MANUU UG Regular Admission FORM 2024 Manuu Distance Education Admission 2024 MANUU Regular FORM DATE, MANUU ENTRANCE TEST DATE Manuu ET Admit Card Online Download kaise karen? Manuu B.tech Entrance Exam, Manuu Ph.d Entrance Exam 2024
MANUU UG BA, B.Sc Admission Form 2024 Date
MANUU REGULAR MODE ADMISSION 2024 के लिए Apply करने के लिए Notification Released कर दिया गया है।
MANUU 4YUG & ITEP (REGULAR) में ADMISSION CUCET & NCET के माध्यम से होगा.
UG CUET Programme के लिए apply दिनांक 27.02.2024 से 05.04.2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकेंगे.
CUCET UG का फॉर्म भरना होगा एवं प्रवेश परीक्षा के आधार पर अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम में दाखिला ले सकेंगे. MANUU Entrance Based UG Programmes 2024 के लिए Notification जारी कर दिया गया है.
MANUU Prospectus Entrance Test Date, Hall Ticket, Application Form एवं PROGRAM RELATED जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें. Manuu Regular Mode Admission 2024 का Date Sheet जारी कर दिया गया है। Manuu Session-2024-25 UG Programme के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
MANUU UG BA, B.Sc Admission Form 2024 Date
Maulana Azad University ने सेशन 2024 REGULAR MODE Entrance Test Based (CUET) प्रोग्राम में फॉर्काम भरने के लिए Notification जारी कर दिया गया है. जो कैंडिडेट Session-2024 में Admission लेना चाहते हैं वे CUET Official website पर विजिट करें.
सेशन 2024 REGULAR MODE ADMISSION के लिए लास्ट डेट सभी प्रोग्राम के लिए अलग-अलग है. जिसे आप लोग ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के देख सकते हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरा जानकारी मिल जाएगी. Maulana Azad National Urdu University Admission के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट कर सकते हैं या कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं. Maulana Azad National Urdu University एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है जहां विभिन्न प्रकार के कोर्स ओपन एवं रेगुलर माध्यम से किए जा सकते हैं।
Also Read-
MANUU DISTANCE MODE ADMISSION Form
MANUU UG ADMISSION FORM Date 2024
Maulana Azad University सेशन 2024 REGULAR MODE UG (CUET) प्रोग्राम में ADMISSION के लिए Apply 05 April 2024 तक कर सकेंगे.
अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन CUET की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के माध्यम से कर सकेंगे.
पहले अभ्यर्थी को CUCET में शामिल होना पड़ेगा इसके आधार पर प्रवेश लिया जायेगा.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी केंपस हैदराबाद, और सेटेलाइट कैंपस, कॉलेज आफ टीचर एजुकेशन, पॉलिटेक्निक के रेगुलर प्रोग्राम्स, पोस्ट ग्रेजुएशन, अंडर ग्रेजुएशन और डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्सेज में ADMISSION लिए जाते हैं.
मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी या उसके सम्बद्ध कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं तो जरूर इसके लिए आवेदन करें.
MANUU Regular Admission Form 2024 Date UG
MANUU Entrance Test Based Program Admission form 2024 Schedule (Regular Mode)
Events | Date |
MANUU UG ADMISSION 2024-25 Application Date ( Entrance Test Courses) | Through CUET |
MANUU UG Prospectus 2024 | Prospectus 2024 |
Manuu Admit Card- | — |
Manuu Entrance test 2024 | — |
Entrance test Result | — |
How to pay Manuu Application form fee?
Category – | UR | OBC-NCL/EWS | SC/ST/PwBD | Centre outside India |
First Three subject | Rs. 1000/ | Rs. 900/ | Rs. 800/ | Rs. 4500 |
For each additional subject | Rs. 400/ | Rs. 375/ | Rs. 350 | Rs. 1800 |
Maulana Azad National Urdu University में Admission के लिए शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से कर पाएंगे.
