UP Rajkiya Inter College Pravakta Posting Online Apply 2023 | UP High School Lecturer Posting Online application 2022

UP Rajkiya Inter College Pravakta Vacancy Online Apply 2022 | UP High School Lecturer Posting Online application 2022 | UP Inter College Assistant Teacher Posting Form 2022 date

UP Rajkiya Inter College Pravakta Posting form Online Apply 2022

उत्तर प्रदेश राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पदोन्नति पाने वाले प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक प्रवक्ता के पदस्थापन (Posting) के लिए online apply की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक के अनुसार UP Rajkiya Inter College Lecturer Posting के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक किए जा सकेंगे.

16 फरवरी 2023 से 16 फरवरी 2023 पोर्टल खुल जाएगा जिसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे.

UPPSC UP High School Lecturer Posting के लिए Online application 28.02.2023 तक कर सकेंगे.

UP Rajkiya Inter College Recruitment Details 2022

उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पदोन्नति के बाद पोस्टिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं.

एवं प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता के पदस्थापन के लिए ऑनलाइन पोस्टिंग की जाएगी.

UP Rajkiya Inter College vacancy Details

1- 78 राजकीय इंटर कॉलेज के लिए

पद का नाम सृजित किये गए पद 7 pay के अनुसार वेतन
प्रवक्ता1272level-8 (Grade pay-4800 (P.B.-2)
47600-151100
सहायक अध्यापक 123level-7 (Grade pay-4600 (P.B.-2)
44900-142400
कुल 1395

UP Rajkiya Inter College Pravakta Posting Online Application Date
पदनामआवेदन प्रारम्भ होने की तिथि आवेदन की अंतिम तिथि
प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता, 16.02.202328.02.2023
Notification pdfClick here 

 आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा सकते हैं किसी अन्य माध्यम से आवेदन नहीं किये जा सकते हैं. उमीदवार द्वार इस ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया में प्रतिभाग न करने की स्थिति उसे अन्य अवसर नहीं दिया जायेगा.

How to apply for UP Rajkiya Inter College Pravakta Posting form 2023?

UPPSC UP High School Lecturer के पद पोस्टिंग हेतु ऑफिसियल वेबसाइट https://ehrms.upsdc.gov.in/ के माध्यम से अभ्यर्थियों को आवेदन करने का अवसर प्रदान किया गया है।

Step-1 होम पेज पर मौजूद पदस्थापन लिंक पर क्लिक करें.

जिसमें लॉग इन आईडी में हाई स्कूल की परीक्षा का अनुक्रमांक एवं जन्म तिथि अंकित करें.

एवं मोबाइल नंबर एवं इमेल आईडी अंकित कर Send Verification Code पर क्लिक करें जिसके बाद आवेदक के इमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन कोड एवं मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा.  

Step-2 Registration Code & OTP अंकित करने के बाद Proceed to Registration पर क्लिक करें,

इसके बाद स्क्रीन पर पासवर्ड change करने करने का विकल्प मिलेगा अपने अनुसार नया पासवर्ड बना लें.

Step-3 Registered User Sign in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कोड और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करेंगे एवं फॉर्म के शेष भाग को पूरा करेंगे.

 आवेदन में सभी विकल्पों को अंकित करने के बाद एक बार भली भांति चेक कर लें.

विद्यालयों के विकल्पों का चयन करने के बाद विकल्पों को लॉक करना जरुरी होगा.

आवेदन पूरा करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें.

 UPPSC GIC Inter College Lecturer Joining letter Appointment Order Download

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद नियुक्ति पत्र सम्बंधित सूचना ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर Posting Order पर क्लिक करने के बाद अपना Lecturer Appointment Order (Joining letter) Download कर सकते हैं.

Appointment Order प्राप्त होने के बाद संबधित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में नियुक्ति पत्र जारी होने की तिथि से 15 दिन में अन्दर नियुक्ति पत्र एवं अन्य जरुरी दस्तावेज सहित कार्यभार ग्रहण करने के लिए हाजिर होना होगा.

UP Rajkiya Inter College Pravakta Application helpdesk-

किसी प्रकार की सहयता के लिए मोबाइल नंबर 8317054632 पर Call कर सकते हैं.

(सुबह समय 10:00 बजे से 5:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा जिस पर ये अपनी समस्या के निराकरण हेतु संपर्क कर सकते है।