Bihar Crossword Competition Registration 2023 | BSEB Crossword App Download

Bihar Crossword Competition Registration 2023 | BSEB Crossword app Download link

Bihar Crossword Competition 2023 Online form Date & link

बिहार क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2023 का आयोजन 2023 तक किया जाएगा.

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतियोगिता में 1 टीम में 2 विद्यार्थी का चयन किया गया है, चयनित विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

राज्य स्तर पर चयनित प्रथम 10 टीमें के 20 विद्यार्थी को पुरस्कार दिया जाएगा, इस प्रकार 10 टीमों के 20 विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी ₹5000 नगद एवं क्रॉसवर्ड का एक पुस्तक सेट किया जाएगा.

बिहार क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2023 के लिए online Registration दिनांक 2023 तक किया जा सकता है.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा BSEB Crossword Competition का आयोजन से 1तक किया जाएगा.

सरकारी विद्यालयों के कक्षा 6वीं से 8वीं एवं 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी इस क्रॉस वर्ड प्रतियोगिता में भाग ले पाएंगे। सरकारी/संबद्धता प्राप्त विद्यालयों के छात्र/ छात्राओं के मानसिक विकास के लिए बिहार बोर्ड द्वारा Crossword Competition का आयोजन किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-

BSEB Olympiad & Quiz Competition 2023

Bihar Crossword Competition 2023 Online Registration Date-

प्रतियोगिता का नामबिहार क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2023
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि
Follow us on TelegramTelegram link

BSEB Crossword Competition Date 2023

क्रमांकस्तरतिथि
1प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन अभ्यास सत्र 2023
2क्षेत्रीय स्तरीय ऑनलाइन सप्ताहिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता (चार तिथियों में)
3जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन अभ्यास सत्र
4जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन
4राज्य स्तरीय ऑफलाइन क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता
Crossword App Download App link
BSEB Crossword Competition 2023 Registration form link

BSEB Crossword Competition Programme 2021



BSEB Crossword Competition Registration 2022
BSEB Crossword Competition Practice Date

जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन अभ्यास सत्र 23 अगस्त एवं 24 अगस्त 2022 को किया जायेगा.

Bihar Crossword Practice एप्लीकेशन के माध्यम से या वेबसाइट www.b3c.biharboardonline.com के माध्यम से कर सकते हैं.

जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 25 अगस्त 2022 को किया जायेगा.

BSEB Crossword Competition का आयोजन 3 स्तर पर होगा।

 सर्वप्रथम जिला स्तर पर आयोजन होगा।

फिर प्रमंडलीय स्तर पर आयोजन होगा।

अंत में क्रॉस वर्ड प्रतियोगिता का आयोजन राज्य स्तर पर होगा।

How to apply for Bihar Crossword Competition 2023?

बिहार क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2023 में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होता.

जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी Google Play Store से BSEB Crossword App Download करें। या वेबसाईट- / पर विज़िट कर ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

दिनांक-2023 तक Registration कर सकते हैं।

Registration करने के बाद विद्यार्थियों को BSEB Crossword Competition में भाग लेने हेतु तैयार कराने के उद्देश्य से अभ्यास कराया जाएगा।

 BSEB Crossword Competition में शामिल होने वाले विद्यार्थी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन अभ्यास में भाग ले सकेंगे.

प्रतियोगिता के चरण

स्टेज-1 सबसे पहले प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्षेत्र स्तरीय अभ्यास सत्र का आयोजन होगा।

अभ्यास सत्र दिनांक 2023 तक किया जाएगा.

BSEB Crossword Competition में भाग कौन ले सकता है?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्धता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे Class- 6-8 & 9 -12 के विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग ले पाएंगे।

BSEB Crossword Competition में भाग लेने की प्रक्रिया/ समय-

प्रत्येक दिन 01:00 PM को BSEB Crossword App या

वेबसाईट के माध्यम से विद्यार्थियों को एक पहेली (Crossword Puzzle) दी जाएगी.

इस पहेली का हल कम से कम समय में एवं सही सही करने पर विद्यार्थी अधिकतम अंक प्राप्त कर सकेंगे एवं पुरस्कार जीतेंगे।

इसे भी पढ़ें-

KHELO INDIA Registration Process-

How to do Registration for BSEB Crossword Competition 2023?

