Bihar Haj Bhawan BPSC free Coaching Form 2023 | MMHAPU BPSC SSC Banking Coaching form 2023

Bihar Haj Bhawan BPSC free Coaching Form 2023 | MMHAPU BPSC SSC Banking Police, UGC NET,CTET Coaching form 2023 | Haj Bhawan Patna UPSC Coaching Admission form | BPSC PT free Coaching by Bihar Hajj Bhawan, Haj bhawan IAS Coaching, BPSC Free Coaching Bihar- 69th BPSC free Coaching Form 2023

Bihar Haj Bhawan 68th BPSC free Coaching Form 2023 Date-

69th BPSC free Coaching Form 2023 released कर दिया गया है.

MMHAPU & Bihar Haj Bhawan Patna ने BPSC, SSC, Banking, Police, UGC NET,CTET के लिए free Coaching के लिए Form जारी कर दिया है.

बिहार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत Minority coaching मंसूबा के तहत नोडल एजेच्न्सी मौलाना मजहरुल हक़ अरबी व फारसी यूनिवर्सिटी पटना के अंतर्गत हज भवन कोचिंग व गाइडेंस प्रोग्राम के तहत 69th BPSC PT Coaching के लिए Form भरने के लिए अधिसूचना जारी किया गया है.

अल्पसंख्यक वर्ग के योग्य उमीदवार मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विजिट कर BPSC/SSC अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की Preparation के लिए फॉर्म भर सकते हैं.

BPSC 69th Prelims Exam Coaching के लिए फॉर्म 20.07.2023 तक भरा जायेगा.

बिहार लोक सेवा आयोग की BPSC PT Exam की तैयारी के लिए नि:शुल्क आवासीय कोचिंग (free Coaching) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

बिहार सरकार की अल्पसंख्यक कोचिंग अंतर्गत हज भवन कोचिंग एवं मार्गदर्शन कोषांग द्वारा BPSC MAINS Exam की free Coaching (आवासीय) कार्यक्रम के लिए इच्छुक उमीदवार ऑनलाइन Apply कर सकते हैं।

BPSC MAINS free Coaching के लिए Online Apply किया जा सकता है.

इस कोचिंग कार्यक्रम में केवल BPSC, SSC, Banking, Police, UGC NET,CTET की नि:शुल्क कोचिंग के लिएअल्पसंख्यक वर्ग उमीदवार ही अप्लाइ कर सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा के आधार पर उमीदवारों का चयन किया जाएगा।

Bihar Haj Bhawan Patna Coaching से क्वालिफाइड अभ्यर्थी –

इससे पहले हज भवन पटना से 65th BPSC PRILEMS (PT) की तैयारी करने वाले 59 कैंडिडेट सफलता मिली है.

आपको बता दूं कि हज भवन पटना द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के अभ्यर्थी को 65th BPSC PRILEMS (PT) की free कोचिंग कराई जा रही थी. तैयारी करने वाले कैंडिडेट में से 59 स्टूडेंट्स को 65th BPSC PT RESULT में सफलता प्राप्त हुई है.

BPSC PRELIMS EXAM में 59 CANDIDATE हुए सफल –

जैसा कि BIHAR STATE HAJJ COMMITTEE के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर और कोचिंग डिपार्टमेंट कोऑर्डिनेटर इरशाद हुसैन का कहना है. कि 65th BPSC COMPETITIVE PT RESULT जारी हो गया है. जिसमें जानकारी के अनुसार हज भवन पटना कोचिंग डिपार्टमेंट, गाइडेंस से तैयारी करने वाले 59 स्टूडेंट्स को सफलता मिली है. इसकी संख्या में इजाफा हो सकता है.

