NATIONAL SCHOLARSHIP ONLINE APPLY 2022-23| Pre matric Post Matric Scholarship Form Date 2022 | NSP SCHOLARSHIP APPLICATION DATE 2022
Post Matric Scholarship Application last Date 2022 @https://scholarships.gov.in
Pre Matric, Post Matric Scholarship application form Date 2022
Central Sector scheme of Scholarship अन्य स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की तिथि 31 दिसंबर 2022 तक विस्तारित कर दी गई है.
प्री मैट्रिक पोस्ट, मैट्रिक स्कालरशिप अल्पसंख्यक कोटि के लिए आवेदन की तिथि समाप्त हो चुकी है.
Pre Matric & Post Matric Scholarship 2022-23 के लिए online apply करने की तिथि जारी कर दी गई है.
Pre Matric Scholarship 2022 के लिए online apply 15.11.2022 तक कर सकेंगे.
एवं Post Matric Scholarship के लिए online apply 30.11.2022 किया जा सकता है.
विद्यार्थी अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं.
इस आर्टिकल में NATIONAL SCHOLARSHIP 2022-23 के बारे में बात करेंगे- आपको बता दूँ कि NSP SCHOLARSHIP For Minority केंद्र सरकार द्वारा विद्यार्थियों को दी जाती है।
इसके अंतर्गत बहुत सारी योजनाएं हैं जैसे:- प्रे मैट्रिक स्कॉलरशिप, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, मेरीट कम मिंस स्कॉलरशिप, बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप आदि.
सभी अल्पसंख्यक विद्यार्थी नेशनल स्कॉलरशिप योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभाग ने एनएसपी पोर्टल पर नेशनल स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक ओपन कर दिया है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आप बता दूँ कि नेशनल स्कॉलरशिप योजना के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत किए जाते हैं। ऑफलाइन मोड से अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकते हैं।
National Pre Matric Scholarship, Post Matric Scholarship के लिए सभी Minority समुदाय जिसमें मुस्लिम, पारसी, सिख, क्रिस्चियन, जैन, बौद्ध कम्युनिटी के विद्यार्थी आवेदन कर सकते है.
नेशनल स्कॉलरशिप क्या है- NATIONAL SCHOLARSHIP क्या है?
NSP SCHOLARSHIP एक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना है जो कि विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है।
NSP SCHOLARSHIP के तहत बहुत सारी योजनाएं शामिल है – अल्पसंख्यक वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्गअनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति आदि के लिए अलग–अलग योजनाएं हैं।
NATIONAL SCHOLARSHIP ONLINE APPLY Date 2022-23
Pre Matric, Post Matric, Merit Cum Means Scholarship Form Date 2022
Events | Date |
Application Last Date For Pre Matric Scholarship | 15.11.202 |
Defective Verification & Institute Verification Last Date for Pre Matric | 30.11.202 |
Last Date For Post Matric & Merit cum Means Scholarship | 30.11.2022 |
Defective Verification | 15.12.2022 |
Institute Verification Last Date for Post Matric & Nmms | 15.12.2022 |
Begum Hazrat Mahal Scholarship last Date 2022 | 15.11.202 |
Join us on Telegram | Telegram Channel |
NSP SCHOLARSHIP Minority के तहत तीन प्रकार की योजनाएं हैं।
Pre Matric Scholarship
प्री मैट्रिक अर्थात एक Class-1 से लेकर 10वीं तक के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना।
Post Matric Scholarship
पोस्ट मैट्रिक कक्षा 11वीं से लेकर 12वीं एवं ग्रेजुएशन, P.HD स्तर तक दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना शामिल है।
नेशनल स्कॉलरशिप योजना के लिए साल में एक बार विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किया जाता है। विद्यार्थियों की शिक्षा, स्कूल फीस, हॉस्टल फीस आदि के लिए दी जाने वाली योजना है।
Merit Cum Means Scholarship for Professional and Technical Courses-
