PATLIPUTRA UNIVERSITY UG ADMISSION Form 2023 Date | PPU Part 1 Admission online apply 2023

PATLIPUTRA UNIVERSITY UG ADMISSION Form 2023| PPU Part 1 Admission 2023 | PATLIPUTRA UNIVERSITY BA MA ADMISSION FORM DATE 2023-24

PATLIPUTRA UNIVERSITY BA, B.Sc, B.Com Admission 2023 Date

PATLIPUTRA UNIVERSITY UG Session 2023-27 में नामांकन के लिए आवेदन 22 May 2023 से लिए जाएंगे.

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी 4 वर्षीय स्नातक प्रोग्राम में एडमिशन 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई 27 जून 2023 तक कर सकेंगे

नए सत्र से 4 वर्षीय स्नातक में नामांकन लिया जाएगा.

इस वर्ष इंटर के अंकों के आधार पर नामांकन लिया जाएगा.

PATLIPUTRA UNIVERSITY B.A, B.com, B.Sc के लिए online apply 22.05.2023 से कर सकते हैं.

PATLIPUTRA UNIVERSITY Session 2023-27 में UG Part 1 Admission के लिए Admission के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

PPU ug Admission form 2023 last Date is 07.06.2023.

PATLIPUTRA UNIVERSITY से सम्बद्ध सभी कॉलेज में UG सेशन 2023 अंतर्गत आनर्स विज्ञान, कला, वाणिज्य संकाय में नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

विद्यार्थी 22 May 2023 से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो सकती है.

PPU में UG Regular Courses में admission के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू होगी, आवेदन करने की प्रक्रिया कब से कब तक चलेगी, PPU ADMISSION, PPU मेरिट, APPLICATION DATE आवेदन संबंधित सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें.

 कैंडिडेट PATLIPUTRA UNIVERSITY 2023 में Under Graduate में Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.

मेरिट कम च्वाइस के आधार पर नामांकम लिया जाएगा, PPU ADMISSION APPLICATION FEE 300 रुपये है जिसे अभ्यर्थी ऑनलाइन अदा कर सकते हैं।

PATLIPUTRA UNIVERSITY UG ADMISSION Form 2023 Date

Starting Date of application22 May 2023
Last date for Application07.06.2023
प्रथम मेरिट लिस्ट09.06.2023
1st Merit के आधार पर Admission की अंतिम तिथि17.06.2023
कॉलेज वैलिडेशन की अंतिम तिथि18.06.2023
2nd Merit list 19.06.2023
द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी25.06.2023
Admission की अंतिम तिथि26.06.2023
3rd Merit List-27.06.2023
मेरिट लिस्ट जारी02.07.2023
Admission की अंतिम तिथि03.07.2023
Commencement of Class04.07.2023
PPU ADMISSION form 2023

Bihar 4 years BA admission 2023 Notification pdf Details

Click here

bIHAR UNIVERSITY UG ADMISSION Form 2023 Date | bihar 4 year ba Admission online apply 2023
bIHAR UNIVERSITY UG ADMISSION Form 2023 Date | bihar 4 year ba Admission online apply 2023

PPU UG Vocational PART 1 Spot Admission 2023

ऑन स्पॉट नामांकन 
UG Vocational स्पॉट नामांकन आवेदन
कॉलेज में नामांकन की तिथि
महाविद्यालय द्वारा नामांकन Validate की तिथि
PPU ADMISSION 2023

PATLIPUTRA UNIVERSITY PPU ADMISSION 2023 PROCESS-

PPU Admission 2023 के लिए प्रवेश की तिथि जारी कर दी गई है एवं PATLIPUTRA UNIVERSITY UG COURSES में दाखिला 12th के प्राप्तांक और कॉलेज/ विषय के चॉइस के आधार पर होगा।

विद्यार्थियों के 12वीं के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी ।

योग्यता-

PATLIPUTRA UNIVERSITY से सम्बद्ध सभी कॉलेज में UG सेशन 2023 अंतर्गत आनर्स विज्ञान, कला, वाणिज्य संकाय में नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं

PPU Admission के लिए 1,10,658 सीटों में दाखिला ऑनलाइन अप्लाइ के बाद मेरिट लिस्ट तैयार होगी। 

अन्य कुछ प्रोग्राम के लिए आवेदन प्राप्त होने के बाद परीक्षा के लिए तिथि जारी की गई है।

ऑनलाइन आवेदन के समय अभ्यर्थी अपनी पसंद का कॉलेज का ऑप्शन देना होगा। एवं आवेदन भरते समय 300 शुल्क अदा करना होगा।

