UPPSC RO ARO Vacancy Online Form date 2023

UPPSC RO ARO Vacancy Online Form date 2023 | UPSSSC Junior Assistant Recruitment online form link 2023

UPPSC RO ARO Vacancy online Form 2023 Date

UP RO/ ARO Recruitment 2023 Short Notification Released-

UPPSC Review Officer Vacancy 2023 के लिए online apply की प्रक्रिया 09.10.2023 प्रारंभ है.

UPPSC RO/ARO Vacancy 2023 के लिए online apply की तिथि दिनांक 24.11.2023 तक बढ़ा दी गयी है.

UP RO/ ARO Recruitment 2023 details Notification 09.10.2023 को जारी किया गया था.

UP RO/ ARO के 411 Vacancy निर्धारित की गई है.

उत्तर प्रदेश में समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा चयन आयोग द्वारा RO /ARO Vacancy 411 पदों पर पर भर्ती की जाएगी,

इच्छुक अभ्यर्थी UPSSSC Review Officer /Assistant Review Officer Vacancy 2023 के लिए Online Apply 09.10.2023 तक कर सकते हैं।

UP RO /ARO application last date is 24.11.2023.

UPPSC RO /ARO Application Fee-

RO /ARO के लिए अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी ₹125/ एवं अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी ₹65/, दिव्यांगजन के लिए ₹25 शुल्क का भुगतान करेंगे.

UPPSC RO/ ARO Application Date

UPPSCRO/ ARO Vacancy के लिए अप्लाइ करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट hhttps://uppsc.up.nic.in/ पर विज़िट करें।

UPPSC RO ARO Vacancy Online Form LINK UP RO/ ARO Recruitment 2023 Short Notification PDF
UPPSC RO ARO Vacancy Online Form LINK UP RO/ ARO Recruitment 2023 Short Notification PDF
UP RO/ ARO Vacancy Notification download pdf link

UP R/O ARO Vacancy 2023 PDF

How to apply for UPPSC RO ARO Vacancy 2023?

RO ARO के पदों पर apply करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट- https://uppsc.up.nic.in/ पर विज़िट करना होगा।

STEP-1 OTR

होम पेज पर मौजूद OTR के लिंक पर क्लिक करें.

सर्वप्रथम अभ्यर्थी One time Registration पर क्लिक कर OTR Number प्राप्त कर लें.

STEP-2 Application

OTR Number प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थी लोगों करेंगे एवं मांगी गई सभी जानकारी को पूर्ण रूप से भरेंगे.

जैसे नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम, उत्तर प्रदेश का मूल निवासी, श्रेणी,

आरक्षण से संबन्धित विवरण, जन्मतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, सम्पर्क हेतु मोबाइल

नंबर, ईमेल आदि वितरण स्वत: प्रदर्शित होंगी।

इस भाग में उमीदवार को विज्ञापन में प्रकाशित अनिवार्य अर्हता से सम्बन्धित विवरण भरना होगा ।

बोर्ड सस्था/ विश्वविद्यालय का नाम, उत्तीर्ण करने का वर्ष, सर्टिफिकेट रोल नंबर), अर्हता सम्बन्धी प्रमाणपत्र

जारी करने की तिथि आदि विवरण अंकित करेगा।

अनिवार्य अर्हता शैक्षिक विवरण अंकित करें.

वेब पेज पर नीचे की ओर “Enter Verification Code में दिखाये गये वेरिफिकेशन कोड को प्रविष्ट

करने के पश्चात “सबमिट बटन पर क्लिक करें ।

फार्म सबमिट होते ही “अभ्यर्थी का आवेदन पत्र” प्रदर्शित होगा, जिसमें 11 अंकों का राजस्ट्रेशन नम्बर सहित अन्य विवरण होगा।

Step-5 Fee Payment & Final Submission )

अभ्यर्थी निधारित शुल्क का भुगतान Credit card/Debit card/ Internet Banking या SBI के

ईचालान के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.

Age limit for RO /ARO

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 01 जुलाई 2023 को 21 वर्ष एवं अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष होगी।

उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और ऐसी अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों की

UP RO ARO Vacancy Salary

वेतनमान- 44900-142400 Level- 7 & 47600-151100 Level-8

UPPSC RO /ARO application Form Schedule 2023

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि09.10.2023
आवेदन कीअंतिम तिथि 24.11.2023
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि24.11.2023
Admit Card
UP RO ARO Exam Date 2023
ऑफिसियल वेबसाईट https://uppsc.up.nic.in/
Notification 2023
RO ARO EXAM DATE

How to Download UP RO ARO Admit Card?

RO /ARO Admit Card ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे।

प्रवेश पत्र संबंधित विभाग द्वारा अलग से नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

UP RO/ ARO Total Vacancy-

यूपी RO ARO के लिए 411 पदों की संख्या है।

समीक्षा अधिकारी- 334 , सहायक समीक्षा अधिकारी 77

सामान्य वर्ग अभ्यर्थी के लिए –

आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी के लिए –

SC अभ्यर्थी के लिए –

ST अभ्यर्थी के लिए –

EBC अभ्यर्थी के लिए –

UP RO ARO Qualification-

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक/ समक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो.

UP RO ARO Vacancy Selection Process-

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.

UP RO/ ARO Final Merit list

यूपी समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती के लिए Final Merit list का निर्माण लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।