Agniveer Apply online form Date 2024 | Agnipath Yojana in Hindi

Agneepath Scheme Apply online 2024 | Agneepath Yojana in Hindi | Agneepath Scheme official website link | Angiveer 1st batch online application last Date

Agniveer Scheme Apply online form date 2024

Agniveer Scheme official website link

अग्निपथ योजना के तहत युवा 4 साल के लिए सेना में शामिल हो सकेंगे और देश की सेवा कर सकेंगे.

Indian Navy Agniveer 2024: Agniveer Indian Navy 2024 के लिए online apply 27.05.2024 तक कर सकते हैं.

Indian Navy Agniveer bharti 2024 के लिए रेलवे स्टेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

भारतीय नौसेना अग्निवीर योजना भर्ती के लिए 27 May 2024 तक रजिस्ट्रेशन होंगे.

सेना में अग्निवीर बनने के लिए भर्ती रैली से पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा ली जाएगी,

लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी के लिए दो चरणों में भर्ती रैली होंगी, लिखित परीक्षा और भर्ती रैली में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

Indian Navy Agniveer bharti 2024 Online Exam का आयोजन जून/ जुलाई 2024 में किया जाएगा.

4 साल सेवा के बाद 75% सैनिकों को कार्यमुक्त किया जाएगा जिसे अन्य किसी सेवा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा, इसके साथ ही उन्हें सेवा मुक्त के समय सेवा निधि पैकेज का लाभ दिया जाएगा.

25% प्रतिभावी सैनिकों को नियमित तौर पर सेवा के लिए चयनित किया जाएगा.

रक्षा मंत्रालय के अनुसार अग्निवीरों के लिए भारतीय तटरक्षक, रक्षा असैन्य पदों एवं 16 डीपीएसयू की नौकरियों में 10% आरक्षण दिया जाएगा.

Agneepath Scheme के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर (Agniveer) का नाम दिया गया है.

तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस योजना का प्रेजेंटेशन भी दिया था. इस योजना के तहत सेना में युवा कम समय के लिए भर्ती में शामिल हो सकेंगे जिससे युवाओं का सपना भी पूरा हो सकेगा.

इस योजना को अग्निपथ स्कीम का नाम दिया गया है जिसके तहत युवा 4 साल के लिए सेना में शामिल हो सकते हैं और देश की सेवा व सुरक्षा कर सकेंगे.

Also Read-

ARO Gaya Agniveer Army Rally Bharti

Agneepath/Agniveer Scheme benefits-

देश के युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती की जाएगी.

इस दौरान अग्निवीरों को सम्मानजनक वेतन भी दिया जाएगा.

सेना के 4 साल की नौकरी के बाद युवाओं को भविष्य के लिए अन्य अवसर दिए जाएंगे.

4 साल की सेवा के बाद सेवा निधि पैकेज का लाभ दिया जाएगा.

इस योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले ज्यादा तर जवानों को 4 साल बाद सेवा मुक्त कर दिया जाएगा.

विभिन्न विभागों में 10% आरक्षण का लाभ दिया जाएगा.

कारोबार करने के लिए बैंकों से आसान एवं कम ब्याज दर में लोन उपलब्ध कराया जाएगा.

25% युवाओं को आगे सेवा करने के लिए चयनित किया जाएगा.

अग्नि स्कीम के तहत 17.5 साल से 23 साल के युवाओं का चयन किया जाएगा.

Agneepath Scheme मैं शामिल होने के लिए आयु सीमा वन टाइम के लिए 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गई है.

अग्नि वीरों की ट्रेनिंग 10 हफ्ते से 6 महीने तक की होगी.

अगर कोई अग्निवीर सेवा के दौरान शहीद हो जाता है तो उसके परिजनों को सेवा निधि समिति 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ब्याज समेत मिलेगी.

इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा.

अगर कोई अग्निवीर डिसएबल हो जाता है तो उसे 44 लाख तक की राशि दी जाएगी. इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा,

Agneepath Scheme Indian Air force Application form Date 2023

Agniveer Vayu 2023-24: Agniveer Vayu 2023 के लिए online apply 17.03.2023 से 31.03.2023 तक कर सकते हैं.

योजनाअग्निपथ
सेनाभारतीय वायु सेना
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा एवं भर्ती रैली के प्राप्तांक के आधार पर
आयु सीमा17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक
(One time Relaxation for 2022) अधिकतम आयु 23 वर्ष
सेवा अवधि4 वर्ष
सेवा का विस्तार25 प्रतिशत उम्मीदवारों को नियमित कैडर के लिए चयन किया जाएगा
Application feeRs. 550/
Angiveer online application Datefrom 17.03.2023 से 31.03.2023
Online Examination Date20 May 2023 onwards
Online Exam Result Date
रेजीमेंट और कोर की 50% रिक्तियों पर भर्ती रैली
दस्तावेज की जांच
सफल अभ्यर्थियों का ट्रेनिंग के लिए डिस्पैच
Training would commence
दस्तावेजों की जांच
सफल अभ्यर्थियों का ट्रेनिंग के लिए डिस्पैच
दूसरी बैच का प्रशिक्षण प्रारंभ
Official websitehttps://agnipathvayu.cdac.in/AV/
Follow us on TelegramTelegram link
Agneepath Scheme Application fee (Airforce)

रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा शुल्क Rs. 550/ ऑनलाइन अदा करना होगा.

