NTSE Bihar Application Form 2022 | NTSE Stage-I-II EXAM DATE 2022

NTSE Bihar Application Form 2022 | NTSE Stage-I-II EXAM DATE 2022 | NTSE Bihar SCHOLARSHIP FORM DATE 2022 | NTSE Stage-I-II EXAM Application 2021-22 | NTSE Stage 1 & Stage-2 form

Table of Contents

NTSE Bihar Application Form 2022 Released-

इस आर्टिकल में National Talent Search Examination Scholarship Online Apply संबंधित बात करेंगे।

NTSE बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ अन्य राज्य के फॉर्म संबंधित जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें-

NTSE SCHOLARSHIP योजना दो प्रकार के विद्यार्थियों के लिए है।

1-NTSE राष्ट्रीय आय सह मेधा शोध एक राष्ट्रीय योजना है, जिस के लिए कक्षा 10th पास विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

“NTSE EXAM PAPER” NCERT  द्वारा दो चरण में आयोजित किया जाता है। प्रथम चरण SCERT/ राज्य सरकार द्वारा आयोजित होता है, एवं द्वितीय चरण NCERT द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होता है।

National Talent Search Examination Stage-I & Stage-II Exam के लिए आवेदन संबंधित तिथि सभी राज्यों के लिए अलग हो सकती है।

About National Talent Search Examination (NTSE) 2022-

1-National Talent Search Examination-राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति के तहत मिलने वाली राशि-

 केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन पढ़ने में तेज /मेधावी विद्यार्थियों के लिए National Means –Cum Merit Scholarship Scheme योजना है। जिसके तहत देश के सभी राजकीय/ राज्य सरकार/ अनुदानित विद्यालय एवं मदरसा/ संस्कृत विद्यालय में नामांकित विद्यार्थियों के लिए है।

जिसके लिए पहले कक्षा 11th से 12th तक पढ़ाई के लिए 1250/ रुपये माह छात्रवृत्ति दी जाति थी।

Undergraduate & Post Graduate अभ्यर्थी को 2000/ रुपये माह राशि दी जाती है।

Ph.D अभ्यर्थियों को UGC Norms के अनुदार स्कालर्शिप प्रदान की जाती है।

2-NTSE राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा कक्षा 10th के विद्यार्थियों के लिए है।

इस योजना के तहत Class- 11th से बेसिक विज्ञान सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य पाठ्यक्रम के लिए P.HD स्तर तक की शिक्षा ।

एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम से इंजीनियरिंग, चिकित्सा, प्रबंधन और विधि में पोस्ट ग्रैजूइट तक की शिक्षा में सहायता हेतु  Scholarship प्रदान की जाती है।

NTSE Stage-II 2021-22 Exam Date-

NCERT के अधिसूचना के अनुसार NTSE Stage-1 का आयोजन 16 जनवरी 2022 को होगा।

NTSE Stage-II की तिथि बाद जारी होगी.

NTSE Stage-I 2021-22 Exam के लिए संभावित तारीख जारी कर दी गई है परीक्षा का आयोजन अब 16 जनवरी 2022 को होगा। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए NCERT की ऑफिसियल वेबसाईट- www.ncert.nic.in पर विज़िट करें।

NTSE की परीक्षा विभिन्न राज्यों में आयोजित की जाएगी नेशनल टैलेंट सर्च एगज़ामिनेशन दो स्टेज पआयोजित होता है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए NCERT की ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

NTSE Bihar Application Form 2022

EventsDATE
NTSE Stage-1 Session 2021-22 Exam Date16.01.2022
NTSE Stage-2 Session 2021-22 Exam Date
NTSE Stage-II

Bihar NTSE Application Form Date 2021-22

NCERT द्वारा ली जाने वाली Bihar NTSE Stage-1 Exam 2022 का आयोजन 16 जनवरी 2022 को होगा।

SCERT BIHAR ने NTSE Stage-1 Exam 2022 Application form के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है।

विद्यार्थी 12.11.2021 NTSE LEVEL-1 के लिए FORM भर सकेंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि 12.12.2021 है।

