How to use Digilocker on Whatsapp | Digilocker Whatsapp Number | Digilocker Contact No | माय गवर्नमेंट हेल्प डेस्क
Digilocker Whatsapp Number
अब व्हाट्सएप पर डिजी लॉकर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
अब Whatsapp Digilocker के द्वारा अपने सभी जरूर डॉक्यूमेंट प्रमाण पत्र को आसानी से पीडीएफ फाइल में डाउनलोड कर सकेंगे.
बस एक क्लिक पर व्हाट्सएप पर आपका डॉक्यूमेंट प्राप्त हो जाएगा.
Digilocker Whatsapp Number 9013151515 पर Hi लिखना है, बस आपके सामने सभी जरूरी दस्तावेज के लिस्ट आ जाएगी ,आप दिए गए विकल्पों का चयन करके व्हाट्सएप पर अपने डॉक्यूमेंट जैसे: पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड, बोर्ड सर्टिफिकेट आदि को डाउनलोड कर सकेंगे.
Whatsapp (व्हाट्सएप) के माध्यम से My gov helpsesk पर Digilocker का उपयोग कर सकेंगे.
एवं डीजे लेकर द्वारा उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे.
Digilocker Whatsapp का उद्देश्य-
सरकार का उद्देश्य सरकारी सेवाओं तक लोगों की पहुंच बनाने में आसानी पैदा करना है.
Digilocker Whatsapp helpdesk chatbox पर चैट की सुविधा शुरू की गई है, इसकी मदद से लोग व्हाट्सएप पर माय गवर्नमेंट हेल्प डेस्क के जरिए डिजिलॉकर सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे .इसके लिए आपको व्हाट्सएप नंबर पर नमस्ते या हाय या डीजीलाकर लिख कर भेजना होगा .
इसके बाद सत्यापन कराने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे.
Digilocker Whatsapp Number Details
सेवा | माय गवर्नमेंट हेल्प डेस्क |
डाक्यूमेंट्स | आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड, बोर्ड मार्कशीट सर्टिफिकेट, कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र आदि |
Digilocker Whatsapp Number | 9013151515 |
अधिकारिक वेबसाइट | https://www.digilocker.gov.in/ |
Also Read-
How to use Digilocker on WhatsappUGC NET Application last Date
Digilocker Whatsapp Documents list
What all documents can be stored in Digilocker?
डिजी लॉकर व्हाट्सएप के माध्यम से आपके डीजे लेकर पर सुरक्षित रखे दस्तावेज को डाउनलोड कर सकेंगे.
Digilocker में सुरक्षित रखे गए दस्तावेजों को मूल दस्तावेज के समान माना जाता है.
डिजी लॉकर व्हाट्सएप सेवा के माध्यम से लोग डिजी लॉकर पर पैन कार्ड, ड्राइवर लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड ,आधार कार्ड, सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, बीमा पॉलिसी के साथ-साथ अन्य बोर्ड की मार्कशीट /सर्टिफिकेट अन्य सभी दस्तावेज को प्राप्त कर सकेंगे.
साथ ही Digilocker Whatsapp के माध्यम से कोविड-19 प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
How to download Certificate on Whatsapp by Digilocker?
स्टेप-1
आप अपने व्हाट्सएप पर डिजी लॉकर का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सएप पर डिजी लॉकर व्हाट्सएप नंबर 9013151515 को सेव कर लें.
एवं डिजी लॉकर के व्हाट्सएप नंबर पर हाय /डिजी लॉकर या या नमस्ते लिखना है.
अब आपके पूछेगा कि क्या आपके पास डिजिलॉकर अकाउंट है Yes/No पर क्लिक करें.
उसके बाद आपको आधार नंबर अंकित करने के लिए कहा जाएगा, आधार नंबर सबमिट करें.
आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा , प्राप्त ओटीपी को अंकित करने के बाद आपका डिजी लॉकर वेरीफिकेशन हो जाएगा.
स्टेप-2 Documents download links
अब आपको सभी दस्तावेज को डाउनलोड करने का विकल्प दिया जाएगा, दिए गए विकल्पों के अनुसार आप जिस डोकोमेंटस को डाउनलोड करना चाहते हैं उसका सीरियल नंबर अंकित करें.
बस आपका डॉक्यूमेंट पीडीएफ फाइल में आपके व्हाट्सएप में प्राप्त हो जाएगा.