MANUU CUET UG Programme Admission Prospectus 2024
MANUU ENTRANCE EXAM ADMIT CARD /HALL TICKET Download
MANUU ENTRANCE EXAM के लिए ADMIT CARD online Download कर पाएंगे।
MANUU ENTRANCE EXAM HALL TICKET DOWNLOAD करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट करें।
manuu.edu.in
फिर “Students Section पर क्लिक करें।
“Students iUMS Portal” पर जाएं।
अब Enrollment Number, Password एवं Captcha डाल कर लॉगिन करें।
अब Manuu Hall Ticket पर क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
MANUU ENTRANCE EXAM ADMIT CARD / HALL TICKET Details-
MANUU ENTRANCE EXAM ADMIT CARD / HALL TICKET Download करने के बाद निम्न विवरण को देख लें अगर त्रुटि होतो यूनिवर्सिटी से संपर्क करें। या फिर यूनिवर्सिटी को ईमेल करें।
Entrance Test Session
कोर्स का नाम
Manuu Hall ticket No.
अभ्यर्थी का नाम
पिता का नाम
मानू प्रवेश परीक्षा तिथि , समय
Manuu Entrance Exam Centre Name & Address
How to apply for MANUU Regular Admission Form 2024 UG Programme?
MANUU में अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम में दाखिला के लिए CUET में भाग लेना पड़ेगा जिसके लिए CUET के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करेंगे.
- सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए New Candidate Register पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करेंगे.
- एवं Application No & Password अंकित का लोगों करेंगे.
- 1 Personal Details
- 2 Adress
- 3 Gardian Details
- 4 Photo & Signature Uploading
- उपर्युक्त प्रक्रिया के बाद आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जायेगा.
- लॉग इन करने के बाद बाकि MANUU ADMISSION के लिए बाकि form भरें.
- लास्ट में पेमेंट करें.
How to pay Application fee Online?
सम्पूर्ण फॉर्म भरने के बाद “Pay Fee” पर क्लिक करें.
MANUU Application fee Online credit card/ Debit card/ Net Banking के माध्यम से पे कर पाएंगे.
MANUU Online Application Admission through merit List
Post graduate programs-
Urdu, English, Hindi Arabic, translation, Farsi, women studies, social Work , Islamic Studies , history, journalism and Mass Communication, M.com & MSc.
MANUU Admission through CUCET
निम्न Undergraduate program में दाखिला CUCET के माध्यम से होगा.
B.A., B.A. Honours JMC, B.Com, B.Sc B.tech Etc.
Bridge course-
Madrasa से passed students Graduation ( B.Com ,B.Sc, Polytechnic program में admission ले सकते हैं.
Bachelor of Vocational courses, lateral entry, PG diploma programs, part time diploma programs in Urdu /Hindi /Arabic आदि में एडमिशन ले सकते हैं.
MANUU ADMISSION APPLICATION FORM सम्बंधित निर्देश –
- सभी एप्लीकेंट के लिए जरूरी है कि वह 10th, 12th Urdu Medium से पास कर चुके हों या एक सब्जेक्ट के रूप में उर्दू सब्जेक्ट पढ़ चुके हों.
- या फिर MANUU द्वारा मंजूर शुदा मदरसे से EQUIVALENT कोर्सेज कर चुके हों इन सभी प्रोग्राम के लिए माध्यम उर्दू होगा.
- सभी प्रोग्राम में ADMISSION MANUU (मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के सेंट्रल कैंपस हैदराबाद में ले सकते है उसके अलावा कुछ अन्य कैंपस भी हैं.
MANUU ADMISSION form Details
- MANUU REGULAR MODE से ADMISSION के लिए online Application form
- फॉर्म last Date तक यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद रहेंगे.
- SC/ST/OBC/ विकलांग उम्मीदवारों को इस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट के नियमानुसार आरक्षण दिया जायेगा.
- MANUU में हॉस्टल फैसिलिटी अवेलेबल है, मगर सीटों की संख्या Limited है.
- किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए admissionsregular@manuu.edu.in पर
- आप ईमेल कर सकते हैं.
MANNU Short Introduction–
मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय है 1998 को इसकी स्थापना गच्चीबॉउली, हैदराबाद में की गई थी।
भारत के साथ-साथ देश के बाहर भी कई देशों में यूनिवर्सटी की शाखाएं मोजूद हैं.
अभ्यर्थी Maulana Azad National Urdu University में Admission रेगुलर या दुरस्त मोड में ले सकते हैं. स्कूल एजुकेशन से लेकर P.hd तक शिक्षा की व्यवस्था है.