CTET Mock Test 2022 in Hindi link | CTET Mock Test Centre in Bihar

CTET Mock Test 2022 in Hindi link | CTET Mock Test Centre in Bihar | CTET Mock Test Centre List

CTET Mock Test 2022 in Hindi

CTET December 2022, January 2023 के लिए Mock Test link activate हो गया है. अभी-अभी आधिकारिक वेबसाइट करके ऑनलाइन प्रैक्टिस कर सकते हैं.

Central Teacher Eligibility Test 2021 (CTET) के लिए Mock Test सेंटर बनाए गए थे जहां अभ्यर्थी उपस्थित होकर के मॉक टेस्ट दे सकते थे, मगर सीटेट 2022 Mock test के लिए अभी अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है.

हालांकि अभ्यर्थी सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन Mock test दे सकते हैं.

CTET Mock Test के लिए देशभर में 356 प्रैक्टिस केंद्र बनाए गए थे सीटीईटी के अभ्यास के लिए बिहार में कुल 9 प्रैक्टिस केंद्र बनाए गए थे.

 सीटीईटी मॉक टेस्ट केंद्र निम्नांकित जिलों में बनाये गए थे.

  • बेगूसराय
  • भागलपुर
  • दरभंगा
  •  गया
  •  मुजफ्फरपुर
  •  नालंदा
  •  पटना

पूर्णिया जिला में प्रैक्टिस केंद्र बनाए गए हैं.

 इन जिलों में बनाए गए CTET Mock Test Practice Centre  पर अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा देने की प्रैक्टिस कर सकेंगे. क्योंकि सीटेट का आयोजन कंप्यूटर आधारित होगा इसलिए विभाग की तरफ से यह कदम उठाया गया है ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा देते समय किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

 क्योंकि बहुत से अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जिन्हें कंप्यूटर का ज्ञान बिल्कुल नहीं होता है या कंप्यूटर आधारित परीक्षा में अभी तक भाग नहीं लिया है Mock Test विशेषकर ऐसे उम्मीदवारों के लिए लाभदायक होगा.

CBSE ने सभी CTET Mock Test Practice Centre का पता नाम पता और मोबाइल नंबर जारी किया है.

CTET Mock Test 2022 in Hindi link

ExamCTET
Practice typeOnline on the official website
& On Mock Test Practice Centre
mock test

CTET Online Mock Test 2022 link

ऑनलाइन मॉक टेस्ट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें-

CTET Mock Test 2022

CTET Mock Test Practice Centre List of Bihar –

बिहार के केंद्र के नाम इस प्रकार हैं-

बिहार डीएवी पब्लिक स्कूल पोस्ट बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप बेगूसराय बिहार

डीएवी पब्लिक स्कूल, इंडस्ट्रियल स्टेट मीरा चक पोस्ट बरारी भागलपुर

जीसस & मैरी अकैडमी अपोजिट टेलीफोन एक्सचेंज, Allalpatti दरभंगा

 डीएवी पब्लिक स्कूल सर्किट हाउस एरिया कैंटनमेंट एरिया गया

डीएवी पब्लिक स्कूल बीएमपी-6 के समीप मालीघाट मुजफ्फरपुर

 आरपीएस स्कूल कचहरी रोड बिहार शरीफ नालंदा

 सेंट डोमिनिक साविओ हाई स्कूल शिक्षा केंद्र नसरीगंज दीघा पटना

विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा पूर्णिया

स्टेट मॉक टेस्ट क्यों जरूरी है तो सीटेट 2021 का आयोजन ऑनलाइन किया जाना है इसलिए मॉक टेस्ट की सुविधा दी गई है ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा का अभ्यास पहले कर ले प्रैक्टिस केंद्र पर अवैध से को दो तरह से मदद दी जाएगी पहला कर अभ्यर्थी को मॉक टेस्ट के बारे में जानकारी चाहे तो केंद्र से ले सकते हैं मैं अभी केंद्र पर जाकर मॉक टेस्ट का अभ्यास कर सकेंगे.

