Bihar Panchayat Sachiv Apply online 2022 | Panchayat Sachiv Vacancy Application Date

Panchayat Sachiv Vacancy in Bihar 2022 | Auditor Recruitment online apply | Bihar Panchayat Sachiv Apply online 2022 | Panchayat Sachiv Vacancy Application Date

Bihar Panchayat Sachiv Apply online 2022

Bihar Panchayat Sachiv Vacancy के लिए जल्द online Apply की प्रक्रिया शुरू होगी.

Bihar Panchayat Sachiv Notification का इन्तेजार है.

योग्य अभ्यर्थी पंचायत सचिव बिहार के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बिहार के पंचायती राज विभाग के अंतर्गत 3161 Panchayat Sachiv नियुक्त किए जाएंगे। साथ ही 371 अंकेक्षकों की भर्ती भी बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी।

विभाग द्वारा Sachiv की बहाली के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

अभी पंचायत सचिव के अधिकतर पद रिक्त हैं।

बिहार के 8387 पंचायतों में लगभग 2500 पंचायत सचिव कार्यरत हैं। भारी संख्या में पंचायत सचिव की आवश्यकता को देखते हुए विभाग ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग को 3161 Panchayat Sachiv Vacancy की अधियाचना भेजा है।

साथ ही विभाग ने अंकेक्षण संवर्ग में 589 पद सृजित किए हैं जिसमें से 371 अंकेक्षकों की बहाली करने का फैसला किया है। जिसकी बहाली बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी।

एवं कैबिनेट में मंजूरी के बाद बहाली संबंधित योग्यता, आदि तय किए जाएंगे। एवं बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Bihar Panchayat Sachiv की भर्ती बिहार के सभी पंचायतों में की जाएगी।

बिहार के पंचायतों में खाली पड़े सीटों पर Panchayat Sachiv की भर्ती की जाएगी। बहुत जल्द इन पदों पर भर्ती बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी।

बिहार के पंचयतों में सचिवों की कमी के कारण विभाग के कामों का लेखा जीखा सुरक्षित रखने में परेशानी हो रही है। इसी को देखते हुए विभाग द्वारा सचिवों की भर्ती का फैसला किया गया है।

बिहार में 8387 ग्राम पंचायतें हैं जिसमें अभी करीब 2500 पंचायत Sachiv कार्यरत हैं। एवं 3161 पंचायत सचिव  के पदों पर भर्ती की जाएगी।

एवं 371 अंकेक्षकों की नियुक्ति भी की जाएगी।

Bihar Panchayat Sachiv Apply online 2022

पदPanchayat Sachiv & Auditor Vacancy 2022  
विभागपंचायती राज विभाग
राज्यबिहार
पदों की संख्या3161
Notificationविभाग द्वारा अधिसूचना की प्रतीक्षा करें
Applicationonline
Panchayat Sachiv Vacancy in Bihar

How to apply for Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2022 ?

Panchayat Sachiv Vacancy के लिए अप्लाइ बिहार लोक सेवा आयोग की प्रक्रिया आदि जानकारी, बहाली के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद हासिल कर पाएंगे। पंचयाती राज विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है इसके बाद केबिनेट की मंजूरी मिलेगी।

इस लिए विभागीय अधिसूचना का इंतज़ार करें।

FAQs-

Q- Bihar Panchayat Sachiv Vacancy के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

A-केबिनेट में स्वीकृति के बाद पंचायत लिपिकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी।

Q-Panchayat Lipik की संख्या कितनी है?

A-बिहार के पंचायती राज विभाग में 3161 लिपिकों की भर्ती की जाएगी।

Q-पंचायत लिपिक के लिए योग्यता क्या है?

A-केबिनेट में मंजूरी के बाद योग्यता, आयु संबंधित जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

Q- अंकेक्षकों की नियुक्ति कहाँ होगी?

A-बिहार के पंचायत के कार्यालयों में नियुक्त किए जाएंगे।

 Q- Bihar Panchayat Sachiv Vacancy के लिए कैसे online apply करेंगे?

A-पंचायत सचिव के लिए आवेदन प्रक्रिया संबंधित जानकारी के लिए अधिसूनचना की प्रतीक्षा करें।

Q- पंचायत सचिव की Salary कितनी होगी?

  1. पंचायत सचिव के वेतन संबंधित जानकारी अधिसूचना का इंतज़ार करें।

Leave a Comment