जिसे ऑनलाइन के माध्यम से pay कर पाएंगे। B.A, B.Sc के लिए 45 प्रतिशत अंक इन्टर में होना जरूरी है।

B.COM के लिए 12th में 50 प्रतिशत प्राप्तांकवाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

PATLIPUTRA UNIVERSITY सम्बद्ध कॉलेज लिस्ट-

प्रकारसंख्या
अंगीभूत25
अल्पसंख्यक2
सरकारी3
सम्बद्ध38
PPU ADMISSION form

PATLIPUTRA UNIVERSITY PPU ADMISSION SCHEDULE 2023 (Merit Based)

PATLIPUTRA UNIVERSITY में Admission 2023 केलिए online Application शेड्यूल इस प्रकार है:-

इवेंट्स तिथि  
नामांकन फॉर्म प्रारंभ 22 May 2023
नामांकन फॉर्म की अंतिम तिथि
PPU ADMISSION

PATLIPUTRA UNIVERSITY Admission संबंधित दिशा निर्देश-

PATLIPUTRA UNIVERSITY PPU में नामांकन हेतु ONLINE APPLY करने से  पहले निम्न बातों को जानना जरूरी है।

PPU में नामांकन हेतु अभ्यर्थी के 12th / intermediate में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

PPU मेरिट निर्माण में आवेदक के प्राप्तांक के साथ पास होने का वर्ष भी देखा जाएगा।

प्रत्येक वर्ष के गैप के लिए 2% अंक की कटोंती की जाएगी। अधिकतम 8% तक अंक काटे जा सकते हैं। 

आवेदक चयनित कॉलेज एवं संकाय के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी होगी। अंतिम चयनित विकल्प मन जाएगा।

आवेदक के चयनित होने पर ऑफिसियल वेबसाईट पर लॉगिन  करने के बाद चयनित विकल्प के सामने एक ऑफर लेटर दिखेगा।  आवेदक इस लेटर को डाउनलोड करेंगे एवं संबंधित कॉलेज में दाखिला के समय अन्य दस्तावेज़ के साथ प्रस्तुत करेंगे।

अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित तिथि के अंदर संबंधित कॉलेज में अपना नामांकन करा लें।

PPU ADMISSION LAST DATE के बाद किसी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं होगा।

अगर आवेदक का चयन पहली मेरिट लिस्ट में होता है तो नामांकन न लेने की स्थति में अगली सूची में मौका नहीं मिलेगा। केवल स्पॉट admission के तहत प्रवेश ले पाएंगे। 

PPU UG Admission 2023

PPU Under Graduate के अंतर्गत B.A, B.SC, B.COM आदि में एडमिशन में दाखिला मेरिट के आधार पर होगा।

PATLIPUTRA UNIVERSITY और उसके AFFILIATED COLLEGE में मेरिट के आधार पर होगा।

PPU BA Part 1 Admission NOTIFICATION 2023

PATLIPUTRA UNIVERSITY ने नामंकन संबंधित नोटिफिकेशन मई के अंतिम सप्ताह तक संभावित है.

HOW TO APPLY FOR PATLIPUTRA UNIVERSITY UG ADMISSION form ?

PATLIPUTRA UNIVERSITY में ADMISSION के लिए अप्लाई करने के लिए आपको आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट ppu.ac.in पर जाना होगा जिसका लिंक आपको नीचे मिलेगा.

http://www.ppup.ac.in/

 https://admission.ppuponline.in/

Home page पर Admission, Examination > पर क्लिक करें फिर UG Degree 1 Admission Form पर क्लिक करें।

अब आपके सामने PPU UG Admission संबंधित सारी सूचनाएं खुल जाएंगी।

UG Admission Application पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं। अवदन करने से पहले आप चाहें तो दिए गए दिशा  निर्देश को पढ़ सकते हैं।

bIHAR UNIVERSITY UG ADMISSION Form 2023 Date | bihar 4 year ba Admission online apply 2023
bIHAR UNIVERSITY UG ADMISSION Form 2023 Date

PPU APPLICATION PROCESS-

  • एप्लीकेशन फॉर्म PPU की वेबसाइट के माध्यम से सबमिट किए जाएंगे। .

STEP-1 PPU की साईट पर विजिट करें .

STEP -2 UG Admission Application पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।

STEP-.3 अब  इन्टर/12th का विवरण भरना है। बोर्ड/ संस्थान का नाम जहां इन्टर पास किया है > 12th passing Year> 12th Roll Number> 12th Roll दोबारा सबमिट करें।

फिर captcha और I agree पर टिक करे एवं Procced to Form क्लिक करें।

आगे बाकी फॉर्म  को भरेंगे।

अंत में शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करेंगे।

PPU Spot Admission form 2023

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं एवं Spot Admission में भाग ले सकते हैं.