Agneepath Scheme Indian Army Application form Date 2023

भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी 2023 से शुरू होंगे, अग्निवीर सेना में एक अलग रैंक होगी यह मौजूदा किसी रैंक के साथ नहीं होगी.

इंडियन आर्मी ने 5 ग्रेड में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है:-

1-अग्निवीर जनरल ड्यूटी

2- अग्निवीर टेक्निकल 3- अग्निवीर क्लर्क 4-अग्निवीर ट्रेड्समैनमैन 10वीं पास 5-अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास-

थलसेना भर्ती आवेदन प्रक्रिया

योजनाअग्निपथ
सेनाभारतीय सेना
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा एवं भर्ती रैली के प्राप्तांक के आधार पर
आयु सीमा17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक
(One time Relaxation for 2022) अधिकतम आयु 23 वर्ष
सेवा अवधि4 वर्ष
सेवा का विस्तार25 प्रतिशत उम्मीदवारों को नियमित कैडर के लिए चयन किया जाएगा
Application feeRs. 250/
Angiveer online application Datefrom 16 February 2023 to 15March 2023
Online Examination Date17 April 2023 onwards
Online Exam Result Date20 May 2023
रेजीमेंट और कोर की 50% रिक्तियों पर भर्ती रैली01 जून से 15 सितंबर 2023
दस्तावेज की जांच16 सितंबर से
सफल अभ्यर्थियों का ट्रेनिंग के लिए डिस्पैच22 से 30 अक्टूबर 2023
Training would commence01 नवंबर 2023 से
दूसरे चरण की भर्ती रैली1 नवंबर से 28 फरवरी 2024 तक
दस्तावेजों की जांचमार्च से अप्रैल 2024
सफल अभ्यर्थियों का ट्रेनिंग के लिए डिस्पैच22 से 30 अप्रैल 2024
दूसरी बैच का प्रशिक्षण प्रारंभ01 मई 2024
Official websitehttps://agnipathvayu.cdac.in/
Follow us on TelegramTelegram link

Bonus Marks in Indian Army

ParticularsMarks
NCC-A Certificate05 Marks
NCC-B Certificate10 Marks
NCC-C Certificate15 Marks Exempted from CEE
अन्य कोटि सम्बंधित विवरण देखें-

Agneepath Scheme Indian Navy Application form Notification Date 2024
योजनाअग्निपथ
सेनाभारतीय नौसेना
Online application last date27.05.2024
Exam dateJune/July 2024
application feeRs. 550/
चयन प्रक्रियाशारीरिक दक्षता एवं प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर
आयु सीमा01.11.2003 to 30.04.2007
सेवा अवधि4 वर्ष
सेवा का विस्तार25 प्रतिशत उम्मीदवारों को नियमित कैडर के लिए चयन किया जाएगा
Notification pdfClick here
Agneepath Scheme Salary-

अग्नि योजना के तहत युवाओं को 4.76 लाख वार्षिक पैकेज मिलेगा.

चौथे वर्ष तक बढ़कर 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा.

संयुक्त मासिक पैकेज-

सालसैलरी Monthlyकैश इन हैंड 70% अग्निवीर कॉर्प्स फंड में योगदान 30% सरकार द्वारा कॉर्प्स फंड में योगदान
पहला वर्ष30000/ मासिक21000/ रुपए90009000
दूसरा वर्ष33000/ मासिक23100/ रुपए99009900
तीसरा वर्ष36500/ मासिक25550/ रुपए1095010950
चौथा वर्ष40000/ मासिक28000/ रुपए1200012000

चौथे साल में 40000/ तक की वृद्धि.

जोखिम, राशन एवं उपयुक्त यात्रा छूट के अलावा अन्य भत्ते का लाभ भी दिया जाएगा.

4 साल की सेवा के बाद सेवा मुक्त किए गए युवाओं को 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि दी जाएगी जिस पर कोई टैक्स लागू नहीं होगा.

अग्निपथ स्कीम की घोषणा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ स्कीम के लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि अग्नीपथ योजना का लक्ष्य सन्य सेवा की प्रोफाइल को यूज़फुल रखा जाएगा.

इससे युवाओं की हेल्थ और फिटनेस लेवल भी अच्छा रहेगा इस योजना के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे जीडीपी ग्रोथ में सहायक होगी .

बेहतर पैकेज, सेवा निधि पैकेज और डिसेबिलिटी पैकेज की भी घोषणा की गई है.