साथ ही विद्यालय द्वारा फॉर्म का सत्यापन 17.11.2021 to 14.12.2021 तक किया जाएगा।

बाकी अन्य राज्यों मे NTSE Stage-1 Exam 16 जनवरी 2022 को लिया जाएगा।

BIHAR NTSE Stage-1 Exam Form Schedule

इवेंट्स तिथि
ऑनलाइन पोर्टल पर विद्यालय का रजिस्ट्रेशन 08 .11.2021 to 22.11.2021
पंजीकृत विद्यालय का D.E.O/ DPO द्वारा सत्यापन 09.11.2021 to 24.11.2021
BIHAR NTSE Stage-1 2022 Application form प्रारंभ (विद्यार्थी द्वारा )12.11.2021 to 12.12.2021
NTSE APPLICATION LAST DATE (विद्यार्थी द्वारा ) 12.12.2021
स्कूल द्वारा ऑनलाइन अप्रूवल /सत्यापन 17.11.2021 to 14.12.2021
BIHAR NTSE Stage-1 2022 ADMIT CARD06.01.2022 to 16.01.2022
BIHAR NTSE Stage-1 Exam DATE 202216 जनवरी 2022
NTSE Stage-1 Exam 2022 Provisional ANSWER KEY UPLOAD21 जनवरी 2022
Objection on answer Key Last Date01.02.2022
BIHAR NTSE Stage-1 Exam Application form

NTSE Stage 1 RAJASTHAN form Date 2021

Events Date
विद्यालय द्वारा फॉर्म / बैंक चालान मुद्रण की अंतिम तिथि 02.11.2020
विलंभ शुल्क के साथ विद्यालय द्वारा फॉर्म / बैंक चालान मुद्रण की अंतिम तिथि09.11.2020
मुद्रण चालान द्वारा बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5.11.2020
विलंभ शुल्क के साथ बैंक चालान जमा करने की अंतिम तिथि 12.11.2020
विद्यालय द्वारा बोर्ड को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी एवं अन्य दस्तावेज़ भिजवाने की अंतिम तिथि 18.11.2020
NTSE RAJASTHAN 2021 form Date

Rajasthan NTSE Stage-1 Application Form संबंधित अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें-

NTSE Class 10th Eligibility-

राज्य सरकार, CBSE, ICSE, मदरसा बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, एवं दूरस्थ शिक्षा कक्षा 10वीं के विद्यार्थी इस परीक्षा में शमिल हो सकते हैं।

दुरस्त शिक्षा के अभ्यर्थी (जो पहले कभी किसी बोर्ड से 10वीं परीक्षा में सम्मिलित न हो) की आयु 18 साल से कम हो।

अन्य अभ्यर्थी के  लिए कोई आयु, आय सीमा नहीं है।

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना प्राप्त अभ्यर्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

NTSE STAGE-1 QUESTION BANK Click Here

NTSE MAT & SAT EXAM BOOKS IN हिन्दी

चयन प्रक्रिया (NTSE)

चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

NTSE लिखित परीक्षा दो स्तर पर की होगी।

NTSE PRELIMS ( प्रारम्भिक परीक्षा ) SCERT द्वारा आयोजित किया जाता है।

NTSE MAINS (मुख्य परीक्षा) का आयोजन NCERT द्वारा किया जाता है।

NTSE Exam Application Fee-

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति के लिए शुल्क इस प्रकार है।

सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और पिछड़ा वर्ग के लिए 150 रुपये है।

SC, ST एवं नि:शक्त अभ्यर्थी के लिए 75 रुपये शुल्क निर्धारित है।

NTSE Class 10th Exam Pattern-

विषयकुल प्रश्नपूर्णांकपरीक्षा अवधिनेत्रहीन अभ्यर्थी के लिए
MAT100100120 मिनट150 मिनट
SAT100100120 मिनट150 मिनट
ntse

सामान्य अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम प्राप्तांक 40% जरूरी है।

SC/ST एवं नि:शक्त अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम प्राप्तांक 32% जरूरी है।