क्रमांक सफल उमीदवार जिला विभाग
1 आसमा खातून पटना Bihar Administratice service
2मो0 आदिल बेलाल दरभंगा Dy.SP
3 फैसल राजा नालंदा Dy.SP
4 मो० शहनवाज़ अख्तर पटना Dy.SP
5 रज़िया सुल्ताना गोपालगंज Dy.SP
6 मो० वसीम अरवल CTO
7 शाहबाज हुसैन किशनगंज DAO
8 रुश्दा रहमान गया SECTION Officer
9 मो० शोएब जमा पटना Probation Officer
10 आमिल रजा अररिया Probation Officer
11 शफकत तौफीक जहानाबाद Probation Officer
12 मो० नाज़िश आली कैमूर Assistant Director
13 सरीना आजाद कटिहार RDO
14 ज़ाहिद अख्तर अंसारी सिवान LEO
15 मो० सबीहूल हसन सीतामढ़ी Revenue Officer
16 मो० सरफराज अहमद पटना Revenue Officer
17 मो० अतहर जमील मुजफ्फरपुर Revenue Officer
18 मो० आसिफ हुसैन पटना Revenue Officer
19नुरुल अरफीन औरंगाबाद Revenue Officer
20 ऐमन फातिमा पटना Revenue Officer
21 मो० रईस आलम वैशाली Revenue Officer
22 साबिहा सदफ़ सादिया सीतामढ़ी Revenue Officer
23 साकिब अलाउद्दीनपटना Revenue Officer
24 एजाज आलमसारण  Revenue Officer

25 शादाब आलमपटना Revenue Officer
26 मोहम्मद जमशेदबेगुसराए Revenue Officer
27 नजमुल हसनऔरंगाबाद Revenue Officer
28 मोहम्मद नोमानपटना Revenue Officer
29 समीना खातूनपूर्वी चंपारण Revenue Officer
30 सादी रौफ अररिया Revenue Officer
31 सरवर आलमगया Revenue Officer
32 शमा परवीनसिवान Revenue Officer
33 नाजनी अकरमजमुई Revenue Officer
34 मुदस्सीर सबा नजमीनवादा Supply Inspector
35 आसिफ आलमकिशनगंज Supply Inspector
36 परवेज आलमकटिहार Supply Inspector
37 हिमावती तबस्सुमपटना Supply Inspector
38 नूर जहां दरभंगा Supply Inspector
39 जहां आरामधुबनी Supply Inspector
40
एमडी सैफुल्लाह
दरभंगा Block SC & ST Officer
41 आफताब आलमगोपालगंज Block SC & ST Officer
42 अलाउद्दीन अंसारीसारण Block SC & ST Officer
43 मोहम्मद कैसर आलमपूर्णियाँ Block SC & ST Officer
44 सानिया सोनम एजाजमहाराष्ट्र Municipal Executive officer
45 मोहम्मद अताउल हक पश्चिमी चंपारण Block Panchayati Raj Officer
46 शमा बानोलातेहार झारखंड Block Panchayati Raj Officer
47 रुकिया मुजफ्फपुर Block Panchayati Raj Officer
48 फ़ौजिया गजल मुजफ्फपुरBlock Panchayati Raj Officer
49 सीमा खातूनगया Block Panchayati Raj Officer
50 मासूम खानम अररिया Block Panchayati Raj Officer
bpsc haj bhawan qualfied candidate

Bihar Haj Bhawan BPSC, SSC, Banking, Police, UGC NET,CTET free Coaching Preparation-

BIHAR MINORITY DEPARTMENT द्वारा मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय एवं बिहार हज भवन को नोडल एजेंसी बनाया गया है जहां अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है.

बीपीएससी, एसएससी, पुलिस आदि परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है.

MMHAPU & हज भवन पटना कोचिंग डिपार्टमेंट BPSC कंपीटेटिव एक्जाम की तैयारी का प्रबंधन किया जाता है,कोचिंग में STUDY MATERIAL, TEST SERIES, INTERNET, ONLINE STUDY और आवासीय कोचिंग की फ्री व्यवस्था मिलती है।

Bihar Haj Bhawan BPSC free Coaching application Form 2023

इवेंट्स तिथि
BPSC PT free Coaching Application प्रारंभ 11.07.2023
आवेदन की अंतिम तिथि 20.07.2023 तक
admit card downloading date23.07.2023 से 24.07.2023 तक
BPSC PT free Coaching Exam Date25.07.2023
BPSC PT free Coaching Result Date 28.07.2023
नामांकन प्रक्रिया की तिथि 30.07.2023 से 31.07.2023 तक
कक्षा संचालन की तिथि 02.08.2022
Official Website-https://mmhapu.ac.in/
https://www.biharstatehajcommittee.org/
BPSC MAINS free Coaching
  • Mains की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग, हॉस्टल, क्लासेस, टेस्ट सीरीज का लाभ अल्प्संखयक वर्ग के अभ्यर्थी उठा सकते हैं .  
  • BPSC की PREPARATION के लिए हज भवन पटना द्वारा कोचिंग का आगाज़ हो रहा है.

