NIOS D.El.Ed Diploma valid, NIOS DEGREE manyata Order, Validity Order, NIOS D.EL.ED Diploma Manyata hai ya nahi-
NIOS D.El.Ed Diploma Valid For All States/ UTs-
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने सभी राज्य / केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र के माध्यम से सूचना दी है:
कि NCTE ने एनआइओएस D.El.Ed Diploma को प्रारम्भिक शिक्षक बनने के लिए मान्य किया है।
अब इस कोर्स के आधार पर देश भर के अभ्यर्थी TET, एवं CTET में शामिल हो पाएंगे।
इस प्रकार अब सभी राज्यों के अभ्यर्थी इस डिग्री के माध्यम से शिक्षक बन सकेंगे।
MHRD Dr. Ramesh Pkhriyal ने घोषणा किया कि NIOS D.El.Ed (DIPLOMA IN ELEMENTARY EDUCATION) पूरी तरह Valid है. सभी प्रकार के शिक्षक भर्ती के लिए मान्य होगा.
MHRD SAID: REGARDING NIOS D.El.Ed Degree Validity-
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने NIOS D.El.Ed Diploma धारकों को खुशखबरी दी है. वे वेबीनार के माध्यम से प्रश्नोत्तर में सभी NIOS D.El.Ed शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे.
NIOS D.El.Ed Diploma Valid For All States/ UTs-
Order pdf-
NIOS D.El.Ed IS VALID BY NCTE ORDER-
PATNA HIGH COURT के निर्णय को स्वीकार करते हुए NCTE ने NIOS D.EL.ED को दी पूरी मान्यता।
- अब सभी NIOS D.ELED DEGREE धारक स्कूल शिक्षक पद के लिए आवेदन कर पाएंगे।
- TET, CTET के लिए APPLY कर पाएंगे।
- बिहार में चल रही शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में भाग ले पाएंगे।
- हाई कोर्ट के आदेशानुसार वर्तमान शिक्षक नियोजन में अप्लाइ का अवसर मिलेगा।
- NCTE के ORDER के बाद अन्य राज्य के अभ्यर्थी को भी इस का लाभ मिलेगा।
NCTE द्वारा जारी NIOS D.EL.ED VALIDITY LETTER COPY-
NCTE ने बिहार शिक्षा विभाग के चीफ़ सेक्रेटरी को NIOS D.EL.ED VALIDITY संबंधित सूचना पत्र के माध्यम से दी।
जिसमे कहा गया है कि NCTE Patna H.C. के निर्णय का सम्मान करता है। एवं NIOS D.El.Ed पाठ्यक्रम को अन्य Diploma in Elementry Educatin (D.El.Ed) के समकक्ष डिग्री स्वीकार करता है।
NCTE ORDER REGARDING NIOS D.EL.ED COPY-
MHRD का बयान–
NIOS D.El.Ed validity सम्बंधित Patna High Court एवं अन्य उच्च न्यायलों के आदेश का सम्मान किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार NIOS D.El.Ed Manyata के विरोध में Supreme Court में अपील नहीं करेगी.
स्पष्ट हो कि National Institute of Open Schooling (NIOS) के माध्यम से कराए गए, NIOS D.El.Ed (DIPLOMA IN ELEMENTARY EDUCATION) पूरी तरह से Valid है.
NIOS D.El.Ed Diploma में शामिल अभ्यर्थियों की संख्या-
आपको बता दूँ कि बिहार से NIOS D.El.Ed डिप्लोमा में 263116 कैंडिडेट सम्मिलित हुए थे.
प्राइवेट स्कूल के 206042 candidate और सरकारी विद्यालयों से 44592 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों से 12482 अभ्यर्थियों ने NIOS के माध्यम से D.El.Ed Diploma प्राप्त किया था.
निजी स्कूलों के शिक्षकों पर प्रभाव-
NIOS D.El.Ed (DIPLOMA IN ELEMENTARY EDUCATION) का Result आने के बाद निजी स्कूलों के शिक्षकों के सामने दिक्कत हो गई.
कि शिक्षा विभाग ने शिक्षक बहाली प्रक्रिया में NIOS D.El.Ed Degree को स्वीकार करने से मना कर दिया.
