CGPSC State Service Exam 2021 Online Form, CGPSC State Service Exam Date 2021

CGPSC State Service Exam 2021 Online Form, CGPSC State Service Exam 2021-

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 26 नवंबर 2020 को CGPSC State Service Exam 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके लिए अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन 14 दिसंबर 2020 से कर सकेंगे, आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2021 है।

CGPSC ने 143 Group-A & Group-B के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाईट- http://psc.cg.gov.in  के माध्यम से online apply कर सकते हैं।

CGPSC State Service Exam 2021 Application Date-

EventsDate
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ14.12.2020 12:00 Noon
आवेदन की अंतिम तिथि12.01.2021 11:59 pm
CGPSC State Service Prelims Exam Date 202104.02.2021
Mains Exam Date18,19,20 & 21 Jane 2021
CGPSC State Service NotificationNotification pdf
Official Websitehttp://psc.cg.gov.in/
CGPSC State Service Exam 2021 Application Date-

CGPSC State Service Exam 2021 Total Vacancy-

क्रमांकपद तथा विभाग का नाम कुल पदों की संख्या वेतन मेट्रिक्स
1राज्य सिविल सेवा उप जिलाध्यक्ष सामान्य प्रशासन विभाग30`Rs 56100 लेवल-12
2राज्य पुलिस सेवा उप पुलिस अधीक्षक गृह पुलिस विभाग4`Rs 56100 लेवल-12
3छ० ग० राज्य वित्त सेवा लेखा अधिकारी वित्त एवं योजना विभाग15`Rs 56100 लेवल-12
खाद्य अधिकारी / सहायक संचालक  –   1 बैक्लॉग`Rs 56100 लेवल-12
5राज्य कर सहायक आयुक्त5`Rs 56100 लेवल-12
6जिला आबकारी अधिकारी4`Rs 56100 लेवल-12
7सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग1`Rs 56100 लेवल-12
8सहायक संचालक आदिमजाती & SC विकास विभाग2`Rs 56100 लेवल-12
9सहायक पंजीयक , सहकारी संस्थाएं  1 1 बैक्लॉग`Rs 56100 लेवल-12
10मुख्य नगर पालिका अधिकारी – वर्ग- ख2`Rs 56100 लेवल-12
11मुख्य नगर पालिका अधिकारी – वर्ग- ग4`Rs 38100 लेवल-9
12बाल विकास परियोजना अधिकारी4Rs 38100 लेवल-9
13छ० ग० अधीनस्थ लेखा सेवा    12   3   बैक्लॉगRs 38100 लेवल-9
14नायब तहसीलदार20`Rs 35400 लेवल-8
15आबकारी उप निरीक्षक17`Rs 28700 लेवल-7
16उप पंजीयक1` Rs 28700 लेवल-7
17सहकारी निरीक्षक, सहकारिता विस्तार अधिकारी6   4 बैक्लॉगRs 28700 लेवल-7
18सहायक जेल अधीक्षक4Rs 25300 लेवल-6
कुल योग 143 
CGPSC State Service Exam 2021

कोटिवार पदों की संख्या देखने के लिए नोटिफिकेशन देखें।

How to apply for CGPSC State Service Exam 2021

Online apply करने से पहले ऑफिसियल वेबसाईट-http://psc.cg.gov.in/ पर विज़िट करें।

Step-1 Registration-

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में अभ्यर्थी को सर्वप्रथम एक “Candidate`s Registration” पेज मिलेगा।

उक्त पेज में नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मूल निवास, वर्ग, लिंग, जन्मतिथि, मोबाईल नंबर एवं एमेल आइडी इत्यादि अंकित करें।

अब आपके मोबाईल व एमेल आइडी पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Registration Number प्राप्त होगा।

Step-2 Online Form Fill up

प्राप्त Registration No. एवं Password के माध्यम से लॉगिन करें एवं दिए गए विकल्प के अनुसार फॉर्म भरें।

एवं अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना होगा, अंत में submit बटन पर क्लिक करने पर Online Payment के लिए पेज खुलेगा। उपलब्ध भुगतान किसी एक का चयन कर शुल्क अदा करें।

Successful Payment होने पर आवेदन की रसीद प्राप्त होगी, जिसे प्रिन्ट आउट / सेव कर लें। भविष्य में इसकी जरूरत पद सकती है।

अभ्यर्थी का पासपोर्ट साइज़ फोटो का बैकग्राउंड सफेद/ हल्के रंग का होना चाहिए। फोटो के निचले हिस्से पर अभ्यर्थी का नाम एवं फोटो खिचवाने की तिथि अंकित होनी चाहिए।

फोटो को jpg format में अधिकतम 100 kb में तैयार करें।

Signature सफेद पेपर पर काले बाल प्वाइंट पेन से करें, एवं हस्ताक्षर का साइज़ 100 kb jpg format में तैयार करें।

 अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।

IGNOU ADMISSION PROCESS-

Qualification For CGPSC State Service Exam 2021-

CGPSC State Service Exam 2021 के लिए आवेदन करने हेतु उमीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) की डिग्री या उसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। ऐसे अभ्यर्थी आवेदन के पत्र होंगे।

ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास ऐसी व्यवसायिक तथा तकनीकी अर्हताएं हो जो राज्य सरकार द्वारा व्यवसायिक तथा तकनीकी डिग्री के समकक्ष के रूप में मान्यता प्राप्त हो, परीक्षा में बैठने के पत्र होंगे।

Age limit for CGPSC State Service Exam-

अभ्यर्थी की गणना 01.01.2020 के अनुसार होगी।  उप पुलिस अधीक्षक के उमीदवार की आयु 21 से 28 वर्ष के दरमियान होनी चाहिए।

