Nalanda Open University Admission form 2023 | NOU UG PG Inter Admission form Date 2023

Nalanda Open University online Admission Date 2023 form | NOU UG PG Inter Admission form Date 2023 |Nalanda Open University Apply online last Date

NOU online Admission form 2023 Last Date

Nalanda Open University Admission Inter, BBA, BCA, UG, PG, Certificate, MCA, M.Lis, B.Lis Admission Form 2023 के लिए Notification जल्द जारी किया जाएगा.

NOU में Admission 2023-24 के लिए apply की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ होगी.

UGC दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो ने नैक एक्रीडिटेशन के अभाव के कारण सेशन 2023-24 में नामांकन की अनुमति नहीं दी है, लेकिन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर केसी सिंह के अनुसार जल्द ही यूनिवर्सिटी को नैक से ग्रेड मिल जाएगा, इसके बाद नामांकन के प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी.

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी स्नातक कोर्स में आवेदन की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ होगी.

आवेदन करने की प्रक्रिया कब से कब तक चलेगी, आवेदन कैसे करेंगे, अन्य जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Nalanda Open University Admission UG & PG Admission Form 2023 के लिए apply तक कर सकते हैं.

NOU UG PG Admission के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

नालंदा खुला विश्वविद्यालय में नए सत्र में 105 कोर्सों में एडमिशन लिया जाना है।

Nalanda Open University Admission BA PART-1, PG, Diploma, Certificate एवं Intermediate Admission के लिए Online Apply विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर कर सकते हैं।

Nalanda Open University Admission Session 2023 में Admission के लिए अप्लाइ करने करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

एच्छुक अभ्यर्थी विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे सर्टिफिकेट, इन्टर, स्नातक, स्नातकोत्तर, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा, B.lis, M.lis में नामांकन के लिए आवेदन —2023 तक कर सकते हैं।

जो अभ्यर्थी बिहार में ही आगे की शिक्षा जारी रखना चाहते हैं वे नालंदा खुला विद्यालय के माध्यम से विभिन्न कोर्सों में दाखिला ले सकते हैं।

इस आर्टिकल के माध्यम से Nalanda Open University UG, PG, Inter Admission हेतु Online apply की प्रक्रिया संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

B.A, B.SC, B.COM PROGRAMME Session 2023 के लिए admission लिया जाएगा।

Post Graduate में एडमिशन लिया जा सकता है।  

Nalanda Open University Admission 2023 Schedule

ONLINE Admission FormDates
आवेदन भरने की प्रारम्भिक तिथि Available soon
NOU Online Application last Date-
Programmes & fee DetailsClick here
 Official website http://www.nou.ac.in/
http://www.nalandaopenuniversity.com/
Telegram channelTelegram link
Whatsapp ChannelWhatsapp Channel
nou

Nalanda Open University Admission Form session 2023 के लिए आवेदन करने की तिथि —– तक निर्धारित है.

Also Read-

Bihar Private School Affiliation Process

Eligibility Criteria of Nalanda Open University Admission-

Nalanda Open University में admission के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता प्राप्त करना जरूरी है।

Nalanda Open University Inter BA MA Admission form 2023 Notification
Nalanda Open University online Admission form 2022-23 | NOU UG PG Inter Admission form Date 2022
NOU UG PG Inter Admission form Date 2023

Nalanda Open University Admission 2023 Application form-

NOU Inter, Under Graduate, Post Graduate, डिप्लोम, सर्टिफिकेट एवं इनर्मीडीइट में Admission के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन मोड में ऐड किया जा सकता है.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफिशल वेबसाइट http://www.nou.ac.in/ http://www.nalandaopenuniversity.com/ पर विजिट कर सकते हैं.

NOU Inter UG PG Offline Application form Process

NOU Offline mode में apply करने के लिए प्रोस्पेक्टस की प्रति (एडमिशन फॉर्म सहित) ₹500 का बैंक ड्राफ्ट जमा कर “बिस्कोमान भवन अवस्थित विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यालय” या किसी भी अध्ययन केंद्र से प्राप्त कर सकेंगे.

Nalanda Open University Admission के लिए आवेदन करने की तिथि निर्धारित हो चुकी है।

नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने दाखिले के लिए आवेदन की तिथि —- तक निर्धारित है.

How to apply for Nalanda Open University Admission 2023?

NOU UG, PG, Inter Admission के लिए Apply करने के लिए आपको विश्वविद्यालय की आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक आपको नीचे मिलेगा।

http://www.nalandaopenuniversity.com/

http://www.nou.ac.in/admission.html

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म University की website के माध्यम से सबमिट किए जा सकते हैं,

STEP-1 University की वेबसाईट पर विजिट करें .

STEP- 2  होम पेज पर “ New Admission” के लिंक पर क्लिक कर New Applicant के अंतर्गत Create New Account पर क्लिक कर वैध मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी से माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें।

Application No. को नोट कर लें.

