Fertilizer Business License | How to get License for Fertilizer Shop | खाद बिजनस लाइसेन्स कैसे प्राप्त करें।

Fertilizer Business License | How to get License for Fertilizer Shop | खाद बिजनस लाइसेन्स कैसे प्राप्त करें।

Fertilizer Business (बीज/ उर्वरक) का व्यवसाय एक सफल एवं लाभदायक कारोबार है।

कहा गया है कि कृषि अर्थव्यवस्था की जड़ है। यह बात बिल्कुल सौ प्रतिशत ठीक है। कृषि को खाद की जरूरत होती है,

खाद का कारोबार शुरू करने से पहले यह सोच लें कि आप किस प्रकार के ग्राहक को टारगेट करना चाहते हैं, होलसेल , रीटेल या मैन्यफैक्चरिंग करना चाहते हैं। इसी के अनुसार आपको तैयारी शुरू करनी होगी।

क्यूंकी बीज/ उर्वरक की आवश्यकता हर मौसम में सभी किसानों को होती है। मौसम के अनुसार बीज भिन्न हो सकती है। इस कारोबार को लोग छोटे रीटेल से होलसेल, Distributer एवं Manufacturer के तौर पर शुरू कर सकते हैं।

फर्टिलाइज़र का कारोबार शुरू करने से पहले इससे संबंधित जानकारी लेना जरूरी है, जैसे इस कारोबार के लिए लाइसेन्स लेना, शॉप के लिए उपयुक्त स्थान, इसमें लगने वाली पूंजी, इसके लिए मेटेरियल कहाँ से प्राप्त करें।

साथ किस मौसम कौन सी फसल होती है, किस फसल के लिए कितना बीज दरकार होता है, बीज के प्रकार कौनसी बीज अच्छी है।

अच्छे प्रकार की बीज कहाँ मिलती है, मार्केट में इसका रेट किया चल रहा है।

अच्छी क्वालिटी की बीज/ उर्वरक कौन उपलब्ध करता है।

 इन फसलों को कीड़े, मकोड़े से बचाने के लिए कौनसा कीटनाशक प्रयोग कर सकते हैं।

Also Read

Bihar D.El.Ed Admission 2022-24 admission form

खाद रीटेल (Fertilizer Retail Business)

खाद का रीटेल (Fertilizer Retails Business) शुरू करने के लिए यह निर्धारित करें। कि आप किस प्रकार का खाद/ बीज रखना चाहते हैं।

उसका टारगेट किस किस्म के कृषक होंगे, उस खाद की मांग किस-किस समय रहती है।

कितना सेल होने का अनुमान है।

आपके क्षेत्र के कृषक किस ब्रांड का खाद प्रयोग करना पसंद करते हैं।

आप चाहें तो इस विषय में आस-पास के किसानों से बात-चीत कर सकते हैं।

उनकी पसंद को जान सकते हैं यह आपका कारोबार को बूस्ट करने में काफी सहायक होगा।

Fertilizer Wholesale Business-

खाद का होलसेल कारोबार शुरू करने के लिए आप सबसे पहले अच्छी मार्केट चयन करें।

जैसे कस्बा/ नगर पंचायत/ प्रखण्ड या जिला स्तर पर स्थान का चुनाव करें, ताकि आपके व्यवसाय की पहुँच एक बड़े क्षेत्र तक हो सके।

स्थान/ गोदाम का चयन करना।

इसके लिए लाइसेन्स प्राप्त करना।

जीएसटी नंबर लेना आदि इस कारोबार को शुरू करने के लिए प्रारम्भिक कार्यवाही है।

क्षेत्र की मांग के अनुसार ब्रांड का चयन करना।

अच्छी कंपनी का चयन करना

मौसम/ फसल के अनुसार खाद/फर्टिलईज़र/बीज की व्यवस्था करना।

Advertisement for Fertilizer Business (कारोबार के लिए फ्री में विज्ञापन करने का तरीका)

अगर आप Retail/ होलसेल कारोबार शुरू कर रहे हैं, तो इसके लिए ऐड्वर्टाइज़्मन्ट करना व्यवसाय को बेहतर बनाने में मदद करता है।

शुरू में आप बिना पैसा खर्च करके या कम कोस्ट में अपने कारोबार का प्रचार करा सकते हैं।

विज्ञापन के लिए निम्न विधि अपना सकते हैं:-

जैसे कि आपकी दुकान/ फर्म में एक आकर्षक बैनर होना चाहिए जिससे लोगों को दुकान में मिलने वाली वस्तुओं का पता चले।

अपने कारोबार के लिए विजिटिंग कार्ड प्रिन्ट करा सकते हैं एवं अपने दोस्तों, ग्राहकों में बांटें और दूसरों को भी आने के लिए आमंत्रित करने को कहें। कम पैसे में आपके कारोबार का विज्ञापन हो जाएग।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे facebook,Whatsapp, Youtube , Instagram Etc. में अपना प्रोफाइल/ पेज बना सकते हैं। एवं इसके माध्यम से अपने क्षेत्रों के व्यक्तियों को Follow/ Subscribe करने के लिए invite करें, एवं इन प्लेटफॉर्म पर अपने व्यवसाय को Introduce करने के लिए एक शॉर्ट वीडियो बनाएं और शेयर करें। लगातार नए ऑफर एवं प्राइस के बारे में जानकारी दे सकते हैं, इसके प्रयोग करने का तरीका व लाभ भी बात सकते हैं।

