UPSC CIVIL SERVICE EXAM 2023 notification Pdf| UPSC IAS IFS Online Registration link 2023
UPSC Civil Service online form 2023 Date
Union Public Service Commission (संघ लोक सेवा आयोग) ने सिविल सर्विस परीक्षा (IAS, IFS Recruitment 2023) के लिए notification जारी कर दिया है.
UPSC CIVIL SERVICE EXAM 2023 notification Released
UPSC IAS IFS PRELIMS EXAM 2023 Form Date
UPSC Civil Service IAS, IFS Prelims Exam 2023 (प्रारम्भिक परिक्षा) के लिए online apply करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है.
UPSC Civil Service 2023 के लिए 01 फरवरी 2023 से 21 फरवरी 2023 तक किया जा सकता है.
इच्छुक एवं योग्य उमीदवार ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जो अभ्यर्थी IAS / IFSC आदि प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं उनके लिए परीक्षा में भाग लेने का अच्छा अवसर है.
UPSC Civil Service Online Registration Date 2023
UPSC CIVIL SERVICE EXAM 2023 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 फ़रवरी 2023 शाम 6:00 बजे तक निर्धारित है.
01 फ़रवरी 2023 से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
आवेदन में किसी प्रकार का करेक्शन 22 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक कर सकेंगे.
अंतिम तिथि से पूर्व इच्छुक उमीदवार आवेदन कर लें.
UPSC IAS IFS (Civil Service) online form 2023 Date
Total Vacancies | 1012 |
Notification Date | 01 February 2023 |
Application Opening Date- | 01 February 2023 |
Last Date For Application- | 21 February 2023 |
CORRECTION Date | 22.02.2023 to 28.02.2023 |
Official website | www.upsc.gov.in |
Country | India |
UPSC IAS IFS (Civil Service) Exam Date 2023
Events | Date |
UPSC Civil Service PRELIMS Exam 2023 | 28.05.2023 |
UPSC IAS, IFS MAINS EXAM DATE | 28.05.2023 |
UPSC Admit Card 2023 Releasing Date | Available soon |
UPSC IAS Vacancy Details | Click here |
UPSC IFS Vacancy Details | Click here |
Follow us Telegram | Click here |
UPSC IAS, IFS Vacancy 2023 Details
Total | 1105 |
Important Links
How to apply for UPSC Civil Service online form 2023 ?
युपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाईट www.upsconline.nic.in/ पर जाएं एवं आवेदन से जरुरी पूर्व दिशा -निर्देश को एक बार अवश्य पढ़ लें।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को एक फोटोयुक्त हचान पत्र जैसे आधार/ वोटर आइडी कार्ड/ पेन कार्ड/ पासपोर्ट में से कोई एक आइडी की स्कैन कॉपी अपलोड करना होगा।
Step-1 होम पेज पर मौजूद लिंक “Online Application for Various Examinations of UPSC” पर क्लिक करें.
अब नोटिस नंबर 05/2023 CSP/ 06/2023 IFS दिखाई देगा जिसके आगे Part-I Registration के तहत Click here for Part-1 पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर दी गई दिशा निर्देश को पढने के बाद स्क्रोल करके पेज के अंत में YES पर क्लिक करें.
आपके सामने पार्ट-1 रजिस्ट्रेशन खुल जायेगा जिसे पूर्ण तरीके से भरने के बाद Continue पर क्लिक करें.
Photo Identity Card का चयन करें एवं आईडी नंबर अंकित करें.
एवं स्नातक का प्रतिशत अंकित करें.
attempt की संख्या अंकित करें.
एवं परीक्षा केंद्र का विकल्प दें आदि विवरण देने के बाद I Agree पर किल्क करें.
उमीदवार को रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा. जिसे प्रिंट आउट कर सकते हैं.
Step-2 Part-II Registration
रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से लॉग इन करें.
Payment का विकल्प मिलेगा ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर दें.
Photo, Sign & Photo Identity Card Upload सेक्शन में अपना फोटो, हस्ताक्षर और पहचान पत्र अपलोड कर continue करें.
Center Selection & Agreeing to Declaration में I Agree पर Click करें.
उमीदवार अपने आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकल लें.
आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी को पोस्ट के माध्यम से भेजने की जरुरत नहीं है.
UPSC IAS IFS online form Fee-
SC/ST/ महिला अभ्यर्थी को छोड़ कर बाकी अभ्यर्थी को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा.
UPSC IAS, IFS Eligibility criteria-
Education Qualification for IAS, IFS –
युपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का स्नातक होना जरुरी है चाहे किसी भी विषय से हो.
महिला एवं पुरुष दोनों अभ्यर्थी इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Age limit for UPSC IAS IFS 2023
01.08.2023 को उमीदवार की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए.
- Minimum Age 21 Years
- Maximum Age- 32 years
अरक्षित कोटि के उमीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छुट मिलेगी.
UPSC IAS, IFS Selection process-
UPSC CIVIL SERVICES में चयनित होने के लिए तीन चरणों की परीक्षा/ इंटरव्यू में क्वालीफाई करना होना जरुरी है.
STEP-1 PRELIMS EXAM
STEP-2 MAINS EXAM
STEP-3 INTERVIEW
UPSC civil services Final Selection Process
युपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में उमीदवारों की चयन सूची / फाइनल सिलेक्शन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के प्राप्तांक के आधार पर होता है.
जबकि Prelims Exam केवल Qualifying होता है.
युपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी केवल अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करें, किसी अन्य वेबसाइट के माध्यम से आवेदन न करें.
एवं सभी तरेह के अपडेट भी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे.
साथ ही आप www.aajinformation.com पर विजिट कर परीक्षा, प्रवेश सम्बंधित जानकरी प्राप्त कर पायेंगे.
UPSC Civil Service Exam Centre-
Online apply के समय निम्नांकित परीक्षा केंद्र का विकल्प दे सकते हैं।
- अहमदाबाद
- बेंगलुरू
- भोपाल
- चंडीगढ़
- चेन्नई
- कटक
- दिल्ली
- दिसपुर
- जयपुर
- जम्मू
- कोलकाता
- लखनऊ
- मुंबई
- पटना
- इलाहाबाद
- शिलांग
- शिमला
- त्रिवनंतपुरम
- Exam centre list के लिए क्लिक करें.
UPSC Exam Pattern
UPSC Civil Services Vacancies Details
निम्नलिखित विभागों/ पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल 2023 को किया जाएग.
।- भारतीय प्रशासनिक सेवा
(ii) भारतीय विदेश सेवा
(iii) भारतीय पुलिस सेवा
(iv) भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा ग्रुप क
(v) भारतीय सिविल लेखा सेवा, ग्रुप क
(vi) भारतीय कॉरपोरेट विधि सेवा, ग्रुप “क”
(vii) भारतीय रक्षा लेखा सेवा, ग्रुप
(viii) भारतीय रक्षा संपदा लेखा सेवा, ग्रुप “क
(ix) भारतीय सूचना सेवा, कनिष्ठ ग्रेड ग्रुप क
(X)भारतीय डाक सेवा, ग्रुप “क”
(xi) भारतीय डाक तार लेखा और वित्त सेवा, ग्रुप “क”
(xii) भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा,
(xiii) भारतीय राजस्व सेवा (सीमा-शुल्क और अप्रत्यक्ष कर) ग्रुप “क”
(xiv) भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) ग्रुप “क”
(xv) भारतीय व्यापार सेवा, ग्रुप “क(ग्रेड III)
(xvi) सशस्त्र व सेना मुख्यालय सिविल सेवा, ग्रुप “ख” (अनुभाग अधिकारी ग्रेड)
(xvii) दिल्ली, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन व दीव एवं दादरा व नगर
हवेली सिविल सेवा (दानिक्स), ग्रुप “ख
(xviii) दिल्ली, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन व दीव एवं दादरा व नगर हवेली पुलिस सेवा (दानिप्स), ग्रुप “ख
(xix) पांडिचेरी सिविल सेवा(पाडिक्स), ग्रुप ‘ख’
UPSC civil service Website link
Click Here For Official website
FAQ-
Q- UPSC IAS IFS online form Date 2023
Ans – 01.02.2023 से 21.02.2023 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.