E-PASS ONLINE APPLY FOR MIGRANT TRAVELLING HOME

अन्य राज्यों  में फंसे लोग (Migrant Resident)  अगर अपना राज्य/ घर जाना चाहते हैं. तो उनके लिए बहुत अच्छा अवसर है. कि सभी राज्य सरकार ने E-PASSE-PASS ONLINE PORTAL अवेलेबल करा दिया है. जहाँ पर कोई (Migrant Resident/ STUDENT अन्य जाकर E-PASS ONLINE हेतु ONLINE REGISTRATION कर सकता है.

E-PASS ONLINE APPLY KAISE KARE-

PASS ONLINE हेतु ONLINE REGISTRATION / APPLY करने के लिए सभी राज्य के लिए अलग-अलग वेबसाइट है. आप जिस राज्य में रहते हैं.उस राज्य सरकार द्वारा जारी वेबसाइट पर E-PASS  हेतु ONLINE APPLY कर पाएंगे. और आप लोग पास प्राप्त कर सकते हैं.

PASS ONLINE  APPLY FOR MADHYA PRADESH

 MADHY PRADESH GOVT. द्वारा दो प्रकार के E-PASS ONLINE  की सुविधा दी जा रही है.

 १.व्यक्तिगत पास

२. सामूहिक यात्रा के पास

MP E-PASS KE LIYE APPLY KAISE KARE-

(Migrant Resident, मजदूर, अन्य पास के लिए अप्लाई कैसे करें?

MP E-PASS के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट : https://mapit.gov.in/covid-19/

पर जाएं.

दो आप्शन मिलेंगे.

E-PASS ( Within state)

E-PASS केवल मध्य प्रदेश राज्य के लिए है. जहाँ कोई व्यकित जिला के अन्दर या एक जिला से दूसरा जिला के लिए.

 यात्रा के लिए Pass ke liye apply कर पाएंगे.

प्रवासी नागरिक पंजीयन (Migrant Resident) सामूहिक यात्रा-

E-PASS के लिए इस आप्शन पर ओके करें.

  • मोबाइल नंबर एवं CAPTCHA डालकर सबमिट बटन दबाएं.
  • आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा, अपनी सभी जानकारी :- कहां रहते हैं? पूरा पता, मोबाइल नंबर, कहां जाना चाहते हैं?
  • अपने साथ आने वाले व्यक्तियों /लोगों की जानकारी दर्ज करें.
  •  क्या आप में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं?
  •  क्या आपको क्वॉरेंटाइन में रखा गया था रखा गया था? या नहीं| इसकी पुष्टि करें. फिर ओके करें.
  • आप मध्य प्रदेश से अन्य राज्य जान चाहते हैं. या अन्य राज्य से मध्य  प्रदेश आना चाहते हैं.
  •  या सारा फॉर्म भरने के बाद सम्बंधित अधिकारी द्वारा आपसे संपर्क किया जाएग.

E-PASS ONLINE सम्बंधित कुछ अहम निर्देश-

देश के अन्य हॉट स्पॉट जिलों से  प्रदेश में आने वाले के लिए MP E-PASS अभी जारी नहीं होगा. हॉट स्पॉट जिलों की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट पर अवेलेबल है.

 मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन में  केवल मृत्यु/ एमरजैंसी की स्तिथि में आने की अनुमति मिलेगी. अन्य सभी प्रकार के आवागमन पर पाबंदी है.

प्रदेश में फंसे मजदूरों को लाने की व्यवस्था,

  1. मध्य प्रदेश से बाहर अन्य प्रदेश में लोक डॉन के कारण फंसे हुए मजदूरों को अपने गांव तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था दी जाएगी. इसी तरेह अन्य राज्य के प्रवासी नागरिक (Migrant Resident) जो MP में फंसे हुए हैं. उनके लिए भी यह सुविधा है.

सभी जानकारी  स्टेट कंट्रोल रूम में  स्टेट कोऑर्डिनेटर के माध्यम से जमा होगी.

स्टेट कोऑर्डिनेटर अन्य  राज्य से समन्वय करके इससे सम्बंधित  जानकारी प्राप्त करेंगे. एवं उसकी  उसकी डाटा सरकार को देंगे.

FROM OTHER STATE TO MADHAY PRADESH BUS SEWA-

मध्य प्रदेश के लिए गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के लिए बसें चलाई जा रही है. उन राज्य में फंसे व्यक्ति/ तीर्थयात्री/मजदूर इन बसों के माध्यम से अपने गांव तक पहुंच सकते हैं.

राज्य  में पहुंचने के बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. अस्वस्थ पाए जाने की सूरत में क्वॉरेंटाइन में रखा जायेगा.