आपके क्षेत्र के लोकल सोशल मीडिया चैनल पर कम चर्च में अपना विज्ञापन दे सकते हैं, यह चैनल बहुत ही कम कोस्ट में विज्ञापन दे देंगे।

शुरू में अपने कारोबार को बूस्ट करने के लिए कोई ऑफर रख सकते हैं इसका लाभ एक होगा कि लोग खुद एक दूसरे को आपके ऑफर एवं कारोबार के बारे में बताएंगे।

जिसको ऑफर प्राप्त होगा वह आपके कारोबार के बारे विशेष कर लोगों से बात करेंगे।

कृषि विभाग ने अब बीज, कीटनाशक और खाद/उर्वरक लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया है।

नीचे बिहार में Khad Business license प्राप्त करने के स्टेपस पर बात कर रहे हैं, इसी प्रकार अन्य राज्यों के Fertilizer/Seed Business License के लिए apply किया जा सकता है।

How to get License for Fertilizer Business in Bihar?

जो व्यक्ति बीज, कीटनाशक और उर्वरक का Business शुरू करना चाहते हैं, वे लाइसेंस के लिए online Apply कर सकते हैं।

पहले लोगों को Fertilizer Business License के लिए  आवेदन करने के लिए कृषि विभाग के कार्यालय जाना पड़ता था।

लेकिन अब Bihar के लोग Fertilizer Business License ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

निम्न वस्तुओं के लाइसेन्स के लिए आवेदन कर सकते है-

Seed

Fertilizer

Insecticide

Vermi-Compost

Seed Business License

बीज कारोबार के लिए राज्य, अनुमंडल एवं जिला स्तरीय Seed  License के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Fertilizer Business License

Insecticide Business License

Vermi-Compost Business License

Fertilizer /Seed Business License का महत्त्व क्यूँ है?

कृषि राज्य की अर्थव्यवस्था के समग्र विकास की कुंजी है। कृषि बिहार की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।  77% कार्यबल और राज्य घरेलू उत्पाद का लगभग 24.84% उत्पादन करता है।

 बिहार में कृषि उत्पादन में लगभग 77% लोग निर्भर हैं, जो राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है।

खाद्यान्न उत्पादन में बिहार राज्य ने आत्मनिर्भरता प्राप्त कर ली है।

 बिहार में विभिन्न कृषि उत्पादों का प्रतिशत जैसे मक्का और दालों का उत्पादन राष्ट्रीय औसत से काफी कम है।

जिसे बढ़ाया जा सकता है, कृषि का उत्पादन बढ़ाने में बीज, उर्वरक काफी सहायक होता है। जिसके प्रयोग के न केवल उत्पादन बढ़ा सकते हैं,  कृषक के आय में वृद्धि भी होगी। एवं देश के कुल उत्पादन में राज्य का औसत बढ़ेगा।

 बिभाग कृषि विभाग  
लाइसेन्स प्रकार  seed/ खाद/ कीटनाशक / वर्मी -कम्पोस्ट  
Official website for Onlinehttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/Licence/homenew.aspx
Seed/ Fertilizer Business License

How to apply for Seed/ Fertilizer Business License?

बिहार में खाद डीलर बनने का आसान तरीका!

बीज, उर्वरक, कीटनाशकों और वर्मी-कम्पोस्ट के लिए लाइसेंस हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

New License Application / Renewal License/ लाइसेन्स अनुमोदन के लिए online Apply किया जा सकता है।

सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट- https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर विज़िट करें।

होम पेज पर मेनू बार में मौजूद लिंक “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक कर “बीज/उर्वरक/ कीटनाशी अनुज्ञप्ति (जिला/राज्य स्तर) हेतु आवेदन” पर क्लिक करें।

STEP-1 आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आवेदन संबंधित सभी विकल्प होंगे-

“online Services पर जाकर “Applicant Registration” पर क्लिक करें।

STEP-2 अब अपना Aadhar नंबर का सत्यापन करना होगा।

यह तीन प्रकार से कर सकते हैं।

>आधार नंबर एवं नाम द्वारा इसके लिए आपके आधार में मोबाईल नंबर अंकित होना जरूरी होगा।

>Demography+ Bio Auth

>IRIS (working)

अपना आधार नंबर OTP के माध्यम से या अन्य माध्यम से सत्यापित कर लें।

STEP-3  अब एक फॉर्म खुलेगा जिसमें:-

  • आवेदक का नाम
  • कंपनी/ फर्म रजिस्ट्रेशन नंबर (अगर हो )
  • लिंग
  • जिला
  • प्रखण्ड
  • पत्राचार का पता
  • ईमेल आइडी
  • पैन कार्ड नंबर
  • मोबाईल नंबर
  • आधार नंबर
  • GST नंबर (ऑप्शनल)

पासवर्ड अंकित कर Get OTP पर क्लिक करें।

STEP-4 Online Application

online Services पर जाकर online New/Renewal/ Endorsement Apply पर जाएं और Seed/ Fertilizer जिसके लिए आवेदन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

अब प्राप्त यूजर आइडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।

अब आपको आपको 4 स्टेप्स में फॉर्म भरना है:-

Application Form

Payment Details

Photo & Document Upload

Final Submit

Print Preview

How to check Seed/Fertilizer Business License Status?

इसकी स्थिति जानने के लिए लाइसेन्स आवेदन के पोर्टल पर विज़िट करें।

और License Status पर क्लिक करें एवं अपना रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित show पर क्लिक करें।

Leave a Comment