BPSC ASSISTANT ENGINEER BAHALI 2020

बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC ASSISTANT CIVIL ENGINEER (सहायक अभियंता ) के पदों पर भर्ती का एलान कर दिया है. BPSSC ASSISTANT ENGINEER अप्लाई सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

 BPSSC ASSISTANT ENGINEER बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने अपने नोटिफिकेशन के जरिए बिहार के रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट (Road Construction Department) में  ASSISTANT CIVIL  ENGINEER के पदों पर बहाली का NOTIFICATION जरी किया है.

BPSC ASSISTANT ENGINEER TOTAL VACANCY-

BPSSC ASSISTANT ENGINEER में  के 31 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च 2020 से शुरू होगी .

BPSC ASSISTANT CIVIL ENGINEER ELIGIBILITY-

बीपीएससी सिविल इंजीनियर पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होना जरूरी है .

BPSC ASSISTANT CIVIL ENGINEER  Notification/ APPLICATION DATE-

  • CANDIDATE  11मार्च 2020 से REGISTRATION कर पाएंगे.
  •  ऑनलाइन REGISTRATION करने की last Date – 25 मार्च 2020 .
  • आवेदन FEE जमा करने की last Date – 31 मार्च 2020
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की लास्ट DATE- 9 APRIL 2020
  •  SPEED पोस्ट / निबंषित डाक  द्वारा आवेदन प्राप्त की अंतिम तिथि – 14 APRIL 2020
जिस तिथि को रजिस्ट्रेशन किया गया है. उसके अगले डेट को 11:00 AM के बाद परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए आवेदक को लिंक मिलेगा.

BPSC ASSISTANT ENGINEER के लिए अप्लाई कैसे करेंगे .

  •  कैंडिडेट को अप्लाई करने के लिए OFFICIAL SITE www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाना होगा. आप सीधे OFFICIAL SITE से अप्लाई कर पाएंगे.
  • BPSC ASSISTANT CIVIL ENGINEER  सम्बंधित सभी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

 EDUCATION QUALIFICATION FOR  BPSC ASSISTANT CIVIL ENGINEER  –

शैक्षणिक योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान (A.I.C.T.E. Approved ) से CIVIL ENGINEERING में डिग्री होना ज़रूरी है .

AGE LIMIT FOR BIHAR AE CIVIL ENGINEER

 उम्र सीमा की गणना 1 JUNE 2019 को गणना की जाएगी.

  •  General पुरुष Candidate के लिए- मिनिमम 21 वर्ष अधिकतम 37 वर्ष.
  • BC/ EBC पुरुष वर्ग एवं सामान्य महिला के लिए- न्यूनतम उम्र 21 वर्ष अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित है .
  • .
  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के पुरुष और महिला वर्ग के लिए न्यूनतम उम्र 21वर्ष अधिकतम उम्र 42वर्ष रखी गई है.

SALARY FOR BPSC AE CIVIL ENGINEER-  

 वेतनमान-LEVEL-9  Grade Pay -5400

चयन प्रक्रिया SAHAYAK ABHIYANTA  

  1.   उम्मीदवार का नियुक्ति के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा . लिखित परीक्षा 6 PAPERS  की होगी. जिनमें से 4 PAPERS  अनिवार्य होंगे. और दो ऑप्शनल होंगे.
  2.  प्रथम 4 PAPERS सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी, सामान्य अध्ययन, सामान्य अभियंत्रण विज्ञान, OBJECTIVE TYPE  होंगे. बाकी 2 ऑप्शनल पेपर ऑब्जेक्टिव होंगे.
  3. सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी के पत्र केवल QUALIFYING   होंगे. जिस में से मिनिमम 30 मार्क्स लाना अनिवार्य होगा.

बाकी papers में उमीदवार को निम्न मार्क्स लाना अनिवार्य होगा.

सामान्य श्रेणी 40%

पिछड़ा वर्ग 36.5%

अत्यंत पिछड़ा वर्ग 34%

 एससी-एसटी महिला एवं  विकलांग उम्मीदवारों के लिए 32% लाना अनिवार्य होगा.

for more Blog

Leave a Comment