Bihar Teacher Pay Fixation Slip check online | Bihar Niyojit Teacher Salary Slip Download 2022
Bihar Teacher Pay Fixation Slip online download
27 जनवरी 2022 से पे फिक्सेशन स्लिप जेनेरेट कर पाएंगे.
21 से 25 जनवरी 2022 तक शिक्षक पे फिक्सेशन स्लिप पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
20 जनवरी 2022 तक सैलरी से सम्बंधित डाटा अपलोड किया जाना है.
बिहार पंचायतीराज संस्था एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत कार्यरत शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष को संशोधित वेतन निर्धारण की कार्रवाई शुरू हो गई है.
पंचायतीराज संस्था एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत कार्यरत शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष को संशोधित वेतन के निर्धारण हेतु NIC पटना के द्वारा ऑनलाईन Calculator तैयार किया गया है।
जिसके माध्यम से सभी जिलों के पंचयत एवं नगर निगम के बेसिक ग्रेड एवं स्नातक ग्रेड और उच्च विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन निर्धारण किया जा रहा है.
बिहार के प्राइमरी, मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के मूल वेतन में अप्रैल 2021 से 15 प्रतिशत वृद्धि का लाभ दिया गया है जिसके लिए पे फिक्सेशन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.
जनवरी 2022 से इन शिक्षकों को 15 प्रतिशत वृद्धि के साथ वेतन मिलने लगेगा.
अप्रैल 2021 से दिसम्बर तक की राशि एरियर के रूप में मिलेगी.
Bihar Teacher Pay Fixation Slip Correction/ objection Date-
शिक्षकों का वेतन निर्धारण के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से सूचनाओं के संकलन हेतु विहित प्रपत्र तैयार किया गया है.
सभी जिला द्वारा उक्त प्रपत्र को ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जायेगा.
विहित फॉर्म में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के द्वारा सूचना अंकित कर उसे NIC पटना के निर्धारित वेब पोर्टल पर दिनांक-20.01.2022 तक ऑपलोड करने की तिथि विस्तारित की गई है.
NIC पटना के द्वारा जिलों से प्राप्त फॉर्म में सूचना को मेधा Soft के माध्यम से शिक्षकों के अवलोकन हेतु वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
जिसे स्कूल के आई0डी0 के माध्यम से देख सकेंगे.
Pay fixation slip पर आपत्ति ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से दिनांक-21.01.2022 से 25.01.2022 तक दर्ज कर कते हैं.
किसी प्रकार की आपत्ति होने पर संबंधित शिक्षक के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का ध्यान आमंत्रित किया जा सकता है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा प्राप्त आपत्ति के आधार सुधार किया जायेगा एवं NIC पटना के वैब पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा.
Bihar Teacher Pay Fixation Objection/ Correction link-
Step-1 बिहार के शिक्षकों के पे फिक्सेशन पर आपत्ति / करेक्शन करने के लिए NIC की वेबसाइट पर विजिट कर ” नियोजित शिक्षक से सम्बंधित Pay Fixation सम्बंधित दावा/ आपत्ति ” पर क्लिक करें.
Step-2 अपना UAN No, Adhaar Last 5 digit NO एवं जन्म तिथि अंकित कर सर्च करें.
और Mobile No अंकित कर प्राप्त OTP अंकित कर सबमिट करें.
Step-3 अबी आपके सामने आपका विवरण आजायेगा आपत्ति / Pay slip में Correction करने के लिए ” दावा/ आपत्ति हेतु क्लिक करें “ पर क्लिक करें.
एवं जो भी आपत्ति है उसे दर्ज कर Submit करें.
Pay Fixation Objection/ Correction link
JOIN Us on Telegram Channel
Bihar Teacher Pay Fixation Slip 2022
How to download Bihar Teacher Pay Fixation Slip 2022?
15% वृद्धि की घोषणा के उपरांत वेतन निर्धारण Online Calculator के माध्यम से किया जा रहा है.
वेतन निर्धारण स्लिप को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड भी किया जा रहा है जिसे शिक्षकों द्वारा दिनांक-10.01.2022 से विद्यालय के लॉगइन से मेधा Soft के माध्यम से
पे स्लिप डाउनलोड किया जा सकता है।
स्टेप-1 Bihar Sikshak Pay Fixation Slip Download करने के लिए NIC पोर्टल http://education.bih.nic.in/पर विजिट करें.