BSEB Crossword Competition App Downloading Process-

BSEB Crossword App को Google Play Store से अपने मोबाईल पर इंस्टाल कर लें।

या वेबसाईट-www.b3c.biharboardonline.com/ पर क्रॉसवर्ड एप डाउनलोड कर सकते हैं,

या फिर इसी वेबसाईट के माध्यम से Registration कर सकते हैं।

STEP-1  BSEB Crossword  App को डाउनलोड करने के बाद  होम पेज पर निम्नांकित 3 ऑप्शन मिलेंगे।

  1. Information about Crossword – Crossword के संबंध में विस्तार से विभिन्न प्रकार की सूचना
  2. Existing User- पूर्व से पंजीकृत विद्यार्थी के लिए
  3. New User Register- विद्यार्थी द्वारा New Registration के लिए

New User Register पर क्लिक करने पर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें निम्नांकित विवरण भरना होगा।

Basic Information-

नाम

पिता का नाम

माता का नाम

जन्म तिथि

Address Details-

पता

जिला

प्रखण्ड/ शहर

School Details-

कक्षा

स्कूल का नाम

Contact Details-

मोबाईल नंबर अंकित कर Submit पर क्लिक करें।

BSEB Crossword Competition 2022-23 Prizes-

BSEB Crossword Competition में अच्छा रैंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्राइज़ भी दिया जाएगा।

इस प्रतियोगिता का आयोजन तीन स्तरों:- 1 क्षेत्रीय स्तर 2 जिला स्तर 3 राज्य स्तर पर किया जाएगा-

क्षेत्र स्तर पर सप्ताहिक पुरस्कार

प्रत्येक जिले में क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित साप्ताहिक ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम 10 विद्यार्थियों को प्रत्येक सप्ताह ए- एक बैग पैक क्रॉसवर्ड का एक पुस्तक सेट पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा.

जिला स्तर पर पुरस्कार

प्रत्येक जिले में ऑनलाइन प्रतियोगिता के आधार पर प्रथम 5 टीम (10 छात्र/ छात्रा) निर्धारित नगद राशि एवं क्रश वर्कर पुस्तक से लिया जाएगा-

प्रथम (2 विद्यार्थी-) 8000/ रुपए (प्रत्येक जिला के लिए)

द्वितीय (2 विद्यार्थी) 6000/ रुपए (प्रत्येक जिला के लिए)

तृतीय (2 विद्यार्थी) 4000/ रुपए (प्रत्येक जिला के लिए)

सांत्वना (2 विद्यार्थी) 2000/ रुपए (प्रत्येक जिला के लिए)

सांत्वना (2 विद्यार्थी) 2000/ रुपए (प्रत्येक जिला के लिए)


राज्य स्तर पर पुरस्कार
(बिहार क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2022)

राज्य स्तर पर चयनित प्रथम 10 टीमें (20 विद्यार्थी) को पुरस्कार दिया जाएगा.

इस प्रकार 10 टीमों के (20 विद्यार्थियों) को प्रति विद्यार्थी ₹5000 नगद एवं के पासवर्ड का एक पुस्तक से दिया जाएगा.

BSEB Crossword Competition Prize किसे दिया जाएगा ?

जिला स्तरीय अभ्यास सत्र में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया जाएगा।

क्षेत्र स्तरीय Competition में चयनित विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।

BSEB Crossword Competition का उद्देश्य-

बिहार बोर्ड क्रॉस वर्ड प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों के बौद्धिक क्षमता एवं भाषाई ज्ञान को विकसित करना। इस लिए कि खेल विद्यार्थी के मानसिक कौशल, भाषाई ज्ञान, सहभागिता एवं लीडर्शिप की क्षमता का विकास करता है।

BSEB Crossword Competition संबंधित हेलपडेस्क-

संपर्क नं० – 0612- 2230009

Mobile- 9472639917

Email- bsebcrossword2022@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

FAQs Regarding Crossword-

Q.- Crossword क्या है?

 A.- Crossword प्राथमिक रूप में “शब्द-अर्थ” जे अलावा कुछ भी नहीं है, जहां शब्द/ वाक्यांश अपने अर्थ का सुराग बताते हैं, जिन्हें Grid के खाली स्थान पर सही डालना होता है।

Q.- Crossword को कौन हल कर सकता है?

 A.- कोई भी जिन्हें अंग्रेजी भाषा का थोड़ा ज्ञान हो Crossword को सॉल्व  कर सकता है। तथ्य के रूप में, जो भी एक शब्द का अर्थ/ प्रयाय बताने में सक्षम है, क्रॉस वर्ड का प्रयास कर सकता है।

1 thought on “Bihar Crossword Competition Registration 2023 | BSEB Crossword App Download”

Leave a Comment