कि NIOS D.El.Ed 18 माह का कोर्से होने के कारण शिक्षक नियोजन के लिए इसे valid नहीं माना जा सकता. इस सभी Private School के Teacher जिन्होंने NIOS D.El.Ed की डिग्री प्राप्त की थी. आवेदन करने से वंचित हो गए.
NCTE ने NIOS D.El.Ed को बताया था अमान्य –
सरकार द्वारा NCTE से NIOS D.El.Ed की मानयता से सम्बंधित परामर्श मांगा गया. जिसके जवाब में NCTE (National Council for Teacher Education) ने भी NIOS D.El.Ed डिग्री को invalid बताया था.
जबकि यह डिग्री एनसीटीई की गाइडलाइन के अनुसार करायी गयी थी.
NIOS D.El.Ed डिप्लोमा केंद्रीय सरकार के आदेश पर NIOS नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने यह प्रोग्राम कराया था.
पटना हाई कोर्ट आर्डर NIOS D.El.Ed Diploma के सम्बन्ध में-
बिहार के NIOS D.El.Ed Diploma धारकों ने पटना हाई कोर्ट में अपने हक के लिए अपील किया था. जहाँ उन्हें जीत हासिल हुयी.
पटना हाईकोर्ट ने बिहार शिक्षा विभाग को आदेश देते हुए, 30 दिनों के अंदर शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को दोबारा चालू कर आवेदन लेने का आदेश जारी किया था.
जिसके बाद बिहार सरकार ने NCTE को पत्र लिखकर पूछा कि क्या वे इस फैसले के खिलाफ SC में अपील करेगी.
अब केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के घोषणा के बाद यह साफ़ हो गया है कि केंद्रीय सरकार इस पर हस्तक्षेप नहीं करेगी.
लॉक डाउन के बाद होगा इस पर कोई विचार –
फिलहाल लॉक डाउन के कारण छठे चरण के Shikshak Niyojan प्रक्रिया स्थगित है.
अब देखना है कि लॉक डाउन के बाद बिहार सरकार शिक्षक नियोजन में NIOS D.El.Ed को शामिल करने से संबंधित क्या फैसल करती है.
मंत्री के घोषणा के बाद NIOS D.El.Ed Diploma धारकों में उत्साह है. उन्होंने MHRD मंत्री को तहे दिल से धन्यवाद दिया.
त्रिपुरा हाई कोर्ट आर्डर NIOS D.El.Ed Diploma के सम्बन्ध में
- इसी प्रकार त्रिपुरा सरकार ने भी NIOS D.El.Ed (DIPLOMA IN ELEMENTARY EDUCATION) को शिक्षक भर्ती के लिए अमान्य करार दिया था.
- मामला त्रिपुरा हाई कोर्ट में जाने के बाद कोर्ट NIOS D.El.Ed को VALID बताया.
- और सरकार को बहाली में शामिल कराने का आदेश दिया.
- जिसके बाद त्रिपुरा शिक्षक भर्ती बोर्ड ने कहा. कि नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूलिंग से NIOS D.El.Ed पूरी तरह से शिक्षक बहाली के लिए मान्य है.
- बोर्ड का कहना है कि यह फैसला त्रिपुरा हाई कोर्ट के फैसले के बाद विभाग ने लिया है.
- लॉक डाउन खत्म होने के बाद इससे संबंधित कार्यवाही भी शुरू की जाएगी.
वहीं पर बिहार में 2019 शिक्षक नियोजन में NIOS D.El.Ed डिप्लोमा धारकों को शिक्षक बहाली के लिए आयोग दिया गया था.
कि 18 महीने का NIOS D.El.Ed केवल अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए कराई गई थी.
इसलिए यह डिग्री 2 वर्षीय रेगुलर डिग्री के सामान नहीं है. एवं NIOS D.El.Ed डिग्री शिक्षक बहाली के लिए APPLY नहीं कर पाए थे.
बिहार के डिप्लोमा धारकों ने हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया.
हाई कोर्ट ने NIOS D.El.Ed डीएलएड को वैलिड मानते हुए सरकार को आदेश दिया था.
कि 1 महीने के अंदर इन्हें आवेदन करने का अवसर दिया जाए.