PM SAVNIDHI YOJANA ONLINE REGISTRATION | PM Street Vendor Registration form

PM SAVNIDHI YOJANA ONLINE REGISTRATION | PM Street Vendor Atmanirbhar Nidhi Registration How to apply for PM Loan Scheme | PM Street Vendor Registration Portal

PM Street Vendor Atmanirbhar Nidhi Registration 2022

“प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि” योजना अन्तर्गत नगर निकायों में शहरी फुटपाथ

विक्रेताओं को कोविड-19 महामारी के कारण हुई परेशानी को देखते हुए रेजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार लोन दिया जा रहा है।

PM SAVNIDHI YOJANA  के तहत रूपये 10,000/ ब्याज अनुदान के साथ बिना किसी गारंटी के ऋण की सुविधा दी हा रही है।

यह योजना नगर क्षेत्रों के स्ट्रीट वेंडरों को दी जा रही है। इस का लाभ लेने के लिए दिनांक 05 जुलाई 20210 से 20 जुलाई 2021 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं।

जिसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Also Read

Fertilizer Business License

PM SAVNIDHI YOJANA (PM Street Vendor ) हेतु पात्रता-

यह स्कीम शहरी क्षेत्रों में वेंडिंग कर रहे सभी विक्रेताओं के लिए है।

जिनके पास सहरी निकायों द्वारा जारी सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग/ पहचान पत्र है।

PM SAVNIDHI YOJANA के अंतर्गत सभी फुटपाथ विक्रेता जिनके द्वारा पूर्व में लोन के लिए आवेदन दिया गया है वे इसका लाभ ले सकते हैं।

 ऐसे फुटपाथ विक्रेता जो शहरी क्षेत्र में अपना सामान बेचते हों, इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

 ऐसे सभी फुटपाथ विक्रेता जिनका सर्वेक्षण नहीं हो पाया है वह अपने सम्बंधित नगर निगम/ नगर परिषद् या नगर पंचायत से संपर्क कर अपना सर्वेक्षण करवा सकते हैनल।

एवं अपना वेंडर प्रमाण पत्र /पहचान पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

इसके बाद इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

PM Street Vendor Atmanirbhar Nidhi का लाभ कैसे मिलेगा?

इसके लिए आवेदक को बैंक पासबुक, आधारकार्ड एवं नगर निकाय से निर्गत फुटपाथ विक्रेता का विक्रय प्रमाण पत्र / पहचान पत्र के साथ निर्धारित तिथि पर बैंक ब्रांच में जाकर अपने आवेदन का निस्तारण करा सकते हैं।

PM SAVNIDHI YOJANA ONLINE REGISTRATION Process-

ऐसे सभी वेंडर जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए नगर निकाय में

निःशुल्क हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी है, जहाँ वे आवेदन कर सकते हैं।

सभी फुटपाथ विक्रेता स्वयं भी इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं।

PM Street Vendor Atmanirbhar Nidhi के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाईट-  www.pmsvanidhi.mohua.gov.in  पर कर सकते हैं।

PM SAVNIDHI YOJANA  (PM Street Vendor योजना) का उद्देश्य-

PM SAVNIDHI YOJANA  के अंतर्गत 10,000/ रुपये बिना किसी सिक्योरिटी के लोन की व्यवस्था।

नियमित ऋण भुगतान करने पर 7% व्याज की  सब्सिडी।

नियमित पुन: भुगतान को प्रोत्साहित करना।

समय पर लोन का भुगतान करने पर अगली बार रुपये 20,000/ रुपये का लोन।

 एवं फिर 50,000/ रुपये  तक का ऋण ले सकेंगे।

डिजिटल लेन-देन पर साल में 1,200/ रुपये  तक का कैशबैक मिल सकेगा।

PM SAVNIDHI YOJANA ONLINE REGISTRATION के लिए अधिक जानकारी हेतु-

अधिक जानकारी के लिए नगर निगम/परिषद् / पंचायत कार्यालय में सम्पर्क करें

या ऑफिसियल वेबसाईट – www.pmsvanidhi.mohua.gov.in पर विज़िट कर सकते हैं।

FAQ:-  

Q:- PM SAVNIDHI YOJANA Scheme क्या है?

Ans:- यह एक केन्द्रीय स्कीम है जो लॉक डाउन के कारण उत्पन्न हुई आजीविका को दोबारा शुरू करने के लिए आसान और किफायती दर पर काम करने के लिए लोन दिया जाता है।

Q:- PM Street Vendor Atmanirbhar Nidhi (स्वनिधि योजना) का लाभ कौन ले सकता है?

Ans:- शहरी क्षेत्रों में फेरी लगाने वाले, पथ विक्रेता, इनमें शहरी क्षेत्रों के आस-पास एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए विक्रेता भी इस के पात्र हैं।

Q:- कौनसा बैंक लोन उपलब्ध कराता है?

Ans:- वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, लघु वित्तीय बैंक, सहकारी बैंक, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी, सूक्ष्म वित्तीय संस्थाएं और SHG बैंक।

Q:- यह योजना काब तक चलेगा?

Ans:-  सरकार द्वारा  जारी अधिसूचना के अनुसार मार्च 2022 तक होगा।

Leave a Comment