जो विद्यार्थी पूर्व में Spot Admission के तहत नामांकन करा चुके हैं लेकिन उनका Validation महाविद्यालय के द्वारा नहीं हुआ है वे लॉग इन कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में विषयवार अंकों को अपडेट कर लें एवं प्रिंट आउट महाविद्यालय में जमा कर नामांकन को validate करा लें.

सेशन 2023 में Spot Admission में नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी अपने Login id & Password के माध्यम से माध्यम से Blank offer letter के साथ-साथ अपना Application form भी download करना होगा.

HOW TO PAY PPU APPLICATION FEE?

आवेदन शुल्क 300/ रुपये निर्धारित है।

  • PPU APPLICATION FEE- Payment Gateway/ PayTM/ Credit card/ Debit Card/ Net Banking आदि के माध्यम से Online Pay करें.
  •  CANDIDATE PATLIPUTRA UNIVERSITY OFFICIAL SITE को लगातार देखते रहें.
  •  सभी प्रकार की नोटिफिकेशन /जानकारी इस साईट के माध्यम से मिलेगी.

PATLIPUTRA UNIVERSITY  सम्बद्ध कॉलेज लिस्ट डिस्ट्रिक वाइज़-

PATLIPUTRA UNIVERSITY से सम्बद्ध कॉलेजों की संख्या 65 है।

PPU से सम्बद्ध College list देखने के लिए निए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Click Here

Duration of Course-

B.A  (Bachelor of arts)

Bachelor of arts 3 वर्षीय डिग्री प्रोग्राम है।

Qualification for Admission B.A-

Bachelor of Arts में admission लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय से 12th पास होना जरूरी है। आनर्स डिग्री में दाखिला केलिए इन्टर में न्यूनतम 45% प्राप्तांक होना जरूरी है।

Total Subjects In B.A (General)

Bachelor of arts के प्रत्येक वर्ष 3 ऑप्शनल पेपर, 1 भाषा composition, एवं एक पेपर सामान्य अध्ययन का होगा। कुल 12 पेपर होंगे।

कोर्सऑप्शनल विषयCompositionGeneral StudiesTotal
B.A ( Gen.) Part-13 पेपर्स (पेपर 1 तीन विषयों से)1 पेपर ( पेपर -1) 4 पेपर्स
B.A ( Gen.) Part-23 पेपर्स (पेपर 2  तीन विषयों से)1 पेपर ( पेपर 2 ) 4 पेपर्स
B.A ( Gen.) Part-33 पेपर्स (पेपर 3 तीन विषयों  से) 1 पेपर4 पेपर्स
 9 पेपर्स2 पेपर्स1 पेपर्स12 पेपर्स
PPU ADMISSION

प्रत्येक पेपर्स में 100 पूर्णांक का होगा। जिसमे से 25 अंक प्रेक्टिकल का शामिल है।

Total Subjects In B.A (Honours)

कोर्सऑप्शनल विषयCompositionGeneral StudiesTotal
B.A (Honours) Part-12 पेपर्स (पेपर 1 & पेपर 2)2  पेपर ( पेपर 2 ) 5 पेपर्स
B.A (Honours) Part-22  पेपर्स (पेपर iii & iv)2 पेपर ( पेपर 2 तीन विषयों से) 5  पेपर्स
B.A (Honours) Part-34  पेपर्स (पेपर v, vi,vii, viii) 1 पेपर5  पेपर्स
 8 पेपर्स4 पेपर्स1 पेपर्स15  पेपर्स
PPU

अधिक जानकारी के लिए PATLIPUTRA UNIVERSITY की वेबसाईट पर जाएं।

PATLIPUTRA UNIVERSITY BA ADMISSION 2023 Application Date

EventsDate
PATLIPUTRA UNIVERSITY ADMISSION 2023 Application Date22 May 2023
UGCET & PGCET(M.A, M.Sc, M.Com Entrance Test 2023)
PGCET Regular Courses (M.A, M.Sc, M.Com Entrance test Date 2023
PG Vocational Courses (MBA,MCA, M.Sc, Bio-Tech, LSW, P.A,Electronics, Environmental Studies, MLIS & M.Ed )
UG Vocational Courses (BCA, BBA,BBM, B.Sc. IT, B.Sc. Bio-Chem, B.Sc.Bio-Tech, BIMB, BEWM, BASPM, BIONFO, BTTM, BLIS, & PGDCR Entrance Teat
Online Application link https://admission.ppuponline.in/
Official Website-http://ppup.ac.in/
PATLIPUTRA UNIVERSITY admission Date