UP NTSE Stage-1 Application Form Application Date 2020-21

इवेंट्स तिथि
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन /आवेदन तिथि 26.10.2020 to 10.11.2020
UP NTSE Stage-1 2021 Application form प्रारंभ 26.10.2020
आवेदन की अंतिम तिथि 10.11.2020
यूपी NTSE Stage-1 2021 ADMIT CARD
यूपी NTSE Stage-1 Exam DATE 202113 December 2020
NTSE Stage-1 Exam 2021 ANSWER KEY UPLOAD
Official website-http://entdata.in/
Notificationguideline
BIHAR NTSE Stage-1 Exam 2021 Application form

UP NTSE Stage-1 Application Form Process-

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट- http://entdata.in/ पर जाएं।

Step-1 Registration

Step-2 form filling

Step-3 Online Payment

UP NTSE Scholarship Form संबंधित सभी जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

UP NTSE Application Form FEE-

SC/ST अभ्यर्थी के लिए – 30/ रुपये

अन्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए – 50/ रुपये

Jammu & Kashmir NTSE Application Form Schedule 2020-21

Jammu & Kashmir NTSE Application Schedule Released हो गया है।

Events Date
Application ProcessOffline
Application before02.12.2020
Application Fee Payment last Date04.12.2020
J&K NTSE Stage-1 Exam DATE 2020-2127 December 2020
NTSE Stage-II 2020-21 EXAM DATE For Stage-I Passed Candidate-13 June 2021
Official website-https://jkbose.ac.in/default.aspx
Notification, Application Format Click Here
BIHAR NTSE Stage-1 Exam 2021 Application form

NTSE EXAM PATTERN-

NTSE 10th स्तर EXAM के लिए भी कोई SYLLABUS निर्धारित नहीं है। परीक्षा में प्रश्न राज्य सरकार के विद्यालयों में कक्षा IX एवं X में पढ़ाए जाने वाले विषयों पर आधारित हो सकते हैं।

NTSE EXAM PAPER, NTSE SCHOLARSHIP, NTSE SYLLABUS संबंधित सभी प्रकार की जानकारी NCERT की आधिकारिक वेबसाईट www.ncert.nic.in के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे। या फिर अपने राज्य के SCERT की वेबसाईट से  प्राप्त कर पाएंगे।

How to apply for NTSE Scholarship form 2022?

NTSE के लिए संबंधित राज्य द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार कर पाएंगे। जिसके लिए अपने राज्य के scert /आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

NTSE SCHOLARSHIP प्राप्त करने के लिए अब अभ्यर्थी अपने राज्य की अधिसूचना को देखें।

NTSE SCHOLARSHIP Application Form 2020-21 के लिए राज्य वार NTSE REGISTRATION FORM भी बहुत जल्द आने की उमीद की जा रही है। NTSE EXAM FORM अनलाइन, ऑफलाइन दोनों तरीके से भर सकेंगे।

NTSE SCHOLARSHIP EXAM के लिए 10वीं के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

NTSE Scholarship form Bihar 2022

NTSE SCHOLARSHIP FORM के लिए आवेदन करने के लिए SCERT Bihar की वेबसाइट https://scert.bihar.gov.in/ पर विजिट करें.

एवं Online application Portal for (NTSE) National Talent Search Examination 2022 ” पर क्लिक करें.

स्टेप-1 Registration-

सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें.

स्टेप-2 ऑनलाइन फॉर्म में दिए गए सभी विकल्पों को भरें.

स्टेप-3 अंत में शुल्क का भुगतान करें.

NTSE EXAM 2022 Application Important Date-

NTSE EXAM Paper 2022 के लिए अधिसूचना जारी हो गया है।

राष्ट्रिय प्रतिभा खोज प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन राज्य स्तर पर होता है.

एवं NTSE STAGE 2 मुख्य परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर होता है।

Stage-1 परीक्षा 16 जनवरी 2022 को आयोजित होगी.

NTSE Stage-2 Exam के लिए बाद में तिथि घोषित होगी.