STEP- 3 यूजर आइडी, पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को भरें, अंत में प्रीव्यू कर लें।

STEP- 4 Payment- क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

How to pay Nalanda Open University Admission Application fee?

आवेदन शुल्क Credit card/ Debit Card/ Net Banking आदि के माध्यम से Online Pay करें।

विद्यार्थी Registration Slip एवं Fee Receipt को सुरक्षित रखें, मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन के समय अन्य दस्तावेज़ के साथ Registration Slip एवं Fee Receipt को भी लेकर यूनिवर्सिटी उपस्थित होना होगा।

अन्य सभी प्रकार की जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

Nalanda Open University Courses & Fee-

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम-

पाठ्यक्रम का नामफीस प्रति वर्ष
1-M.A अर्थशास्त्र, शिक्षा, एनवायरमेंटल साइंस, भूगोल,, इतिहास, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, उर्दू, ग्रामीण विकास,, संस्कृत, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान, डिजास्टर मैनेजमेंट   4400/ रुपये
2-M.Com  4400/ रुपये
3- M.SC वनस्पति विज्ञान, भूगोल, गणित, भौतिक विज्ञान, जंतु विज्ञान, रसायन शास्त्र, एनवायरमेंटल साइंस, गृह विज्ञान, डिजास्टर मैनेजमेंट4400/ रुपये
4- MJMC (जर्नलिस्म एंड मास कम्यूनिकेशन-  5000/ रुपये
5-MCA12000/ रुपये
6- MLIS9700/ रुपये
NOU ADMISSION FORM LAST DATE
7- स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम-  मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनेंसियल मैनेजमेंट,, योगिक स्टडीज पत्रकारिता एवं जनसंचार, इनफॉरमेशन एंड पब्लिक रिलेशंस, हिंदी , इंग्लिश ट्रांसलेशन5500/ रुपये
8- ह्यूमन रिसोर्स मैनिज्मेंट7300/ रुपये
9- स्नातक पाठ्यक्रम (B.A Hons) इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी,, समाजशास्त्र शिक्षा, पर्यटन, सोशल वर्क ,मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल, लोक प्रशासन, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, योग, उर्दू2400/ रुपये
10- (B.Sc Hons) वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र, गणित, भौतिक विज्ञान, जंतु विज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान, योग2400/ रुपये
11- BBA6600/ रुपये
12- BCA6600/ रुपये
13- BLIS5500/ रुपये
NOU
14-इनर्मीडीइट पाठ्यक्रम- कला, विज्ञान, वाणिज्य2000/ रुपये
  
NOU
15- सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम- 9 Months 
1-मृदा स्वास्थ्य प्रबंध में प्रमाण पत्र 2-औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती में प्रमाण पत्र 3-जीवाणु खाद उत्पादन प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र 4-पुष्पोत्पादन तकनीकी में प्रमाण पत्र 5-बाल एवं महिला अधिकार में प्रमाण पत्र 6-बाल मजदूरी उन्मूलन में प्रमाण पत्र 7-महिलाओं में वैधानिक बोध में प्रमाण पत्र 8-बाल मनोविज्ञान एवं निर्देशन में प्रमाण पत्र 9-पोषाहार एवं बाल देखभाल में प्रमाण पत्र 10- स्वास्थ्य एवं पर्यावरण में प्रमाण पत्र 11-खाद्य एवम पोषाहार में प्रमाण पत्र 12- HIV एवं परिवार शिक्षा में प्रमाण पत्र 13-पर्यावरण अध्ययन प्रमाण पत्र 14-मगही, मैथिली, पाली, प्राकृत, संस्कृत, भोजपुरी एवं उर्दू भाषा में प्रमाण पत्र 15- बौद्ध, ईसाई, हिंद,इस्लाम एवं सिख धर्म विज्ञान में प्रमाण पत्र 16-आपदा प्रबंधन में प्रमाण पत्र 17- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रमाण पत्र 18- बीमा सेवाएं एवं बीमा प्रबंधन में प्रमाण पत्र 19-पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में प्रमाण पत्र 20- शासकीय व्यवस्था एवं पंचायती राज में प्रमाण पत्र 21-हिंदी इंग्लिश ट्रांसलेशन में प्रमाण पत्र  1650/ रुपये
22- इंटेरियर डेकोरेशन  5500/ रुपये
23- कंप्यूटर नेटवर्किंग (राउटिंग एवं सविचिंग)12000/ रुपये
Nalanda open university admission form

Nalanda Open University Study Centre list

Nalanda Open University के स्टडी सेंटर बिहार के सभी जिलों में मौजूद है, विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार स्टडी सेंटर का चयन आवेदन करते समय कर सकते हैं।

NOU Study Centre list

अधिक जानकारी के लिए University Syllabus देखें।

FAQs-

Q- Nalanda Open University 2023 Admission last Date.

Ans- NOU UG 2023 Admission के लिए online apply जल्द शुरू होगा.