उप पुलिस अधीक्षक के अलावा अन्य पदों के उमीदवर की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है। एवं छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थी के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष के स्थान पर 40 वर्ष होगी।

विभिन्न आरक्षित कोटि के उमीदवार को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

Application Fee for CGPSC State Service Exam 2021-

 छत्तीसगढ़ के मूल निवासी, जोकि छत्तीसगढ़ के लिए अधिसूचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) की श्रेणी में आते हों एवं विकलांग अभ्यर्थियों के लिए 300/ रुपये शुल्क निर्धारित है।

शेष सभी श्रेणी के लिए एवं छत्तीसगढ़ के बाहर के उमीदवार के लिए 400/ रुपये शुल्क निर्धारित है।

CGPSC State Service Exam संबंधित महत्त्वपूर्ण बातें-

3rd श्रेणी के पदों के लिए विशेष रूप से छत्तीसगढ़ी भाषा या स्थानीय बोलियों का पर्याप्त ज्ञान को महत्त्व देते हुए इंटरव्यू में अंक दिए जाएंगे।

लास्ट चयन सूची आयोग द्वारा जारी किए जाने के बाद Mains Exam एवं Interview की संयुक्त अंकसूची आयोग की वेबसाईट- www.psc.cg.gov.in पर जारी होगी। जिसे अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाईट पर देख पाएंगे

CGPSC State Service Selection Process

उमीदवारों का चयन प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर होगा।

इसके लिए संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन इस प्रकार होगा।

  1. CGPSC Prelims Exam- सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन होगा इसमें सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए चयनित होंगे।
  2. CGPSC Mains Exam- मुख्य परीक्षा (लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार ) के द्वारा विभिन्न श्रेणियों की पदों के लिए उमीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट जारी होगी।

CGPSC State Service Exam Pattern-

Prelims Exam   –

पेपर विषयकुल प्रश्नकुल अंकसमयप्रश्नों का प्रकार
प्रथम प्रश्न पत्रसामान्य अध्ययन1002002:00 घंटेवस्तुनिष्ठ  (MCQs)
द्वितीय प्रश्न पत्रयोग्यता परीक्षा1002002:00 घंटेवस्तुनिष्ठ (MCQs)
CGPSC State Service Exam 2021

CGPSC Prelims Exam  2:00 घंटे का होगा, जिसमें 2 अनिवार्य प्रश्न पत्र होंगे। दोनों पेपर Objective type के बहुविकल्पीय होंगे।

प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 विकल्प दिए जाएंगे। जिनमें से सही उत्तर की पहचान करनी होगी।

गलत उत्तर देने पर Negative Marking होगी।

1st  Question Paper-  सामान्य अध्ययन का होगा, प्रत्येक गलत उत्तर सही उत्तर हेतु निर्धारित अंक का 1/3 अंक काटा जाएगा।

2ndQuestion Paper-  योग्यता परीक्षा का होगा, प्रत्येक गलत उत्तर सही उत्तर हेतु निर्धारित अंक का 1/3 अंक काटा जाएगा।

Minimum Qualifying Marks-

प्रत्येक  प्रश्न पत्र में अनारक्षित कोटि के उमीदवारों को न्यूनतम 33 प्रतिशत लाना होगा।

एवं आरक्षित कोटि व विकलांग उमीदवारों को न्यूनतम प्राप्तांक 23 प्रतिशत करना जरूरी होगा।

द्वितीय प्रश्न पत्र- योग्यता परीक्षा, अर्हकरी प्रकृति की होगी। इस प्रश्न पत्र में प्राप्त अंकों को मुख्य परीक्षा हेतु चयन सूची तैयार करते समय नहीं जोड़ा जाएगा।

प्रथम पत्र- सामान्य अध्ययन की प्राविण्य सूची के आधार पर Mains Exam के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

CGPSC Mains Exam & Interview-

लिखित परीक्षा

क्र..प्रश्न पत्र का नामपृष पत्र की अवधि कुल अंक रिमार्क
1 प्रश्न पत्र-01 भाषा 03 घंटा 200 
2प्रश्न पत्र-02 निबंध03 घंटा200अभ्यर्थी को प्रत्येक खंड से दो कुल चार विभिन्न विषयों पर निबंध लिखने होंगे।
3प्रश्न पत्र- 03 सामान्य अध्ययन-I03 घंटा200 
4प्रश्न पत्र- 04 सामान्य अध्ययन-II03 घंटा200 
5प्रश्न पत्र- 05 सामान्य अध्ययन-III03 घंटा200 
6प्रश्न पत्र- 06 सामान्य अध्ययन-IV03 घंटा200 
7प्रश्न पत्र- 07 सामान्य अध्ययन-V03 घंटा  200 
 कुल अंक 1400 
 Interview/ Personlity Test 150 
  Grand Totol  Marks1550 
CGPSC Mains Exam

CGPSC Mains Exam के प्रश्न पत्र दीर्घ, लघु, अति लघु पर आधारित होंगे।

प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए चयन सूची तैयार होगी।

मुख्य परीक्षा के सभी 7 पेपरों में भाग लेना जरूरी होगा।

इंटरव्यू के लिए चयन मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा।

प्रथम पेपर को छोड़कर बाकी पेपरों का उत्तर हिन्दी या इंग्लिश किसी एक भाषा में दे सकते हैं। पेपर के कुछ भाग का उत्तर हिन्दी में, कुछ भाग अंग्रेजी में देने में देने की अनुमति नहीं होगी।

विस्तृत जानकारी अधिसूचना के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे।

CGPSC Prelims/Mains Exam Syllabus-

CGPSC Prelims/Mains Exam Syllabus के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।

या नीचे दिए लिंक के माध्यम से अधिसूचना डाउनलोड कर देख पाएंगे।

Leave a Comment