जो अभ्यर्थी दोनों स्टेज की परीक्षा पास कर जाते हैं वे स्कालर्शिप के पात्र होंगे.

www.ncert.nic.in के माध्यम से अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं।

NTSE EXAM Date 2022-

सभी राज्यों की तिथि अलग हो सकती है। राज्य सरकार द्वारा तिथि घोषित होती है ।

StageAreaTentative Dates/ संभावित तिथि
NTSE Stage -1 Application Form Bihar12.11.2021 to 12.12.2021
NTSE Stage -1 Exam Bihar 16 जनवरी 2022
NTSE Stage -1 ExamMizoram, Nagaland, Meghalaya & Andman and Nicobar Islands
NTSE Stage -1 Examअन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में
NTSE Stage -2 Exam National levelExam in All States & Union Territories
Official Websitewww.ncert.nic.in/
NTSE Stage -I-II Exam

NTSE Exam संबंधित मुख्य बिन्दु-

स्कीम का नामNational Talent Search Examination (NTSE)  
हिन्दी में नामराष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति
आयोजन कर्ताNCERT
परीक्षा का प्रकारऑफलाइन
भाषाहिन्दी, अंग्रेजी, क्षेत्रीय भाषा
आवेदन का प्रकारऑफलाइन /अनलाइन
परीक्षा अवधि2 घंटे
Class- XI-XII 1250/ प्रति माह
UG & PG Programme2000/ प्रति माह
Ph.D UGC गाइड्लाइन के अनुसार
 official website-www.ncert.nic.in/
ntse SCHOLARSHIP

NTSE EXAM Eligibility Criteria-

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति हेतु अर्हता –

किसी मान्यता प्राप्त स्कूल / सरकारी / राजकीयकृत , राज्य सरकार/ भारत द्वारा संचालित विद्यालय/ मदरसा / संस्कृत विद्यालय ( जवाहर नवोदय, सैनिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय एवं सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय/ प्राइवेट विद्यालय को छोड़ कर) में कक्षा 10th में अध्ययनरत होना चाहिए।

 आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का कक्षा 10th में नामांकन किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय में होना चाहिए। तो ऐसे अभ्यर्थी राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति स्टेज-1 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

NTSE EXAM Kendra-

परीक्षा केंद्र सभी जिला मुख्यालय में बनाया जाता है। इससे संबंधित अधिक जानकारी अपने राज्य की वेबसाईट से हासिल कर सकते हैं।

NTSE EXAM Application Process-

जो भी अभ्यर्थी NTSE SCHOLARSHIP के लिए अप्लाइ करना चाहते हैं वे संबंधित राज्य की SCERT की वेबसाईट के माध्यम से NTSE Application Form Download कर सकते हैं। या फिर अपने विद्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

NTSE Application Form को सही तरीके से भरकर अपने विद्यालय के हेड-मास्टर द्वारा verify एवं हस्ताक्षर कराएं।

सभी आवश्यक दस्तावेज़ के साथ को फॉर्म को विद्यालय के प्रिंसिपल के पास जमा करें।

स्कूल के हेड-मास्टर फॉर्म को Liaison Officer (सम्पर्क अधिकारी) के पास जमा करेंगे।

अभ्यर्थी स्वयं भी विद्यालय द्वारा सत्यापन करने के बाद सम्पर्क अधिकारी के पास जाम कर सकते हैं।

कुछ राज्यों आवेदन प्रक्रिया अनलाइन उपलब्ध है इसके लिए संबंधित राज्य की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर चेक करें।

NTSE Scholarship हेतु चयन प्रक्रिया-

NTSE Qualifying Marks-

इस योजना लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में शामिल होना होता है, एवं न्यूनतम अंक प्राप्त करना भी जरूरी है।

SC/ST/ PH कोटि के अभ्यर्थियों के लिए 32% अंक प्राप्त करना जरूरी है।

General/ OBC/ EWS अभ्यर्थियों के लिए 40% अंक प्राप्त करना जरूरी है।

NTSE Exam Pattern-

NTSE के अनुसार Stage-1 एवं Stage-2 की परीक्षा वस्तुनिष्ठ (MCQ) आधारित होगी, दोनों परीक्षाएं 2 घंटे की होगी।

इसके दो पेपर MAT एवं SAT के होंगे।

पेपर -1 MAT (Mental Ability Test) में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों की तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता पहचान।