MP TO BIHAR, BENGAL, DELHI Other state E- PASS-

 मध्य प्रदेश में अन्य राज्य के ऐसे व्यक्ति जो लोग LOCK DOWN के बीक फंसे हुए हैं. वे अपना राज्य जाना चाहते हैं. तो MP E-PASS के लिए APPLY करें. यह PASS मृत्यु/ इमरजेंसी के अतिरिक्त अन्य   लोगों को दी जाएगी. यह सुविधा इंदौर भोपाल उज्जैन के लिए फिलहाल नहीं दी जाएगी.

E-PASS ONLINE  APPLY FOR GUJRAT

गुजरात में फंसे अन्य राज्य के लोग अपने गांव जाना चाहते हैं. यह सुविधा दी जा रही है:-

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट: www.digitalgujrat.gov.in  पर जाएं.

  • click here for new registration- पर CLICK करें.
  • Mobile number, Date of birth डालकर रजिस्टर्ड करें.
  • दोबारा फिर लॉग इन  करें.
  • E-PASS APPLY के लिए  ऑप्शन के अनुसार पूरा डिटेल्स भरें.
  • अंत में सबमिट बटन दबाएँ. E-PASS REGISTRATION के लिए  APPLY हो जायेगा.

E-PASS ONLINE  APPLY FOR PUNJAB-

जो लोग पंजाब राज्य में फंसे हुए हैं. और अपना राज्य बिहार, बंगाल, उड़ीसा आदि वापस जाना चाहते हैं. पंजाब सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. और जाकर E-PASS ONLINE  APPLY करें.

STEP- 1 होम पेज पर पर दो ऑप्शन मिलेगा. लिंक:www.covidhelp.punjab.gov.in

  1. FILL Registration form to go from Punjab,  
  • 2. Registration form to come back to Punjab.

पंजाब से अपना STATE बिहार,बंगाल आदि वापस जाना जाते हैं. दूसरा  उन लोगों के लिए है, जो अन्य राज्य से पंजाब वापस आना चाहते हैं. उनके लिए फॉर्म है.

अपने अनुसार  संबंधित फॉर्म पर क्लिक करेंगे.

  1.  OTHER STATE के लिए FILL Registration form to go from Punjab,  पर क्लिक करें.
  • फॉर्म में अपना नाम, पुलिस स्टेशन, एवं राज्य जहाँ जाना चाहते हैं. वहां का नाम, डिस्ट्रिक्ट, विलेज, मोबाइल नंबर, आधार नंबर,
  • गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट से जाना चाहेंगे या पर्सनल गाड़ी से, इसका भी डिटेल भरें.
  •  आपके साथ अन्य कोई व्यक्ति है उससे संबंधित भरे.
  • फिर सबमिट करें.

E-PASS ONLINE APPLY MAHARASHTRA-

MAHARASHTRA PASS के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

www.covid19.mhpolice.in

E-PASS ONLINE  APPLY FOR RAJASTHAN-

RAJASTHAN में फंसे हुए लोग अपना रज्य वापस जाने के लिए  ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

https://emitraapp.rajasthan.gov.in/emitraApps/covid19MigrantRegistrationService

E-PASS APPLY के लिए फॉर्म को फिल  करें.

दो आप्शन मिलेगा.

  1. PASS TO RAJASTHAN
  2. PASS TO OTHER STATE.
  • राजस्थान से दूसरे राज्य जाना चाहते हैं. तो TO OTHER STATE पर CLICK करें.
  •   राजस्थान आने वाले लोग TO RAJASTHAN पर क्लिक करेंगे.
  • संबंधित फॉर्म को फिल अप करेंगे.
  • आपकी जानकारी मांगी जाएगी. डिस्टिक, ब्लॉक , जानकारी कहां जाना चाहते हैं?
  •  राज्य, डिस्ट्रिक्ट, पूरा एड्रेस फिलिप करें.
  • और सबमिट बटन दबाएं.

E-PASS ONLINE  APPLY FOR HIMACHAL PRADESH-

HIMACHAL PRADESH के लिए E-PASS APPLY करने हेतुऑफिसियल साईट पर जाएँ.

इस लिंक पर क्लिक करें.

और  APPLY FOR E-PAAS पर क्लिक KAREIN.

और अपना सारा विवरण भरें.

E-PASS ONLINE  APPLY FOR TAMIL NADU-

इस LINK पर क्लिक करें.

www.tnepass.tnega.gov.in

फिर COVID-19 E-PASS पर क्लिक करें.

E-PASS ONLINE  APPLY FOR HARYANA-

HARYANA PASSके  लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService/

  • E-PASS APPLY करने के लिए “MIGRANT REGISTRATION SERVICE” पर जाएँ.
  • MOBLE NO. ENTER करें.
  • OTP VERIFY करने के बाद पूरा फॉर्म भरें.