नेशनल स्कॉलरशिप योजना का प्रकार- Minority NATIONAL SCHOLARSHIP-
अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को दी जाने वाली नेशनल स्कॉलरशिप दो प्रकार की है।
1- Pre Matric Scholarship (प्री मैट्रिक)
प्री मैट्रिक योजना कक्षा-1 से लेकर 10वीं तक दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना है। जोकि माइनॉरिटी कम्युनिटी (मुस्लिम, सिख, क्रिश्चियन, जैन,पारसी, बौद्ध ) के विद्यार्थियों को दी जाती है।
इन विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष दी जाने वाली योजना है , प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में केवल 10 माह के लिए यह छात्रवृत्ति दी जाती है।
2- Post Matric Scholarship (पोस्ट मैट्रिक)
पोस्ट मैट्रिक योजना कक्षा 11वीं से लेकर 12वीं एवं स्नातक, P.HD स्तर के विद्यार्थियों को दी जाने वाली योजना है । स्कूल फीस, हॉस्टल फीस आदि के लिए दी जाने वाली सहायता राशि है। हॉस्टल में रहने वाले एवं डी स्कूलर दोनों प्रकार के छात्रों को दी जाती है।
Eligibility for NSP SCHOLARSHIP Minority
NSP SCHOLARSHIP योजना छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी का अल्पसंख्यक वर्ग अर्थात मुस्लिम, सिख, ईसाई ,बौद्ध, पारसी, जैन इन छह कम्युनिटी से होना अनिवार्य है।
विद्यार्थी का पिछले वार्षिक एग्जाम में न्यूनतम 50% प्राप्तांक होना चाहिए।
विद्यार्थी के अभिभावक/ पिता की वार्षिक आय ₹100000/ से अधिक नहीं होना चाहिए।
पोस्ट मैट्रिक योजना के लिए विद्यार्थियों के अभिभावक की वार्षिक आय 200000/ रुपये से कम हो।
जो विद्यार्थी इन शर्तों के अंतर्गत आते हैं NSP SCHOLARSHIP योजना का लाभ ले सकेंगे।
NSP National Scholarship के अंतर्गत अन्य 16 प्रकार के स्कालर्शिप –
NSP National Scholarship के अंतर्गत 16 प्रकार की योजनाएं हैं जिसके लिए योग्य विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने से पहले सभी शर्तों को अवश्य पढ़ें.
सारी स्कालर्शिप राष्ट्रीय स्तर की है, यह सारी स्कालर्शिप NSP Scholarship के पोर्टल पर उपलब्ध है। अभी 16 प्रकार की स्कालर्शिप डाली गई है। अन्य प्रकार की स्कालर्शिप भी अधिसूचना के बाद उपलब्ध होगी।
अपनी पसंद/ eligibility के अनुसार स्कालर्शिप के लिए आवेदन किया जा सकता है।
NATIONAL SCHOLARSHIP ONLINE APPLICATION Date 2022
NSP स्कालर्शिप योजना का नाम | आवेदन की अंतिम तिथि |
NSP Pre Matric Scholarship scheme for Minorities Last Date | 15.11.202 |
Post Matric Scholarship scheme for Minorities Last Date | 30.11.2022 |
Marit Cum Means Scholarship for Professional & Technical Programme Last Date | 30.11.2022 |
Begum Hazrat Mahal Scholarship | 15.11.202 |
Pre Matric Scholarship scheme for Disabilities | 31.12.2022 |
Scholarship for Top Class Education for student with Disabilities | 31.12.2022 |
Top Class Education Scheme for SC students | 31.12.2022 |
Financial Assistant for Edu. of the words of Beedi/cine/IOMC/LSDM Workers- Post Matric | 31.12.2022 |
Financial Assistant for Edu. of the words of Beedi/cine/IOMC/LSDM Workers- Pre Matric | 31.10.2022 |
National Means Cum Merit Scholarship | 15.11.202 |
Central Sector scheme of Scholarship for College & University Students. | 31.12.2022 |
PM Scholarship Scheme For Central Armed Police Force, Assam Rifles | 31.12.2022 |
PM Scholarship Scheme For RPF/RPSF | 31.12.2022 |
NEC Merit Scholarship scheme | |
National Fellowship and scholarship for Higher Education of ST Students | 31.12.2022 |
Financial Support for the students of NER for Higher Professional Courses (NEC Merit Scholarship | 31.12.2022 |
PM scholarship scheme for wards of state/ UTs police personal martyred | 31.12.2022 |
