BSSWB Vocational Course training form 2022 | Bihar State Sunni Waqf Board ICICI Vocational course Training Date 2022 & form pdf download
Bihar State Sunni Waqf Board Patna ICICI Foundation के सहयोग से अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं को Vocational Courses का Free Training कराता है।
BSSWB Vocational Course training form 2022 जारी किया गया है.
Vocational Course training new batch 10 November 2022 से प्रारंभ होगा जिसके लिए छू कर देती ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Bihar Vocational Course training 2022 के लिए अभ्यर्थियों का डायरेक्ट चयन किया जाएगा.
प्रशिक्षण के इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 07.11.2022 11:00 बजे पूर्वाह्न बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के कार्यालय में जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित होंगे.
जिसके लिए आवेदन फॉर्म इंटरव्यू के दिन ही जमा किया जायेगा.
कोरोना संक्रमण के कारण प्रशिक्षण दो वर्षों से बन्द था पुनः इसका आरम्भ किया जा रहा है, जिसके लिए अभ्यार्थियों का सीधा चयन किया जायेगा।
BSSWB Vocational Course training course Details 2022
इच्छुक अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी निम्नलिखित Courses के प्रशिक्षण के लिए साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं:
Course offered | Qualification | Age |
Selling skills | 10th to Graduate | 18 to 30 Years |
office administration | 10th to Graduate | 18 to 30 Years |
Home health aide | 8th to 12th | 18 to 30 Years |
Refrigeration and AC repair | 8th to 12th | 18 to 30 Years |
Pumps and Motors repair | 8th to 12th | 18 to 30 Years |
Electrical and home appliance repair | 8th to 12th | 18 to 30 Years |
Power and application Engine preventive maintenance | 8th to 12th | 18 to 30 Years |
उपर्युक्त कोर्स के प्रशिक्षण के लिए छात्र/छात्राओं का इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जायेगा।
BSSWB Vocational Course training form pdf download
वोकेशनल कोर्सेस प्रशिक्षण फॉर्म प्राप्त करें.
Bihar State Sunni Waqf Board Vocational Course training Interview Date
Interview Address
प्रशिक्षण में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यार्थी दिनांक 26.04.2022 समय
11:00 बजे दिन “कार्यालय बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड, दूसरा तल्ला, हज भवन, 34 अली इमाम पथ (हार्डिंग रोड) पटना” में साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं।
साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों को योग्यता के आधार पर प्रशिक्षण के लिए चुना जायेगा।
साक्षात्कार के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता शामिल नहीं है.
Eligibility Criteria for BSSWB Vocational Course training 2022
अभ्यर्थी अल्पसंख्यक वर्ग का हो.
अभ्यार्थी की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के अन्दर होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता कम से कम आठवीं वर्ग उत्तीर्ण हो।
इंटरव्यू के समय अभ्यर्थी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की स्वःअभिप्रमाणित कापी साथ लायेंगे.
Bihar waqf Board Vocational course training Duration-
प्रशिक्षण की समय सीमा तीन माह की होगी एवं प्रशिक्षण के लिए कोई फीस नहीं ली जायेगी।
अभ्यर्थी को एक समय का खाना, युनीफार्म और प्रशिक्षण सामग्री दिया जायेगा।
अच्छा प्रदर्शन करने वाले आवेदक को नौकरी के लिए चयनित होने का अवसर दिया दिया जायेगा.
BSSWB Vocational Course training Helpline No.-
प्रशिक्षण एवं साक्षात्कार से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नं0-
9534337586 एवं 9504275151 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
या वक्फ बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.