊपर दायें साइड “3 लाइन “पर क्लिक करें और वोटर कॉर्नर के अंतर्गत “Know your Result” पर क्लिक करेंगे.

मतदान PHASE का चयन करेंगे और जिला का चयन करें.

जिस पद का रिजल्ट्स देखना चाहते हैं उसका चयन करें.

STEP-2

आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें मतदान PHASE का चयन करेंगे जिला, प्रखंड, पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या का चयन करेंगे और Show पर क्लिक करेंगे.

आपके सामने उस वार्ड के सभी सदस्य की लिस्ट आ जाएगी किस सदस्य ने कितना मत प्राप्त किया है इसकी भी संख्या देख सकेंगे, साथ ही विजेता कैंडिडेट( Selected Candidate ) ने कितना वोट प्राप्त किया है जान पाएंगे.

इसे भी पढ़ें-

बिहार पंचायत चुनाव नॉमिनेशन फॉर्म

बिहार पंचायत चुनाव २०२१ डेट

Bihar Panchayat Chunav Achar Sanhita Rule

Mukhiya / Ward Member Selected Candidate List Check karen?

बिहार पंचायत चुनाव 2021 के Selected Candidate list का रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं.

STEP-1 होम पेज पर मौजूद ऊपर दायें साइड “3 लाइन “पर क्लिक करें और वोटर कॉर्नर के अंतर्गत “Know your Result” पर क्लिक करेंगे.

मतदान PHASE का चयन करेंगे और जिला का चयन करें.

ग्राम पंचायत के मुखिया / ग्राम पंचायत के सदस्य” का रिजल्ट्स देखना चाहते हैं उसका चयन करें.

(Panchayat Samiti/ Sarpanch/ Zila Parishad का रिजल्ट के लिए उस पद का चयन करें )

STEP-2

आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें मतदान PHASE का चयन करेंगे जिला, प्रखंड, पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या का चयन करेंगे और Show पर क्लिक करेंगे.

आपके सामने उस पंचायत/वार्ड के सभी सदस्य की लिस्ट आ जाएगी किस सदस्य ने कितना मत प्राप्त किया है इसकी भी संख्या देख सकेंगे, साथ ही विजेता कैंडिडेट( Selected Candidate ) ने कितना वोट प्राप्त किया है जान पाएंगे.

Bihar Panchayat Chunav Candidate name List

निम्न पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं:-

ग्राम पंचायत के सदस्य

 ग्राम कचहरी के पंच

 ग्राम पंचायत के मुखिया

 ग्राम कचहरी के सरपंच

पंचायत समिति के सदस्य

 जिला परिषद के सदस्य

How to know Panchayat Election 2021 Nominated Candidate list ?

बिहार पंचायत चुनाव 2021 के लिए Nominated Candidate list (नॉमिनेशन करने वाले) सदस्य की लिस्ट देखने  के लिए ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं.

STEP-1 होम पेज पर मौजूद ऊपर दायें साइड “3 लाइन “पर क्लिक करें और वोटर कॉर्नर के अंतर्गत “Know your Candidate” पर क्लिक करेंगे.

STEP-2 अब पद का चयन करेंगे एवं जिला और प्रखंड का चयन के show पर क्लिक करेंगे

STEP-3 अभ्यर्थी का विवरण देखने के लिए स्क्रीन पर मौजूद संख्या पर क्लिक करेंगे.

आपके सामने चुनाव लड़ने वाले सभी कैंडिडेट का पूरा विवरण आ जाएगा.

पूर्ण विवरण पर क्लिक करके कैंडिडेट के नॉमिनेशन फॉर्म को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकेंगे .

 How to know Candidate affidavit/ Nomination form ?

पंचायत चुनाव लड़ने वाले कैंडिडेट का नॉमिनेशन फॉर्म कैसे देखें ?

 उमीदवार का विवरण इस प्रकार चेक कर सकते हैं?

ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.

STEP-1 होम पेज पर मौजूद ऊपर दायें साइड “3 लाइन “पर क्लिक करें और वोटर कॉर्नर के अंतर्गत “Know your Result” पर क्लिक करेंगे.

मतदान PHASE का चयन करेंगे और जिला का चयन करें.

जिस पद का रिजल्ट्स देखना चाहते हैं उसका चयन करें.

STEP-2

आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें मतदान PHASE का चयन करेंगे जिला, प्रखंड, पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या का चयन करेंगे और Show पर क्लिक करेंगे.

आपके सामने उस वार्ड के सभी सदस्य की लिस्ट आ जाएगी किस सदस्य ने कितना मत प्राप्त किया है इसकी भी संख्या देख सकेंगे, साथ ही विजेता कैंडिडेट( Selected Candidate ) ने कितना वोट प्राप्त किया है जान पाएंगे.

Candidate का affidavit/ Nomination form “संपूर्ण विवरण” पर क्लिक करेंगे

आपके सामने कैंडिडेट का नाम, नामांकन की तिथि, प्रस्तावक का नाम, निर्वाचन क्षेत्र संख्या देख सकेंगे.

“ संपूर्ण विवरण”  पर क्लिक कर affidavit फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं.

उस अभ्यर्थी द्वारा भरा गया सारा विवरण आपके आजायेगा, affidavit/ Nomination form को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकेंगे.

FAQs-

Q- How to check Bihar Panchayat Election Result Online?

ANS– Official website के माध्यम से सिलेक्टेड उमीदवार की लिस्ट देख सकते हैं.

Q- Panchayat Chunav Selected Candidate ( विजेता उमीदवार ) की List कैसे देखें?

ANS- बिहार निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर विजिट कर देख सकते हैं.

Leave a Comment