अधिक जानकारी के लिए NSP की ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें। | https://scholarships.gov.in/ |
यह सभी Scholarship अलग- अलग मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है। जैसे कि अलपसंख्यक मंत्रालय, दिव्यांगजन शसक्तीकरण मंत्रालय, सामाजिक न्याय मंत्रालय , श्रम & रोजगार मंत्रालय, स्कूल शिक्षा मंत्रालय, जनजाति मंत्रालय अन्य विभाग द्वारा NSP Portal के माध्यम अनलाइन आवेदन मांगे गये हैं।
NATIONAL SCHOLARSHIP / NSP योजना का उद्देश्य-
NATIONAL SCHOLARSHIP /छात्रवृत्ति योजना का मकसद अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों प्रोत्साहन करना ।
ताकि इन समुदाय के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्राप्त हो ।
विद्यार्थियों के माता-पिता के आर्थिक बोझ को कम करना।
ताकि विद्यार्थी आगे चलकर अच्छी शैक्षणिक योग्यता प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सके। इस योजना का मकसद अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों की आर्थिक सामाजिक हालात का उत्थान करना।
NSP SCHOLARSHIP (Pre Matric Scholarship/ Post Matric Scholarship योजना कैसे दी जाती है।
NATIONAL SCHOLARSHIP के लिए ONLINE APPLY कैसे करें?
NSP SCHOLARSHIP योजना के लिए मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय के विद्यार्थी अनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करें के लिए NSP की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।
नेशनल स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत कितने रुपए मिलते हैं?
NSP SCHOLARSHIP छात्रों को प्रवेश , ट्यूशन फीस, रखरखाव, हॉस्टल फीस आदि के लिए सहायता प्रदान करने के लिए दी जाती है।
Item | कक्षा | Scholarship |
Admission + Tuition Fee | कक्षा- 6वीं से लेकर 10वीं के विद्यार्थियों को | प्रवेश शुल्क के लिए ₹500 प्रति वर्ष, छात्रावास और डे स्कालर दोनों के लिए – |
Admission +Tuition Fee | कक्षा- 6वीं से लेकर 10वीं | ट्यूशन फीस के लिए 300/ रुपये |
रखरखाव के लिए | कक्षा- प्रथम से लेकर 5वीं | ₹100 प्रतिमाह डे स्कालर के लिए |
रखरखाव के लिए | कक्षा- 6वीं से लेकर 10वीं के विद्यार्थियों को | ₹600 प्रति माह हॉस्टल में रहने वाले के लिए – ₹100 प्रतिमाह डे स्कालर के लिए |
इसे भी पढ़ें-
NTSE SCHOLARSHIP APPLICATION
NATIONAL SCHOLARSHIP छात्रवृति के लिए जरूरी दस्तावेज़-
अल्पसंख्यक छात्रों को शिक्षा में सहायता प्रदान करने के लिए दिया जाता है।
कक्षा 1 से लेकर 10वीं तक राज्य सरकार/ यूनियन टेरिटरीज के सक्षम प्राधिकार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र ।
जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना।
पिछले वर्ष की परीक्षा में छात्र का मिनिमम प्रतिशत 50% प्राप्तांक होना।
हॉस्टल और डे स्कॉलर दोनों प्रकार के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाती है ।
एक परिवार के 2 से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी।
छात्रों का विद्यालय में नियमित उपस्थिति अनिवार्य है।
कोई विद्यार्थी स्कूल अनुशासन , नियम , शर्तों का उल्लंघन करता है तो ऐसे विद्यार्थी की छात्रवृत्ति कैंसिल की जा सकती है।
नेशनल स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाने वाले छात्र अन्य किसी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
स्कूल की ट्यूशन फीस, रखरखाव के लिए दी जाने वाली स्कॉलरशिप डायरेक्ट छात्रों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
विद्यार्थी केवल एससी/ एसटी /ओबीसी/ अल्पसंख्यक कैटेगरी में से एक ही प्रकार की छात्रवृत्ति का लाभ ले सकता है।
NSP SCHOLARSHIP छात्रवृत्ति का विवरण-
एक बार छात्रवृत्ति प्राप्त होने पर छात्रवृत्ति के लिए अगले शैक्षणिक वर्ष में फिर रिनूअल के लिए आवेदन किया जा सकता है, प्रत्येक वर्ष के लिए रिप्लाई करेंगे ।
NSP SCHOLARSHIP छात्रवृति के लिए अप्लाई कैसे करें?
