Bihar Panchayat Sachiv Apply online 2023 | Panchayat Sachiv Vacancy Application Date 2023

Panchayat Sachiv Vacancy in Bihar 2023 | Auditor Recruitment online apply | Bihar Panchayat Sachiv Apply online 2023 | Panchayat Sachiv Vacancy Application Date

Bihar Panchayat Sachiv Apply online 2023

Bihar Panchayat Sachiv Vacancy के लिए online Apply की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Bihar Panchayat Sachiv Notification 2023 जारी कर दिया गया है.

योग्य अभ्यर्थी BSSC Panchayat Sachiv के 3532 पदों पर भर्ती के लिए Online apply दिनांक 27.09.2023 से कर सकते हैं.

बिहार के पंचायती राज विभाग के अंतर्गत 3532 Panchayat Sachiv नियुक्त किए जाएंगे। साथ ही 371 अंकेक्षकों की भर्ती भी बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी।

अभी पंचायत सचिव के अधिकतर पद रिक्त हैं।

बिहार के 8387 पंचायतों में लगभग 2500 पंचायत सचिव कार्यरत हैं। भारी संख्या में पंचायत सचिव की आवश्यकता को देखते हुए विभाग ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग को 3532 Panchayat Sachiv Vacancy Notification 2023 जारी कर दिया है।

Bihar Panchayat Sachiv की भर्ती बिहार के सभी पंचायतों में की जाएगी।

बिहार के पंचायतों में खाली पड़े सीटों पर Panchayat Sachiv की भर्ती की जाएगी।

बिहार के पंचयतों में सचिवों की कमी के कारण विभाग के कामों का लेखा जीखा सुरक्षित रखने में परेशानी हो रही है। इसी को देखते हुए विभाग द्वारा सचिवों की भर्ती का फैसला किया गया है।

बिहार में 8387 ग्राम पंचायतें हैं जिसमें अभी करीब 2500 पंचायत Sachiv कार्यरत हैं एवं 3532 पंचायत सचिव  के पदों पर भर्ती की जाएगी।

Bihar Panchayat Sachiv Apply online 2023

पदPanchayat Sachiv & Auditor Vacancy 2023
विभागपंचायती राज विभाग
राज्यबिहार
पदों की संख्या3532
Notificationreleased
Starting date of Application27.09.2023
Last date of Application 11.11.2023
Panchayat Sachiv Recruitment 2023Notification pdf
Panchayat Sachiv Vacancy in Bihar

How to apply for Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2023?

Panchayat Sachiv Vacancy के लिए अप्लाइ अधिकारिक वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in/ या https://www.onlinebssc.com/ पर विजिट करें.

विज्ञापन के ऊपर क्लिक करें एवं Link for apply पर क्लिक करें.

सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें.

फिर प्राप्त यूजर आईडी, पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें.

एवं समस्त विवरण को भरकर सबमिट करें.

अंत में शुल्क का भुगतान करें.

BSSC Panchayat Sachiv Application fee

सामान्य /पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी –540/ रुपए
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग बिहार के स्थाई निवासी के लिए135/ रुपए
बिहार के बाहर के कैंडिडेट किसी का वर्ग – 540/ रुपए

Panchayat Sachiv Salary

वेतमान – लेवल -3

BSSC Panchayat Sachiv Exam Pattern & Syllabus

प्रारंभिक परीक्षा में एक पेपर सामान्य ज्ञान का होगा जिसमें निम्नलिखित विषय होंगे-

विषय
क- सामान्य अध्ययन
ख-सामान्य विज्ञान एवं गणित
मानसिक क्षमता जांच

सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक निर्धारित हैं एवं गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी.

परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट निर्धारित है.

प्रारंभिक परीक्षा में भाषा का माध्यम हिंदी/ अंग्रेजी होगा अगर हिंदी और अंग्रेजी के प्रश्न पत्रों में कोई भिन्नता हो तो अंग्रेजी के प्रश्न ही मान्य होंगे.

प्रारंभिक परीक्षा पुस्तक सहित ली जाएगी, प्रत्येक विषय के एक ही पुस्तक ले जाने की छूट मिलेगी.

हस्तलिखित/छाया प्रति ले जाने की अनुमति नहीं होगी, पुस्तक के अलावा किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा फार्म ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.

Bihar Panchayat Sachiv Qualifying Marks
CategoryPassing Marks
UR40%
BC36.5%
EBC34%
SC/ST32%
Female (all category)32%
Handicapped32%

FAQs-

Q- Bihar Panchayat Sachiv Vacancy के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

A- Bihar Panchayat Sachiv Vacancy के लिए अप्लाई 27.09.2023 से कर सकते हैं।

Q-Panchayat Lipik की संख्या कितनी है?

A-बिहार के पंचायती राज विभाग में 3532 राजस्व कर्मचारी की भर्ती की जाएगी।

Q-पंचायत लिपिक के लिए योग्यता क्या है?

A- मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटर या समकक्ष परीक्षा पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

Q- Panchayat Sachiv की नियुक्ति कहाँ होगी?

A-बिहार के पंचायत के कार्यालयों में नियुक्त किए जाएंगे।

 Q- Bihar Panchayat Sachiv Vacancy के लिए कैसे online apply करेंगे?

A-पंचायत सचिव के लिए आवेदन BSSC ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं.

Q- पंचायत सचिव की Salary कितनी होगी?

  1. पंचायत सचिव के वेतननमान लेवल-3

Leave a Comment