Bihar Inter 1st Merit list 2024 link 11th Merit list date

BSEB Inter 1st Merit list 2024 date | BSEB 11th 1st cut off list 2024

BIHAR INTER 1st Merit list 2024 Released-

Bihar Inter 1st Merit list 2024 आज 07.06.2024 को released कर दी गई है.

मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थी नामांकन संबंधित कॉलेज में ले सकेंगे.

नामांकन कराने से पूर्व ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से Intimation letter डाउनलोड करना होगा.

OFSS BIHAR Inter Admission Slide up date 2024
इंटर नामांकन के लिए Slide up कैसे करेंगे?

नामांकन के पश्चात बेहतर विकल्प (slide Up) के लिए इच्छुक विद्यार्थी सबसे पहले प्रथम चयन सूची के आधार पर आवंटित विद्यालय में नामांकन कराएंगे.

ओएफएसएस की वेबसाइट https://www.ofssbihar.org/ पर लॉगिन करेंगे.

एवं Slide up ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तथा वेबसाइट पर Slide up हेतु सहमति देंगे.

यहां ना कोई विद्यालय बदल पाएंगे ना कोई नया संस्थान जोड़ सकते हैं.

Slide up करने का विकल्प उन्हीं को मिलेगा जो प्रथम सूची में आवंटित विद्यालय में नामांकन करा लेंगे.

11th मे 2nd & 3rd Merit list के आधार पर संबंधित कॉलेज में नामांकन ले पाएंगे।

अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल देखें-

Bihar Board ने Intermediate Admission Merit list के आधार पर नामांकन लेगा .

2nd & 3rd Merit list के आधार पर नामाकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद Spot Admission का अवसर दिया जाएगा.

Bihar Board Inter 2024 Admission Process

OFSS BIHAR के माध्यम से ONLINE Application के बाद अभ्यर्थी द्वारा दिए गए विकल्प एवं मेरिट के आधार पर कॉलेज वार एवं कोटिवार Merit list जारी कर दी गई है.

जिसके आधार पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

उमीदवार को कब किस कॉलेज/संस्थान में नामांकन के लिए जाना है इसकी सूचना मोबाईल तथा E-Mail के माध्यम से दी जाएगी।

अगर इसके बाद भी सीट खाली रह जाती है तो समिति द्वारा दूसरी Merit list जारी की जाएगी।

जरूरत पड़ने पर तीसरी Combined Merit list भी जारी की जाएगी।

OFSS BIHAR Inter Intimation Letter download

OFSS BIHAR की वेबसाईट पर चयन सूची उपलब्ध रहेगी एवं आवेदक सिलेक्शन से संबंधित INTER Intimation Letter भी डाउनलोड कर पाएंगे।

आवेदक को मोबाईल / E-mail के माध्यम से सूचना मिलने के बाद ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट कर Intimation Letter डाउनलोड कर प्रिन्ट आउट निकाल लें।

एवं चुने कॉलेज / महाविद्यालय में अपना नामांकन सुनिश्चित कर लें।

बिहार इन्टर चयन सूची आने के बाद दाखिला कैसे कराएँ।

आवेदक का नाम दिए विकल्प के अनुसार विद्यालय/ महाविद्यालय में आ जाता है तो वह संबंधित कॉलेज में नामांकन ले सकता है।

Intimation Letter में दिए गए उल्लेख के आधार पर निर्धारित डेट, समय में नामांकन के लिए संबंधित कॉलेज पहुँचें। ।

जांच के लिए अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों/ अभिलेखों को साथ में ले जाएं। संबंधित कॉलेज में निर्धारित नामांकन शुल्क नगद या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम याद करना होगा।

पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो एवं अन्य प्रमाण पत्र जमा करने होंगे।

अधिक जानकारी संबंधित कॉलेज से ली जा सकती है।

दाखिला के लिए जांच सूची-

मूल प्रमाण पत्र

नामांकन शुल्क

पासपोर्ट साइज़ फोटो –

TC

Migration Certificate अन्य बोर्ड के लिए ।

चरित्र प्रमाण पत्र-

Bihar Inter Merit list 2024 Date

EventDate
Ofss Bihar INTER 1st Merit list 2024 releasedon 07.06.2024
Session2024-26
1st Selection list date07 June 2024
1st Selection list के आधार पर नामांकन की अंतिम तिथि
2nd Merit list के आधार पर नामांकन की अंतिम तिथि
College द्वारा ofss portal पर अपडेट की तिथि
नामांकन के बाद Slide up की तिथि
जिनका चयन द्वितीय सूची में नहीं होता है उनके लिए नया विकल्प भरने की तिथि
Ofss Bihar आधिकारिक वेबसाईटClick Here
OFSS BIHAR INTER 11th ADMISSION 2024

Bihar Inter 1st Merit list link 2024

1st Cut off 2024

IHAR Board Inter Admission District wise College list –

Inter Admission के लिए District wise College list देख सकते हैं अभ्यर्थी इन्टर के लिए आवेदन करने से पहले कॉलेज लिस्ट को अवश्य देख लें। एवं अपनी रुचि के अनुसार आवेदन के समय कॉलेज का विकल्प चुनें।

BSEB INTER District wise College list देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

REQUIRED DOCUMENTS For OFSS BIHAR INTER ADMISSION-

10th अंकपत्र /प्रमाण पत्र

TC / माइग्रेशन सर्टिफिकेट for other Board.            

CASTE (कैटेगरी सर्टिफिकेट)

 पासपोर्ट साइज फोटो .

आधार कार्ड की फोटो कॉपी.