इस कोचिंग मंसूबा में BPSC PRELIMS के लिए अल्प्संखयक वर्ग नामांकन करा सकते हैं.

ऐसे कैंडिडेट जिन्होंने BPSC की तैयारी हज भवन पटना से की है, और जिन कैंडिडेट ने हज भवन से तैयारी नही की है BPSC COACHING के लिए आवेदन कर सकते हैं.

BPSC PT free Coaching Entrance Exam Notification 2023

Bihar Haj Bhawan BPSC free Coaching Form 2023 | MMHAPU BPSC SSC Banking Coaching form 2023
Bihar Haj Bhawan BPSC free Coaching Form 2023

BPSC MAINS FREE COACHING के लिए आवेदन कैसे करें –

BPSC की तैयारी के लिए इसमें आवासीय कोचिंग, का लाभ उठा सकते हैं. अप्लाई करने के लिए हज भवन की ऑफिशल वेबसाइट -https://www.biharstatehajcommittee.org/ पर विज़िट करें।

होम पेज के मेनू बार में “COACHING” पर क्लिक करें। अब फ्री कोचिंग संबंधित सूचनाएं आजायेंगी।

STEP-1 “Apply online application form for Minority Coaching” पर क्लिक करें।

अब आपके सामने फॉर्म कुल जाएगा जिसमें निम्नांकित वीवरण भरना होगा।

  • उमीदवार का नाम
  • माता, पिता का नाम
  • जन्म तिथि
  • मोबाईल, व्हाट्सप्प नंबर
  • ईमेल आइडी
  • आधार नंबर
  • वैवाहिक स्थिति
  • लिंग
  • कोटि

Address-

Education Qualifications Details

Photo

हिन्दी एवं अंग्रेजी हस्ताक्षर

परीक्षा का मध्यम आदि जानकारी अंकित कर “SUBMIT” करें।

Selection Process for Bihar Haj Bhawan BPSC free Coaching

Bihar Haj Bhawan BPSC free Coaching में प्रवेश परीक्षा एवं पूर्व की परीक्षा के आधार पर उमीदवारों का चयन किया जाएगा।

कुल 100 विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवासीय कोचिंग कार्यक्रम में प्रवेश मिलेगा। जिसमें से 25 सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित है।

पिछले सत्रों में फ्री कोचिंग योजना का लाभ ले चुके विद्यार्थियों पर नए विद्यार्थियों को नामांकन में प्राथमिकता मिलेगी।

नामांकन के लिए जरूरी प्रमाण पत्र-

10th प्रमाण पत्र जन्म तिथि के सत्यापन के लिए

स्नातक प्रमाण पत्र

आवेदक का पहचान पत्र (आधार कार्ड/ वोटर आइडी कार्ड/ पासपोर्ट आदि)

आरक्षित कोटि के लिए जाति प्रमाण पत्र

Haj Bhawan Free Coaching की विशेषताएं-

हज भवन द्वारा दी जाने वाली फ्री कोचिंग के तहत देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के योग्य शिक्षकों द्वारा परीक्षा की तैयारी कराई जाती है।

निश्चित समय सीमा के अंदर परीक्षा पाठ्यक्रम को पूरा कराया जाता है।

सामान्य अध्ययन पर नई परीक्षा नीति के अनुसार शिक्षण और जरूरी पाठ्य सामग्री फ्री में उपलब्ध कराई जाती है।

वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के अनुभव के आधार पर मार्गदर्शन दिया जाता है।

24 घंटे पुस्तकालय की सुविधा, देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों की पाठ्य सामग्री एवं पत्रिकाओं के साथ -साथ विशेषज्ञों द्वारा तैयार विष्यवार विशेष अध्ययन सामग्री की सुविधा।

इंटरनेट की सुविधा एवं ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा मिलती है।