स्टेप-2 “View teacher Details” पर क्लिक करें.
एवं शिक्षक अपना UAN No. और Date of Birth अंकित कर View पर क्लिक करें.
Pay Fixation slip details स्क्रीन पर आजयेगा जिसे Print पर क्लिक कर प्रिंट कर सकते हैं.
स्टेप-3 शिक्षक Pay Fixation Slip को download करने के बाद स्वयं का हस्ताक्षर एवं विद्यालय प्रधानाध्यक/प्रभारी प्रधानाध्यक का हस्ताक्षर कर B.E.O/D.E.O कार्यालय में जमा करेंगे जहाँ सम्बंधित पदाधिकारी द्वारा अनुमोदन एवं हस्ताक्षर की जायेगा.
Bihar Teacher Pay Fixation Process
इसे दो प्रतियों में तैयार किया जायेगा, जिसमें एक प्रति को सेवापुस्त में चस्पा किया जायेगा।
Pay Fixation slip पर संबंधित शिक्षक एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्रभारी
प्रधानाध्यापक के द्वारा हस्ताक्षर किया जायेगा।
उसके बाद प्रारंभिक विद्यालय के संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संदर्भ में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) के माध्यम से पै स्लिप (सेवापुस्ति सहित) जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को दिया जायेगा।
इनके स्तर से अनुमोदित एवं हस्ताक्षरित होने के उपरांत सेवापुस्ति पर नियोजन इकाई के सदस्य सचिव का अवलोकन करा लिया जायेगा।
इस प्रक्रिया के तहत जनवरी, 2022 माह के वेतन का भुगतान वर्द्धित दर से करने का लक्ष्य रखा गया है.
विवरण | Teacher 15% increment fixation |
Downloading Date | 03.01.2022 से 07.01.2022 तक |
संशोधन के लिए आवेदन | 03.01.2022 से 07.01.2022 तक |
ऑफिसियल वेबसाइट | Portal |
Join Us for more update | Telegram Channel |
Important Links
Teacher Pay Fixation slip Downloading link
अपना पे फिक्सेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें.
Also Read-
Pay Fixation Slip में अंकित विवरण-
- शिक्षक का प्रकार
- शिक्षक का नाम
- जन्म तिथि
- योगदान की तिथि
- प्रशिक्षण की तिथि
- बैंक खाता संख्या
- IFSC Code
- UAN No.
- आधार नंबर
- आधार के अनुसार नाम
- आधार के अनुसार जन्म का वर्ष
- विद्यालय का नाम
- विद्यालय डाइस कोड
- प्रखंड
- जला
- Employment Category
- Grade pay
- Pay down
Bihar Teacher Download Excel sheet format for Salary Calculator
NIC portal पर विजिट करने के बाद Salary Calculator format पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं.
FAQ-
Q- Teacher 15% increment fixation slip online check
Ans- NIC portal के माध्यम से फिक्सेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.
Agar aap mere fixation check kara de do bahut achcha hoga excess check Kara de exception check kara de do achcha Hoga so very excellent isliye main aapka aabhari rahunga Ganga aur aapka
Telegram ya Instagram mein Message kijiye
सुधार का ऑप्शन नहीं है सुधार कैसे होगा मैं अपना सुधारना चाहता हूं इसके लिए मुझे जानकारी दी जाए
BRC/DPO Office mein dobara ke madhyam se kara payenge.
School name worng hai GMS BEGAMSARAI hona chahie but UCHACH MADHYAMIK VIDAYLAY RANI -02 hai all teacher ka yahi hai. nic net pe hi school list me uchach madhyamik vidaylay rani-02 dikha rha jo worng hai. Dise Code 10200205001 sahi
BRC/DPO KARYALAYA MEIN AVEDAN DEIN CORRECTION HO JAYEGA
no record show kar raha hai kya karna hoga
नाम सुधारने का लिंक नहीं है
दावा/ आपत्ति के लिंक पर जाकर अपना प्रॉब्लम लिख कर सबमिट करना होगा.
Objection ke liye ek Description box khulega jis mein apna correct Date of birth ke vishya mein lihkh kar submit kar dein