E-PASS ONLINE  APPLY FOR KARNATAKA-

कर्नाटक की ऑफिसियल साईट पर जाएँ.

https://sevasindhu.karnataka.gov.in/Sevasindhu/English/

KARNATAKA के लिए E-PASS APPLY के लिए य आपको होम पेज पर तीन ऑप्शन मिलेंगे.

1.Click here to travel to other Indian state from Karnataka.( अन्य भारतीय राज्य की यात्रा के लिए यहां आवेदन करें)

2. Apply to travel from other countries to Karnataka

3.Apply to travel to Karnataka from other Indian state ( अन्य राज्य से कर्नाटक आने के लिए आवेदन करें)

अगर आप का घर अन्य राज्य हैं और कर्नाटक में lock down में फंसे हुए हैं. इसके लिए पहेले ऑप्शन:- Click here to travel to other Indian state from Karnataka पर क्लिक करें.

यहां पर अपना नाम, पता, जेंडर, आधार नंबर, कहां जाना चाहते हैं? संपूर्ण फार्म को भरे. और सबमिट करें.

E-PASS ONLINE  APPLY FOR/ from  uttarakhand-

उत्तराखंड के लिए वेबसाइट है:  http://dsclservices.org.in/uttarakhand-migrant-registration.php/

 उत्तराखंड के लिए E-PASS APPLY के लिए य आपको होम पेज पर 2 ऑप्शन मिलेंगे.

 1.एक अन्य राज्य से उत्तराखंड आने के लिए.

2.  दूसरा है उत्तराखंड से अन्य राज्य जाने के लिए.

 अगर आप उत्तराखंड से other state जाना चाहते हैं. तो इस लिंक पर क्लिक करें.

Click here : dsclservices.org.in/uttarakhand-migrant-registration.php/

E-PASS ONLINE  APPLY FOR ODISHA-

उड़ीसा आने वाले एवं  उड़ीसा से अन्य राज्य के यात्रा करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

www.covid19regd.odisha.gov.in

 होम पेज पर सबसे ऊपर  कॉर्नर पर आप अपना भाषा हिंदी/ इंग्लिश चेंज कर सकते हैं.

E-PASS APPLY के लिए “REGISTRATION OF MIGRANT” पर क्लिक करें.

फिर PROCEED पर OK करें. और फॉर्म भरें.

E-PASS ONLINE  APPLY FOR CHANDIGARH

चंडीगढ़ के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. आपके सामने E-PASS APPLY फॉर्म मिलेगा.फॉर्म से संबंधित सभी जानकारी को भरें.

CHANDIGARH के लिए  APPLY के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे.

www.admser.chd.nic.in/migrant/

E-PASS ONLINE  APPLY FOR Chhattisgarh-

Chhattisgrh के लिए आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

www.cglabour.nic.in

  • होम पेज पर सबसे ऊपर लिंक मिलेगा.
  • “घर वापसी हेतु सर्वेक्षण/ जानकारी /आकलन/ सहायता पंजीयन”
  • इस लिंक  पर क्लिक करें.

E-PASS ONLINE  APPLY FOR KERALA-

KERALA के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.

www.registernorkaroots.org

आपके सामने E-PASS ONLINE  APPLY के लिए फॉर्म  खुल जायगा. पूरा फॉर्म भरें.

KERALA से  अपने  वाहन से जाने वाले इस लिंक पर क्लिक करें.

www.tnepass.tnega.org

  • mobile no. डालें.
  • otp verify करें.
  • और E-PASS ONLINE  APPLY के लिए पूरा फॉर्म भरें.

E-PASS ONLINE  APPLY FROM बिहार-

जो लोग LOCK DOWN में  BIHAR में फंसे हुए हैं. निम्न लिंक पर क्लिक करें.

www.covid19.bihar.gov.i

और पूरा फॉर्म भरें.

E-PASS ONLINE  APPLY FOR UTTER PRADESH-

UTTER PRADESH के लिए इस लिंक पर जाएँ.

www/uplabour.gov.in

E-PASS ONLINE  APPLY FOR WEST BENGAL-

www.wb.govt.in

E-PASS ONLINE  APPLY FOR/FORM GOA-

इस लिंक पर क्लिक करें.

www.goaonline.gov.in

सबसे ऊपर scrolling हो रहे लिंक पर क्लिक करें.

REGISTRATION FOR NON-GOANS WANTING TO THEIR NATIVE STATE”

पर क्लिक करें.

E-PASS ONLINE  APPLY FOR JAMMU & KASHMIR-

www.serviceonline.govt.in

MORE BLOG-

Leave a Comment