ग्रुप चर्चा करने का अवसर प्रदान किया जाता है।

विष्यवार टेस्ट सीरीज का आयोजन एवं मूल्यांकन की सुविधा मिलती है।

फारसी और उर्दू ऑप्शनल सब्जेक्ट पर अनुभवी शिक्षकों द्वारा विशेष शिक्षण सुविधा एवं सामग्री दी सुविधा दी जाती है।

पूर्व के बैच में सफल उमीदवारों के साथ संवाद की सुविधा।

जबकि हज भवन मेस में मेनू के अनुरूप तीनों समय के भोजन एवं चाय के लिए उन्हें 3500/ रुपये प्रतिमाह जमा करना होगा।

महिला उमीदवारों के लिए महिला वार्डेन एवं महिला कर्मियों की निगरानी में आवास एवं अध्ययन की सुविधा दी मिलती है।

Bihar Haj Bhawan BPSC free Coaching में मिलने वाली सुविधा –

  • BPSC MAIN PREPARATION FREE COACHING योजना के तहत FREE HOSTEL के साथ
  • OPTIONAL SUBJECT
  • L.S.W,
  • History
  • Geography,
  • Sociology,
  • Anthropology,
  • URDU
  • PERSIAN
  • इसके अलावा
  • subject wise test series
  • magazine,
  • internet
  • online study,
  • Group discussion,
  • Study Material
  • female candidate के लिये female warden की सुविधा दी जाती है .

मेंस के सिलेबस के अनुसार जनरल स्टडीज के पूरे विषय की कोचिंग दी जाएगी. उर्दू और फारसी की मुफ्त कोचिंग के साथ साथ स्टडी मैटेरियल दिया जाएगा. अल्पसंख्यक वर्ग के इच्छुक स्टूडेंट इस योजना का लाभ उठाएं. जहां पर आपको स्टडी मैटेरियल. मैगजीन ,इंटरनेट, study material, general studies के पुरे topics पर कोचिंग दी जाएगी .

FOR MORE INFORMATION HAJ COMMITTEE SITE. https://www.biharstatehajcommittee.org/

MOR BLOG-

Haj Bhawan BPSC free Coaching Helpdesk-

Haj Bhawan द्वारा फ्री कोचिंग संबंधित अधिक जानकारी के लिए हज भवन संपर्क कर सकते हैं।

दूरभाष नंबर- 0612-2203315, मोबाईल नंबर- 9097171909, 7070810696

या आधिकारिक वेबसाईट – biharstatehajcommittee.org पर विज़िट करें।

SCHOLERSHIP FOR BPSC PT QUALIFIED –

BPSC PT क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट साथ ही साथ माइनॉरिटी डिपार्टमेंट की नई उड़ान योजना के तहत 50,000/- रूपये स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं. बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट स्कॉलरशिप लेने के लिए नई उड़ान की साईट पर जायें.

NAI UDAAN WEBSITE LINK HERE-

www.naiudaan-moma.gov.in/ से अप्लाई कर सकते हैं.

FAQs-

Haj Bhawan BPSC PT free Coaching कार्यक्रम की अवधि क्या है?

BPSC MAINS Exam के लिए लगभग तीन महीने की अवधि का यह नि:शुल्क आवासीय कोचिंग कार्यक्रम है।

Q.- कुल कितने विद्यार्थियों Haj Bhawan BPSC कोचिंग में एडमिशन लिया जाएगा?

कुल 100 विद्यार्थियों का दाखिला लिया जाएगा जिसमें से 25 सीटें छात्राओं के लिए है।

7 thoughts on “Bihar Haj Bhawan BPSC free Coaching Form 2023 | MMHAPU BPSC SSC Banking Coaching form 2023”

  1. सर बिहार S I का तैयारी इस बार फिर से haj bhawan patna की ओर से करवाई जा रही है ? जो अभी 2213सीटों के लिए आवेदन चल रहा है प्लीज सर इसमें मेरी मदद जरूर करे

    • Sir 66th mains k liye jo entrance hone wala hai usme patter kya hoga please btaye,,

  2. Sir kiya hame ye information mil sakta hai ki abpsc ke liye form kab kab tk aa jayega?

  3. Hi,
    66 Bpsc ke liye class kab se start hoga. Kya Process hai admission lene ke liye. Please btaiye.

Comments are closed.