Pre Matric Scholarship , Post Matric Scholarship के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए छात्रों को NSP की ऑफिशियल वेबसाइट www.scholarship.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
विद्यार्थी के आवेदन करें के बाद विद्यालय /स्कूल प्रधानाध्यापक द्वारा वेरीफाई किया जाएगा जिला।
फिर जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाएगी । उसके बाद छात्रों को नेशनल स्कॉलरशिप छात्रवृति मिल सकती है।
सभी छात्र ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अपने स्कूल प्रधानाध्यापक द्वारा ऑनलाइन अप्रूवल करा लें।
NSP SCHOLARSHIP के लिए बैंक खाता के संबंध में दिशा-निर्देश
NSP SCHOLARSHIP प्राप्त करने के लिए छात्रों को बैंक खाता, आधार का सही अंकित अनिवार्य है । आवेदन करते समय खाता, बैंक ब्रांच नाम, IFSC CODE सही तरीके से भरें।
बैंक खाता गलत होने की सूरत में छात्रवृत्ति की राशि रुक सकती हैं।
अप्लाई करने से पहले विद्यार्थी अपने बैंक खाता की केवाईसी अवश्य रूप से चेक कर ले। आपका बैंक अकाउंट चालू सक्रिय होना चाहिए, बंद खाता छात्रों के नाम पर होना चाहिए ।
या फिर माता पिता या कानूनी अभिभावक के साथ संयुक्त खाता होना चाहिए।
Post Matric Scholarship योजना के लिए एलिजिबिलिटी
NSP Post Matric Scholarship (पोस्ट मैट्रिक) योजना का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थी का पिछली वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। साथ ही अभिभावक / पिता की वार्षिक आय दो लाख से अधिक ना हो।
पोस्ट मैट्रिक योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि-
नेशनल स्कॉलरशिप के तहत दी जाने वाली राशि छात्रों का एडमिशन, ट्यूशन फीस, कोर्स फीस अन्य के लिए सहायता हेतु दी जाती है।
Item | कक्षा | NSP Scholarship |
Admission +Tuition Fee | कक्षा- XI & XII के विद्यार्थियों को | प्रवेश शुल्क के लिए ₹7000 प्रति वर्ष, छात्रावास और डे स्कालर दोनों के लिए – |
Admission +Tuition Fee | XI & XII | टेक्निकल , वोकेशनल नेशनल कॉर्से करने वाले विद्यार्थियों को एडमिशन, कोर्स फीस के रूप में 10000/ रुपये वार्षिक छात्रावास और डे स्कालर दोनों के लिए |
UG, PG | एडमिशन एवं ट्यूशन फीस UG, PG के लिए 3000/ रुपये वर्षिक छात्रावास और डे स्कालर दोनों के लिए | |
रखरखाव के लिए | XI, XII, Tech, Voc. | XI, XII, Tech, Voc. ₹380 प्रतिमाह Hosteller केलिए 230 रुपये प्रति माह डे स्कालर के लिए |
रखरखाव के लिए | अन्य UG, PG छात्रों के लिए | ₹570 प्रति माह हॉस्टल में रहने वाले के लिए – ₹300 प्रतिमाह डे स्कालर के लिए |
M.Phil, Ph.D | 1200 प्रति माह छात्रावास, 500 रुपये डे स्कालर के लिए। |
FAQs-
Q- Post Matric Scholarship application last Date.
Ans- पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए 30 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
Q- Pre Matric Scholarship application last Date.
Ans- प्री मैट्रिक स्कालरशिप के लिए 15 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
1 thought on “NATIONAL SCHOLARSHIP ONLINE APPLY 2022-23 | Pre matric Post Matric Scholarship Form Date 2022”
Comments are closed.