पेपर-2 SAT (Scholastic Aptitude Test) में भी 100 MCQ प्रश्न होंगे, विज्ञान के 40 प्रश्न, सामाजिक विज्ञान के 40 प्रश्न एवं गणित के 20 प्रश्न होंगे।  इस परीक्षा का मकसद परीक्षार्थियों की शैक्षणिक दक्षता की पहचान।

विषयकुल प्रश्नपूर्णांकअवधिनेत्रहीन के लिए  
MAT EXAM Pattern100 100120 मिनट  150 मिनट
SAT Exam Pattern100100120 मिनट  150 मिनट
NTSE

NTSE EXAM 2022 ADMIT CARD-

जो भी विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे उनके लिए  प्रवेश पत्र बहुत महत्त्वपूर्ण है।

NTSE ADMIT CARD Stage 1 डाउनलोड अपने राज्य की SCERT की वेबसाईट के माध्यम से कर पाएंगे। प्रवेश पत्र संबंधित सभी जानकारी SCERT एवं NCERT की आधिकारिक साइट के जरिए मिल जाएगी।

अभ्यर्थी अनलाइन प्रवेश पत्र प्राप्त करें या फिर अपने विद्यालय के प्रशनध्यापक द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

NTSE Stage-2 Admit Card “NCERT की ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे।

जो भी अभ्यर्थी स्टेज-1 की परीक्षा पास कर जाते हैं वे स्टेज-2 प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा हाल में जाने से पहले प्रवेश पत्र एवं एक वैध आइडी प्रूफ आवश्यक है।

NTSE EXAM CENTRES-

  • परीक्षा के समय आवश्यक दस्तावेज़-
  • प्रवेश पत्र
  • कोई एक पहचान पत्र
  • स्कूल आइडी कार्ड
इसे भी पढ़ें- 
             STET EXAM 2022 

NTSE EXAM Answer Key-

NTSE Stage-1 Exam 16 जनवरी 2022 को संभावित।

NTSE स्टेज 1 का Answer Key परीक्षा के एक सप्ताह बाद जारी कर दिया जाता है।

उत्तर कुंजी के माध्यम से अभ्यर्थी अपना स्कोर/ प्राप्तांक का अनुमान लगा सकते हैं।

NTSE Stage 2 (SAT) Answer Key भी परीक्षा के एक सप्ताह बाद जारी कर दिया जाता है। SAT Answer Key को अभ्यर्थी NCERT की वेबसाईट के माध्यम से Download कर देख सकते हैं।

NTSE CUT OFF कितना है?

 CUT OFF अर्थात न्यूनतम अंक  जिसे प्राप्त करना पास होने, मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने के लिए जरूरी होता है। NTSE CUT OFF परीक्षा के बाद जारी किया जाता है एवं परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थी को जानना जरूरी होता है। ताकि अगले चरण की तैयारी कर सके।

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है, विकलांक एवं आरक्षित कोटि के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 32प्रतिशत मार्क्स लाना मेधा सूची में स्थान के लिए जरूरी है।

NTSE 10th Class level Exam Syllabus-

NTSE EXAM के लिए कोई निर्धारित SYLLABUS (पाठ्यक्रम) नहीं है। इस परीक्षा के जरिए केवल प्रतिभावान विद्यार्थियों को खोजना है।

इस इम्तेहान में प्रश्न संबंधित राज्य के SCERT SYLLABUS के आधार पर हो सकता है। 

MAT Syllabus-

MAT मानसिक योग्यता परीक्षा के लिए तार्किक , विश्लेषणात्मक, संश्लेषणात्मक से संबंधित शाब्दिक, अशब्दिक प्रश्न आते हैं।

SAT SYLLABUS-

SAT शैक्षिक योग्यता परीक्षा के लिए SYLLABUS / प्रश्न विज्ञान( भौतिकी, रसायन, , जीव-विज्ञान से संबंधित )

एवं  सामाजिक विज्ञान अंतर्गत ( एतिहास, राजनीति विज्ञान, एवं भूगोल) एवं गणित विषय से आते हैं।

