UPSESSB 599 Principal Vacancy form 2021 | यूपीएसईएसएसबी 599 प्रधानाध्यापक भर्ती ऑनलाइन फॉर्म

UPSESSB 599 Principal Vacancy form 2021 | यूपीएसईएसएसबी 599 प्रधानाध्यापक भर्ती ऑनलाइन फॉर्म

यूपीएसईएसएसबी 599 प्रधानाध्यापक भर्ती ऑनलाइन फॉर्म

Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board ने उत्तर प्रदेश में प्रधानाचार्य के 599 पदों पर भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू हो गई है.  दिसंबर 2013 में प्रधानाचार्य के 599 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई थी इसके बाद 8 साल से भर्ती प्रक्रिया स्थगित थी.

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद चयन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2022 तक पूरी की जानी है.

पहले से ऑफलाइन आवेदन किए गए फॉर्म को ऑनलाइन कर दिया गया है जिसे ऑफिशियल वेबसाइट पर देख कर उस के सूचनाओं का सत्यापन संबंधित अभ्यर्थी द्वारा किया जाना है.

उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 599 पर प्रधानाचार्य के पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए 8 साल पहले यानी 2013 में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी.

 ऑफलाइन आवेदन भी लिए गए थे जिस पर रोक लगने के बाद लंबे 8 साल की प्रतीक्षा के बाद दोबारा भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है.

 हालांकि 8 साल से इंतजार कर रहे अभ्यर्थी में से बहुत से अभ्यर्थी रिटायर हो गए हैं या सेवानिवृत्त के करीब पहुंच गए हैं, जो अभ्यर्थी सेवानिवृत्त हो गए हैं अब चयन प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेंगे.

Also Read

Sainik School Entrance test admit card

यह अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेंगे-

न्यायालय के आदेश के अनुपालन में चयन बोर्ड 62 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सेवानिवृत्त होने वाले अभ्यर्थी और ज्येष्ठतम अध्यापकों को साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल नहीं करने का फैसला लिया है.

भर्ती प्रक्रिया 21 जनवरी 2022 तक पूरी कर लेनी है ऐसे में जो अभ्यर्थी 31 जनवरी 2022 को 62 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं या कर रहे हैं उन्हें चयन प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर नहीं दिया जाएगा.

 1 जनवरी तक 17 सत्रलाभ पर कार्यरत ज्येष्ठत्म अध्यापकों को भी साक्षात्कार में शामिल नहीं किया जाएगा.

 अवशेष सूची में से 2 ज्येष्ठत्म अध्यापक साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे.

ऑफलाइन आवेदन को ऑनलाइन किया गया

विज्ञापन में प्रधानाचार्य के पदों पर भर्ती के लिए भरे गए ऑफलाइन आवेदन पत्र को बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन कर दिया है.

 आवेदन फॉर्म में अंकित सूचनाओं को सत्यापन संबंधित अभ्यर्थी को कराने का आदेश दिया गया है.

ऑनलाइन आवेदन संबंधित सभी प्रकार की जानकारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

अभ्यर्थी को आवेदन की सूचनाओं की सत्यापन ऑनलाइन करना है किसी प्रकार की त्रुटी/ भिन्नता होने की स्थिति में साक्ष्य सहित अपडेट करें.

आवेदित मंडल के विज्ञापित संस्थानों में नियमानुसार 3 संस्थानों की अधिमानता  का विकल्प पोर्टल पर भरें.

पोर्टल आवेदन हेतु 8 जनवरी तक खुला रहेगा.

केवल एक बार ही सूचनाओं व संशोधन अपडेट और अभिमानता विकल्प भरने का अवसर दिया जाएगा.

UPSESSB 599 Principal Vacancy form 2021

प्रक्रियातिथि
Vacancy599 प्रधानाचार्य पद
वर्ष2013 में विज्ञापित पद
फॉर्म का ऑनलाइन सत्यापन08.01.2022 तक
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://www.upsessb.org/
NotificationClick here

How to apply for UPSESSB 599 Principal Vacancy form 2021 ?

 अभ्यर्थियों द्वारा उनके ऑनलाइन आवेदन में प्रदत्त सूचनाओं के सत्यापन हेतु उन्हे चयन बोर्ड की वेबसाइट http://upsessb.org पर विजिट करें.

Step-1 होम पेज पर दिये गये लिंक पर “Click here to verify information provided under Advt. No. 03/2013 Principal” लिंक पर क्लिक करने पर अभ्यर्थी को अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि तथा हाईस्कूल/ इण्टरमीडिएट का प्राप्तांक अंकित करते हुये “Search Now” बटन पर क्लिक करें.

Step-2  प्रविष्टियों के प्रमाणित होने के बाद सम्बन्धित अभ्यर्थियों का विवरण प्रदर्शित हो जायेगा.

अब अभ्यर्थी को अपने विवरण से सम्बन्धित “Edit Details” बटन पर क्लिक करना होगा, जिससे अभ्यर्थी द्वारा ऑफलान आवेदन में प्रदत्त समस्त सूचनायें प्रदर्शित होंगी।

UPSESSB Principal Vacancy form Correction

 प्रदर्शित सूचनाओं में किसी प्रकार की त्रुटि/ भिन्नता होने पर अभ्यर्थी उसे सही कर सकते हैं।

किसी भी सूचना को अपडेट करने पर सम्बन्धित साक्ष्य की स्कैन्ड प्रति pdf format में अपलोड करना होगा।

एक से अधिक साक्ष्य होने पर सभी साक्ष्यों को आपस में जोड़ (merge) कर एक ही पी.डी.एफ फाइल में अपलोड करना होगा।

अभ्यर्थी को अपना मोबाइल नं० और ई-मेल आईडी अंकित करना होगा.

अभ्यर्थियों को मण्डलवार, वर्गवार प्रदत्त संस्थाओं में से यथावश्यकता अधिकतम 03 संस्थाओं का अधिमानता विकल्प चुनना होगा।

Step-3 सभी सूचनाओं का सत्यापन करने एवं सम्बन्त्रित साक्ष्य अपलोड करने के बाद अभ्यर्थी को Final Submit बटन पर क्लिक करें.  

 (Confirmation Message) आयेगा इसमें “YES करने के उपरान्त आवेदन सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

 इसके बाद अभ्यर्थी सूचनाओं में किसी भी प्रकार का संशोधन नही कर पायेंगे।

फाइनल सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन का प्रिन्ट ले सकते है।

Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board

Leave a Comment