Also Read-

Bihar D.El.Ed Exam form

CTET 2021 Date Sheet 2022-

सीटीईटी 2022 का आयोजन दिसंबर / जनवरी 2022 में किया जायेगा.

इसलिए अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट देकर परीक्षा की तैयारी करना बेहतर होगा.

CTET mock test Practice Centre  (TPCs ) list

मॉक टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर की लिस्ट देखने के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

 होम पेज पर List of Practice Centre पर क्लिक करेंगे.

आपके सामने प्रैक्टिस सेंटर की लिस्ट आ जाएगी.

जिसमें अपने जिला के अनुसार प्रैक्टिस सेंटर को देख सकेंगे.

StateCTET Mock Test Practice Centre  
Uttar PradeshCTET Mock Test Practice Centre of Uttar Pradesh  
West BengalCTET Mock Test Practice Centre in Kolkata  
West BengalCTET Mock Test Practice Centre of in West Bengal  
  Andhra Pradesh  CTET Mock Test Practice Centre in Andhra Pradesh  
Arunachal Pradesh  CTET Mock Test Practice Centre in Arunachal Pradesh  
Chhattisgarh  CTET Mock Test Practice Centre in Chhattisgarh  
AssamCTET Mock Test Practice Centre in Assam
Daman & DiuCTET Mock Test Practice Centre in Daman & Diu  
Goa SouthCTET Mock Test Practice Centre in Goa South  
GujratCTET Mock Test Practice Centre in Gujrat
HaryanaCTET Mock Test Practice Centre in Haryana  
Himachal PradeshCTET Mock Test Practice Centre in Himachal Pradesh
Jammu & KashmirCTET Mock Test Practice Centre in Jammu & Kashmir  
JharkhandCTET Mock Test Practice Centre in Jharkhand  
KarnatakaCTET Mock Test Practice Centre in Karnataka
KeralaCTET Mock Test Practice Centre in Kerala  
Madhya PradeshCTET Mock Test Practice Centre in Madhya Pradesh
MaharashtraCTET Mock Test Practice Centre in Maharashtra  
ManipurCTET Mock Test Practice Centre in Manipur
MeghalayaCTET Mock Test Practice Centre in Meghalaya  
MizoramCTET Mock Test Practice Centre in Mizoram
OdishaCTET Mock Test Practice Centre in Odisha
PuducherryCTET Mock Test Practice Centre in Puducherry
PunjabCTET Mock Test Practice Centre in Punjab
RajasthanCTET Mock Test Practice Centre in Rajasthan
SikkimCTET Mock Test Practice Centre in Sikkim
SilvassaCTET Mock Test Practice Centre in Silvassa
TamilnaduCTET Mock Test Practice Centre in Tamilnadu
TelanganaCTET Mock Test Practice Centre in Telangana
TripuraCTET Mock Test Practice Centre in Tripura
UttarakhandCTET Mock Test Practice Centre in Uttarakhand
 CLICK HERE FOR ALL STATE LIST IN PDF
CTET Mock Test Centre list

CTET mock test Online Free ?

CTET mock test के लिए Online Practice करने के लिए CTET की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

होम पेज पर मौजूद लिंक “ MOCK TEST NEW” पर क्लिक करें.

अब आपके सामने मोक टेस्ट के लिए नया पेज खुलेगा.

पेज पर दिए गए निर्देश पढ़ लें एवं जिस भाषा में मोक टेस्ट का अभ्यास करना चाहते हैं उसका चयन करें एवं BOX पर टिक कर I am ready to begin पर क्लिक करें. ऊपर दिए गए Language II English या Language II Hindi का चयन करें.

CTET ONLINE PRACTICE LINK

CTET ONLINE PRACTICE करने के लिए क्लिक करें.