Ration Card search with Aadhar Card| Ration Card status by Aadhar Card

Ration Card search with Aadhar  Card|Ration Card status by Aadhar  Card| How to get Ration card details with Aadhar Number| How to check Ration card details with Aadhar Number?

अगर आपका राशन कार्ड खो गया है या फिर आपका राशन कार्ड बन गया है मगर अब तक आपको राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है।

तो किस तरह आप अपना Ration Card  Aadhar  Card के माध्यम से search करेंगे। बिल्कुल आसान तरीका है जिसके माध्यम से आसानी से अपने राशन कार्ड का नंबर खोज पाएंगे एवं Ration Card  की कॉपी Download कर पाएंगे।

Ration Card Search with Aadhar Card-

 अगर आपका राशन कार्ड खो गया है एवं उसका नंबर भी भूल गए हैं तो नीचे बताए गए माध्यम से खोज पाएंगे।

STEP-1 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से “Mera Ration” App Download कर लें।

एवं एप्लीकेशन को ओपन कर “ Know your entitlement” पर क्लिक करें।

STEP-2 अब आपके सामने 2 ऑप्शन आएगा 1-Ratiom Card NO. 2- Aadhar NO,

Aadhar NO का चयन कर आधार नंबर अंकित करें एवं Submit बटन पर क्लिक करें।

अब आपके सामने स्क्रीन पर आपके राशन संबंधित विवरण आजाएगा:-

  • Home State
  • Home District
  • Scheme
  • Ration Card No
  • FPS ID
  • Allocation Month
  • Allocation Year

STEP-3 अपने राज्य के “ Food and Consumer Protection Department” के ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

जैसे बिहार के उपभोक्ता निम्न वेबसाईट पर विज़िट करें।

http://epds.bihar.gov.in/

STEP-4 होम पेज पर बाएं कॉर्नर पर मौजूद “RCMS Report” पर क्लिक करें

>और अपने “जिला” का चयन कर Show पर क्लिक करें।

>Rural ग्रामीण क्षेत्र के लिए एवं शहरी क्षेत्र के लिए Urban का चयन करें।

>अपना ब्लॉक चुनें आपके सामने उस प्रखण्ड के सभी पंचायतों की लिस्ट आजाएगी जिसमें से अपना पंचायत चुनना है।

>अपना पंचायत सिलेक्ट करें।

>अपना गाँव/ मुहल्ला चयन करें आपके सामने उस गाँव के सभी उपभोक्ता की लिस्ट आजाएगी।

अपने राशन कार्ड संख्या/नाम के अनुसार राशन कार्ड के नंबर क्लिक करें।

STEP-5 अब आपका Ration Card Download होने को तैयार है बस उस पर क्लिक करें एवं प्रिन्ट आउट/ डाउनलोड कर लें।

दूसरा तरीका-

“ Food and Consumer Protection Department” के होम पेज के बाएं कॉर्नर पर मौजूद “RC Details” पर क्लिक करें।

>Rural या Urban का चयन करें।

> उपभोक्ता का District चयन करें।

>Ration Card NO अंकित कर Search पर क्लिक करें आपके सामने राशन कार्ड का वीवरण आजाएगा जिसे आप सेव/ प्रिन्ट आउट कर सकते हैं।

उपभोक्ता अपने राशन डीलर से संपर्क कर भी अपना राशन कार्ड का प्रिन्ट आउट ले सकते हैं।

Uttar Pradesh Ration Card Application-

उत्तर प्रदेश के उपभोक्ता राशन कार्ड की अप्लाइ करने के लिए उसके ऑफिसियल वेबसाईट- https://fcs.up.gov.in पर विज़िट करें।

 होम पेज पर “ Download Forms पर जाएं। अब दो फॉर्म का ऑप्शन मिलेगा

Ration Card application Form (For Rural Areas)

Ration Card application Form (For Urban Areas)

अपने क्षेत्र के अनुसार फॉर्म को डाउनलोड कर लें एवं भरकर जरूरी दस्तावेज़ के साथ अपने अंचल/तहसील में जमा करें।

Uttar Pradesh Ration Card Online Apply-

U.P Ration Card Online apply करने E district की वेबसाईट पर जाएं।

https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/

स्टेप-1 होम पेज पर मौजूद लिंक “सिटीजन लॉगिन ईसाथी” पर क्लिक करें।

अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण ” पर क्लिक करें,  आपके सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल जाएगा।

(अगर पहले रजिस्ट्रेशन है तो यूजर आइडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर लें।)

Registration Form को भरकर सबमिट करें। एवं प्राप्त यूजर आइडी, पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।

अब आपको राशन कार्ड के ऑप्शन क्लिक कर फॉर्म ऑनलाइन भरना है।

Leave a Comment