Qualification for Agniveer Bharti

अभ्यर्थियों का 10वीं या 12 वीं पास होना अनिवार्य होगा, कुछ पदों के लिए आठवीं पास अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने का अवसर दिया गया है.

दसवीं पास अभ्यर्थियों को 12वीं का सर्टिफिकेट देने के लिए सिस्टम तैयार किया जाएगा.

Agneepath Scheme Selection Process in Hindi

चयन प्रक्रिया

अग्नि वीरों की भर्ती पूरे देश में आयोजित की जाएगी, मेरिट के आधार पर युवाओं को इसके लिए चयन किया जाएगा चयन किए गए अग्निवीर 4 साल तक सेना में सेवा दे सकेंगे.

100% उम्मीदवार वालंटियर के तौर पर रेगुलर कैडर के लिए आवेदन कर सकेंगे.

मेरिट के आधार पर और सेना कीजरूरत के अनुसार 25 प्रतिशत अग्नि वीरों को रेगुलर कैडर में समायोजित किया जाएगा.

अग्निवीर होलोग्राफिक, नाइट, फायर कंट्रोल सिस्टम से लैस होंगे.

Age limit for Agneepath Scheme

अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष एवं अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.

अधिकतम आयु सीमा में One time के लिए 2 वर्ष की छूट दी गई है अर्थात वर्ष 2022 के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 23 वर्ष होगी.

साथ ही गृह मंत्रालय ने CAPFs & Assam Rifle की भर्ती में अग्नि वीरों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया है, एवं अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

How to apply for Agneepath Vayu Recruitment 2023?

अग्निवीर वायु के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/ विजिट करें.

Step-1 Registration

Apply online पर क्लिक करें एवं New User Register पर क्लिक करेंगे.

अभ्यर्थी अपना नाम, पिता का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि विवरण अंकित कर Sign Up पर क्लिक करेंगे.

Step-1 Login

ईमेल आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करेंगे.

आवेदन फॉर्म के बाकी स्टेप्स को पूरा करके फॉर्म को सबमिट करेंगे.

अंत में 250/ रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करेंगे.

Agneepath Scheme notification download

Agneepath Scheme Brochure

Agneepath Scheme Term & condition pdf

Agneepath Scheme official Notification pdf
Agneepath Scheme online registration date agniveer official website link 2022
Agneepath Scheme Registration date 2022

Agneepath Scheme official website link

अग्नीपथ स्कीम संबंधित आधिकारिक अधिसूचना ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे-

इसके अधिकारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं-

https://joinindianarmy.nic.in/

https://www.joinindiannavy.gov.in/

https://www.careerindianairforce.cdac.in/

Reservation for Agneepath Scheme

आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले Agniveero को रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में 10% आरक्षण का लाभ दिया जाएगा.

10% आरक्षण का लाभ भारतीय तटरक्षक बल, रक्षा असैन्य पदों और सभी 16 सार्वजनिक क्षेत्र की भर्तियों में दिया जाएगा.

16 Defence Public Sector के अंतर्गत निम्न कंपनियां शामिल हैं:- Hindustan Aeronautics Limited (HAL), Bharat Electronics Limited (BEL), Bharat Earth Movers Limited (BEML), Bharat Dynamics Limited (BDL), Garden Reach Shipbuilders & Engineers (GRSE) Limited, Goa Shipyard Limited (GSL), Hindustan Shipyard Limited (HSL), Mazagon Dock Shipbuilders (MDL), Mishra Dhatu Nigam (Midhani) Limited, Armoured Vehicles Nigam Limited (AVNL), Advanced Weapons & Equipment India Ltd. (AW&EIL), Munitions India Limited (MIL), Yantra India Limited (YIL), Gliders India Limited (GIL), India Optel Limited (IOL) and Troop Comforts Limited (TCL) .

गृह मंत्रालय ने निर्णय लिया है की अग्निवीरों को CAPFs & Assam Rifle में 10% आरक्षण का लाभ दिया जाएगा.

साथ ही गृह मंत्रालय ने CAPFs & Assam Rifle की भर्ती में अग्नि वीरों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया है, एवं अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

यह आरक्षण भूतपूर्व सैनिकों के लिए वर्तमान आरक्षण के अतिरिक्त कराया जाएगा.

आरक्षण का लाभ देने के लिए प्रासंगिक भर्ती नियमों में संशोधन किए जाएंगे,

एवं डीपीएसयू को सलाह दी गई है कि वह अपने संबंधित भर्ती समान समान संशोधन करें.

FAQ-

Q- Indian Navy Angiveer online application Date.

Ans- भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन 27.05.2024 से किए जा सकते हैं.

Q- Agneepath Scheme official website link

Ans- इस आर्टिकल में ऊपर ऑफिशियल वेबसाइट संबंधित जानकारी दी गई है.