Delhi Skill and Entrepreneurship University Admission 2021 | DSEU Admission form 2021-22

Delhi Skill and Entrepreneurship University Admission 2021 | DSEU Admission form 2021-22 | Delhi Skill and Entrepreneurship University Course list

 Delhi Skill and Entrepreneurship University (DSEU) ने सेशन 2021-22 के लिए प्रवेश हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है।

इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Delhi Skill and Entrepreneurship University के 6000 हजार सीटों के लिए 13 कैंपस में 15 डिप्लोमा, 18 अन्डर्ग्रैजूइट, कोर्स, 11 फेलोशिप कोर्स, और 6 B.Tech, 2 Post Graduate कोर्स के लिए Admission की प्रक्रिया चल रही है।

Delhi Skill and Entrepreneurship University Admission Schedule 2021-22

.N.EventsDate
1Admission form for Diploma Courses06.07.2021 to 27.07.2021
2Admission form for Degree Courses06.07.2021 to 10.08.2021
3Form Editing Date for Diploma04.08.2021 to 08.08.2021
4Form Editing Date for Degree10.08.2021 to 15.08.2021
5Mock Exam & Exam Scheduling 10 Days28.07.2021 to 06.08.2021
6CET Online Exam08.08.2021 to 08.08.2021
7Result Released09.08.2021 to 013.08.2021
8Preference Filling for students of Diploma/ Degree courses28.07.2021 to 16.08.2021
9Seat Allocation Round-117.08.2021 to 19.08.2021
10Admission fee Payment & Verification for Round 120.08.2021 to 21.08.2021
11Commencement of Classes06.09.2021
Official Website http://dseuonline.in/
Information Bulletin Click here
Delhi Skill and Entrepreneurship University Admission Schedule 2021

Delhi Skill and Entrepreneurship University Courses-

Diploma Courses Full Time

Diploma Courses Part Time

Diploma Courses Lateral Entry (only for Delhi Candidates)

Undergraduate  Degree Courses

Post Graduate  Degree Courses

Diploma Courses

Also Read- IGNOU EXAM DATE SHEET

AMIN OPEN COURSE ADMISSION FORM

How to apply DSEU Admission Form 2021?

सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट – http://dseuonline.in/ पर विज़िट करें।

स्टेप-1 होम पेज पर मौजूद लिंक “Apply for Admission – Academic Session 2021-22″ के नीचे कोर्स के अनुसार ” APPLY NOW “ पर क्लिक करें।

स्टेप-2 अब NEW REGISTRATION पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर लें।

स्टेप-3 Activate Your Account- सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने ईमेल आइडी पर प्राप्त मेल पर Activation link पर क्लिक कर अपना अकाउंट ऐक्टवैट कर लें।

स्टेप-4 Sign in

Sign in पर क्लिक करें एवं ईमेल आइडी और पासवर्ड अंकित कर लॉगिन करें।

और ” MY APPLICATION” पर क्लिक करें और अपना कोर्स चयन कर Proceed पर क्लिक करें और “Add the Application” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप-5 अब चार स्टेप्स को पूरा करना होगा।

Application Details

Upload photo and Signature

Educational Details

Class X Subjects & Marks

Class XII Subjects & Marks

Extra Curricular Activity

उपर्युक्त सभी विवरण को भरने के बाद Preview करें कोई गलती होतो संशोधन कर लें।

अंत में Submit करें और प्रिन्ट आउट प्राप्त करें।

इन सभी स्टेप्स संबंधित अधिक जानकारी के लिए Information Bulletin को अवश्य पढ़ें।

Delhi Skill and Entrepreneurship University Admission Process-

दाखिला प्रवेश परीक्षा एवं मेरिट के आधार पर लिया जाता है।

Part Time Diploma, Lateral Entry में Admission मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है, अन्य डिप्लोमा प्रोग्राम में दाखिला Common Entrance Test के आधार पर लिया जाता है।

अन्डर्ग्रैजूइट कोर्स में दाखिला मेरिट के आधार पर होता है, B.A,/B.Com./ B.Sc/ BBA/ BMS में दाखिला के लिए PEG (online Profiling test) देना होगा।

Engineering Courses में दाखिला JEE में प्राप्तांक के आधार पर होता है।

Post graduate Courses में दाखिला मेरिट के आधार पर होता है। विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

Delhi Skill and Entrepreneurship University Diploma/ Graduate courses admission fee-

DSEU में डिप्लोमा, ग्रैजूइट, पोस्ट ग्रैजूइट आदि कोर्स के शुल्क संबंधित जानकारी के लिए PROSPECTUS को देखें।

Delhi Skill and Entrepreneurship University Reservation-

DSEU में सभी कोर्सों की 85% सीटें दिल्ली के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है, 15% सीटों पर दिल्ली के बाहर के उमीदवारों का दाखिला लिया जा सकेगा।

  जो अभ्यर्थी NCT Delhi के तहत किसी मान्यता प्राप्त संस्था से क्वालिफाईंग परीक्षा पास किया हो वे दिल्ली रीजन के अन्तर्ग माना जाएगा।

जो अभ्यर्थी NCT Delhi के बाहर के किसी मान्यता प्राप्त संस्था से क्वालिफाईंग परीक्षा पास किया हो वे दिल्ली रीजन के बाहर के अन्तर्ग माना जाएगा।

इसके अलावा नियमानुसार SC उमीदवार के लिए 15% सीटें आरक्षित है।

ST उमीदवार के लिए 7.5% सीटें आरक्षित है।

OBC (Non Creamy Layer) उमीदवार के लिए 27% सीटें आरक्षित है।

EWS उमीदवार के लिए 10% सीटें आरक्षित है।

Defence कोटा के लिए 5% सीटें आरक्षित है।

FAQS:-

Q:- DSEU में प्रवेश किस आधार पर होता है?

ANS:- DSEU में Admission कुछ कोर्स में मेरिट के आधार पर होता है, कुछ कोर्सों में Common Entrance test के आधार पर होता है?

Q:- DSEU University official website?

ANS:- https://dseu.ac.in/

Q:- Delhi Skill and Entrepreneurship University Admission के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

ANS:- डिप्लोमा कोर्सों के लिए 27 जुलाई एवं डिग्री कॉर्से के लिए 10 अगस्त 2021 है।

Leave a Comment