CRPF Constable Recruitment 2023 Application form

CRPF Constable Recruitment 2023 Application form| CRPF Constable Technical, Trademan Bharti 2023 Application date

CRPF Constable Recruitment 2023 के 9212 पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया गया है.

CRPF Constable Technical, Tradesman Vacancy 2023 के लिए Online apply 02.05.2023 तक कर सकते हैं।

Kendriya Reserve Police Bal तकनीकी और ट्रेड के पदों पर भर्ती के लिए योग्य पुरुष और महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

उमीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, शारीरिक नापतोल परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा ,ट्रेड टेस्ट, डॉक्युमेंट्स की जांच एवं चिकित्सा परीक्षणके आधार पर किया जाएगा।

जिसके लिए आयोग द्वारा अधिसूचना जारी हो चुका है।

CRPF Constable Technical, Tradesman Vacancy 2023 संबंधित संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे.

CRPF Constable Recruitment 2023 Application form Date

VacancyCRPF Constable Technical, Tradesman
पदों की संख्या9212
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ27.03.2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि02.05.2023
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि02.05.2023
कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी20.06.2023 से 25.06.2023
Computer Based Exam Date01.07.2023 से 13.07.2023
ऑफिसियल वेबसाईटwww.rect.crpf.gov.in
SSC crpf Constable Bharti 2022 Application Form

Notification

CRPF Constable Recruitment 2023 Application form

CRPF Constable Technical, Tradesman के 9212 पदों पर भर्ती की जाएगी।

उमीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए online Apply कर सकते हैं।

जिसके लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर रेजिस्ट्रेशन एवं आवेदन करना होगा।

केंद्रीय रिजर्व बल ट्रेड एवं तकनीकी पदों से संबंधित जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

CRPF Constable Recruitment 2023 Exam Date

परीक्षा का नामCRPF Constable Technical, Tradesman
परीक्षा का प्रकारऑनलाइन
परीक्षा का माध्यमहिन्दी एवं इंग्लिश
चयन प्रक्रियाComputer Based Test एवं Physical Test के आधार पर
CRPF Constable Recruitment 2023 Application form

CRPF Constable Vacancy 2023 Details-

9212 पद पुरुषों के लिए और महिलाओं के लिए एक साथ रिक्तियां निर्धारित हैं.

राज्य संघ राज्य क्षेत्र ट्रेड पदवार व्यक्तियों का विवरण.

How to apply Online for CRPF Constable Recruitment 2023?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट- www.rect.crpf.gov.in पर विज़िट करें।

स्टेप-1 फिर होम पेज पर मौजूद लिंक “APPLY” पर क्लिक करें।

स्टेप- 2 CRPF Constable Technical, Tradesman पर क्लिक करें अब आपके सामने आवेदन करने संबंधित जानकारी आजाएगी।

फॉर्म के लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें एवं आवेदन फॉर्म को भरें।

अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें.

जरूरी योग्यता-

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मैट्रिक/ इंटर एवं अन्य निर्धारित पात्रता व कार्य अनुभव होना चाहिए.

आवेदन शुल्क-

सामान्य ईडब्ल्यूएस और obc अभ्यर्थी के लिए 100/ रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है।

SC/ST/Ex-Army अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

Age Limit

 पता अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 से 31 वर्ष अधिकतम आयु 23 से 27 वर्ष निर्धारित है.

Also Read-

MANUU Admission form 2023

CRPF Constable Recruitment 2022 Selection Process-

चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा.

CRPF Constable Technical, Tradesman Salary-

पे लेवल- 3 21700-69100

FAQ-

Q- CRPF Constable Technical, Tradesman Application last Date 2023

Ans– केंद्रीय रिजर्व बल ट्रेन एवं टेक्निकल पदों के लिए online apply की अंतिम तिथि 2 मई 2023 तक निर्धारित है.