Bihar TET 2022 Application form Date | BTET Exam Date 2022 in Hindi | Bihar Primary Teacher Eligibility Exam Form link 2022 | BTET 2022 Official website link BTET ka form kab bhara jayega 2022
Bihar TET 2022 Application form Date
बिहार में वर्तमान में में टीईटी आयोजन नहीं किया जाएगा.
आवश्यकता पड़ने पर TET के आयोजन करने पर विभाग द्वारा निर्णय लिया जाएगा.
बिहार शिक्षा विभाग ने BTET के आयोजन करने संबंधित एक अधिसूचना जारी किया है.
जिसके माध्यम से शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को सूचित किया है कि बिहार में वर्तमान में TET के आयोजन की आवश्यकता महसूस नहीं की जा रही है क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष सीटीईटी का आयोजन किया जाता है.
भविष्य में आवश्यकता होने पर टीयीटी का आयोजन करने पर निर्णय लिया जाएगा.
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए TET या CTET उत्तीर्ण होना चाहिए.
क्योंकि केंद्र सरकार प्रत्येक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करता है जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थी बिहार शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाते हैं और शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं.
शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी अरसे से बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन की मांग कर रहे हैं साथ ही माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करने की बात की गई है.
BTET Application form के लिए Registration की प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं की जाएगी.
बिहार शिक्षा विभाग द्वारा टीईटी के आयोजन करने पर निर्णय लिए जाने के बाद आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी.
इसलिए जो अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं वे सीटीईटी में भाग लें.
Bihar TET 2022 का आयोजन फिलहाल नहीं किया जाएगा, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में सम्मिलित होकर के अभ्यर्थी बिहार शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे-
BSEB द्वारा BTET 2022 के लिए Online apply की करके या फिलहाल शुरू नहीं की जाएगी बिहार शिक्षा विभाग द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
Bihar TET 2022 Application form Date
कार्यक्रम | तिथि |
परीक्षा का नाम | BTET 2022 |
आवेदन की प्रारम्भिक तिथि | Available later |
आवेदन की अंतिम तिथि | — |
Official Website | http://biharboardonline.bihar.gov.in/ |
BTET Exam Date 2022 in Hindi
कार्यक्रम | तिथि |
परीक्षा का नाम | Bihar TET 2022 |
परीक्षा की तिथि | — |
प्रवेश पत्र | —- |
Bihar TET का आयोजन वर्तमान में नहीं किया जायेगा.
बीटीईटी के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे.
ऑनलाइन आवेदन कब से भरे जायेंगे?
Bihar TET 2022 Application form last Date क्या होगी?
बीटीईटी 2022 का आयोजन कब किया जाएगा, इससे संबंधित जानकारी के लिए विभाग के अगले आदेश की प्रतीक्षा करें.
BTET Admit Card परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व जारी किया जायेगा.
बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र एग्जाम से 1 सत्ता पहले जारी किया जाएगा.
Bihar TET 2022 Application Notifiication
Also Read-
Post Matric Scholarship application Date
Bihar TET 2022 Application fee
Notification जारी होने के बाद शुल्क सम्बंधित जानकारी साझा की जाएगी.
How to apply for Bihar TET 2022 Application form ?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर विजिट करें.
स्टेप-1 होम पेज पर “BTET Form“ पर क्लिक कर पंजीकरण फॉर्म पर जाएँ.
रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर दिए गए विकल्पों को भरें.
एवं मोबाइल नंबर और इमेल आईडी और स्क्रीन पर दिए गए कोड का उत्तर देकर “OTP प्राप्त करें “ पर क्लिक करें.
एवं अपना विवरण भर कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
STEP-2 Login
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद लॉग इन करें.
एवं दिए गए विकल्प के अनुसार फॉर्म भर कर सबमिट करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें.
FAQ-
Q- BTET 2022 application form last Date.
Ans- वर्तमान में बिहार टीईटी का आयोजन नहीं किया जाएगा, TET Application form जारी होने के बाद तिथि अपडेट करेंगे.
Q- Bihar TET 2022 Exam date.
Ans- बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (BTET 2022) के आयोजन पर फिलहाल निर्णय नहीं लिया गया है जैसा कि शिक्षा विभाग ने 13 जून 2022 को एक पत्र के माध्यम से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को सूचित किया है.
अधिक जानकारी के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.