परीक्षा दो सिटिंग में होती है, प्रत्येक सिटिंग डेढ़ घंटे की होती है। यह पठ्यक्रम बिहार राज्य के लिए है अन्य राज्य के लिए थोड़ा भिन्न हो सकता है।

विषयपरीक्षा अवधि
MAT EXAM1st Sitting- 10:30 am to 12:00 pm
SAT EXAM2ND Sitting- 1:00 pm to 02:30 pm
NTSE

NTSE MODEL PAPER

Avaible soon –

NTSE Previous Year Question Paper-

State Wise NTSE State level Official website list-

NTSE SCHOLARSHIP हेतु आवेदन के लिए सभी राज्य के लिए अलग-अलग Website निर्धारित है। इससे संबंधित जानकारी NCERT official website या फिर अपने राज्य की SCERT की वेबसाईट के जरिए हासिल कर सकते हैं।

NTSE के लिए आवेदन हेतु कुछ Website का लिंक निम्नांकित है:

S.N.State/ UTsState Ntse Websites
1Arunachal Pradeshwww.arpedu.in
2Assamwww.madhyamik.assam.gov.in
3Manipurwww.manipur.gov.in
4Meghalayawww.megeducation.gov.in
5Mizoramwww.scert.mizoram.gov.in
6Naglandwww.scertnagaland.org/default.aspx
7Sikkimwww.sikkimhrdd.org
8Tripurawww.scerttripura.com
9Andman & Nicobar Islandswww.education.andman.gov.in
10`Biharwww.biharscert.in
11Jharkhandwww.jac.jharkhand.gov.in
12Odishawww.scertodisha.nic.in
13West Bengalwww.wbsed.gov.in
14Chandigarhwww.siechd.nic.in
15Delhiwww.edudel.nic.in
16Jammu & Kashmirwww.jkbose.ac.in
17HaryanaScertharyana.gov.in
18Himachal Pradeshwww.himachalservices.nic.in/scert
19Punjabwww.ssapunjab.org
20Rajasthan www.rajeduboard.nic.in
21Uttar Pradeshhttp://entdata.in/

www.examregulatoryauthorityup.in
22Uttrakhandwww.scertuk.gov.in
23Chhattisgarhwww.scert.cg.gov.in
24Dadra & Nagar Haveli   And Daman & Diuwww.dnh.nic.in/departments/education.aspx     www.daman.nic.in
25Goawww.education.goa.gov.in
26Gujaratwww.sebexam.org
27Madhya Pradesh www.ssa.mp.gov.in
28Maharashtrawww.nscepune.in
29Andhra Pradeshwww.bseap.org
30Karnatakawww.kseeb.kar.nic.in
31Keralawww.scert.kerala.gov.in
32Lakshadweepwww.schoolspedia.com/website/gov-sr-sec-school-kavaratti-lakshadweep
33Puducherrywww.schooledn.gov.in
34Tamil Naduwww.dge.tn.gov.in/ta/index.html
35Telanganawww.bse.telangana.gov.in
 Official Notification Regarding Region wise listNotification 
State Ntse website list

अधिक जानकारी के लिए NCERT की आधिकारिक वेबसाईट www.ncert.nic.in पर जाएं।

NTSE Exam हेतु आवश्यक दस्तावेज़-

पिछली कक्षा उत्तीर्णता प्रमाण पत्र

आरक्षित कोटि केलिए जाति प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र ( एक लाख पचास हजार से अधिक वार्षिक आमदनी न हो। )

विकलांग प्रमाण पत्र-

विकलांग अभ्यर्थी को नि:शक्तता प्रमाण पत्र सिविल सर्जन द्वारा सबमिट करना जरूरी है। एवं न्यूनतम 40% नि:शक्तता हो।

NTSE Stage-II Exam Centre Change form 2021-

साथ ही जो अभ्यर्थी अपना परीक्षा केंद्र बदलना चाहते हैं वे ntsexam.ncert@nic.in पर ईमेल कर सकते हैं।

FAQs-

Q- NTSE Bihar Application Form LAST DATE 2022

ANS- 12.12.2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

Leave a Comment