Priksha Pe Charcha 2022 Registration Website | Priksha Pe Charcha 2022 Registration date | PPC Registration link | Priksha Pe Charcha 2022 certificate Download
PPC Registration link
परीक्षा पर चर्चा प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के लिए Registration करने की प्रक्रिया प्रारंभ है.
छात्र/ शिक्षक एवं अभिभावक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे एवं प्रधानमंत्री से चर्चा में भाग में ले सकेंगे.
Priksha Pe Charcha Programme 2022 क्या है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा मैं आप शामिल हो सकेंगे.
परीक्षा के तनाव घबराहट को भूलकर प्रधानमंत्री से अपने सवालों को पूछ सकेंगे .
एवम अपने सवालों का जवाब पाएंगे .
प्रधानमंत्री के साथ इस लोकप्रिय संवाद में न केवल छात्र भाग ले सकते हैं बल्कि छात्र के माता-पिता एवं शिक्षक भी शामिल होकर के परीक्षा पे चर्चा कर सकेंगे. अपने मन में उठ रहे प्रश्न पूछ सकेंगे.
आप भी परीक्षा परीक्षा कार्यक्रम में शामिल होकर के सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता करना चाहते हैं
इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है.
How to register for Priksha Pe Charcha Programme 2022 ?
प्रक्रिया
परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम चौथे संस्करण में छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक को भाग लेने का मौका मिलेगा.
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए Registration के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://innovateindia.mygov.in/ पर विजिट करेंगे.
पीपीसी 2022 पर क्लिक करेंगे और “भाग लें “ (Participate) के लिंक पर क्लिक करेंगे.
एवं
तीन विकल्प मिलेगा छात्र, शिक्षक, माता-पिता, अपनी कोटि (छात्र/शिक्षक / अभिभावक ) का चयन करें.
आप मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी अंकित करो ओटीपी के माध्यम से लॉगइन कर सकते हैं, या फिर डायरेक्ट ईमेल आईडी/ फेसबुक/ टि्वटर आदि के माध्यम से लॉगिन करें.
अब आपके समें एक फॉर्म खुलेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरें और अपना थीम का चयन कर नीचे 1500 कैरेक्टर में ठीक से संबंधित थीम को वर्णन करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
व्यक्तिगत विवरण में शिक्षक का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जेंडर, जन्मतिथि, Subject Taught अंकित करें.
विद्यालय विवरण में विद्यालय का नाम एवं पता, बोर्ड का नाम अंकित करें.
थीम डिटेल्स में अपना थीम चयन करेंगे
और इसके नीचे थीम से संबंधित 1500 वर्णों के भीतर विषय का वर्णन करेंगे.
एवं अधिकतम 500 अक्षरों में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना प्रश्न भी भेज सकते हैं.
Priksha Pe Charcha 2022 benefits-
परीक्षा पर चर्चा प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को शिक्षा मंत्रालय द्वारा पीपीसी किट भेंट किए जाएंगे.
एवं ऑनलाइन डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा.
How to download Priksha Pe Charcha 2022 Certificate?
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके सामने प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का विकल्प आएगा.
फॉर्म को सबमिट करते ही आपके सामने सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प आ जाएगा “You have successfully submitted for PPC 2022 “ download certificate पर क्लिक करेंगे.
क्लिक करते ही आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा जैसे आप प्रिंट आउट/ सेव कर सकेंगे.
Priksha Pe Charcha Programme 2022 Registration Link / Date
Scheme | Priksha Pe Charcha 2020 |
Online Registration Date | 28.12.2021 to 20.01.2022 |
Official website | https://innovateindia.mygov.in/ |
Priksha Pe Charcha 2022 Theme
छात्रों के लिए थीम-
कोविड-19 के दौरान परीक्षा के तनाव को कम करने की रणनीति
आजादी का अमृत महोत्सव
आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर स्कूल
स्वच्छ भारत हरित भारत
कक्षाओं का डिजिटलीकरण
पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रयास
Theme for Teachers-
शिक्षकों निम्नांकित विषयों पर वर्णन कर सकते हैं.
नए भारत के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP)
कोविड-19 महामारी: अवसर और चुनौतियां
PPC Theme for Participate-
अभिभावकों के लिए थीम:
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
लोकल टू ग्लोबल वोकल फॉर लोकल
छात्रों की तरह अजीवन सीखने की ललक
छात्रों के लिए दिशा निर्देश
केवल कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के स्कूली छात्र भाग ले सकेंगे.
Mygov प्लेटफार्म पर पंजीकरण करके इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.
भारत से बाहर रहने वाले भागीदारी ईमेल आईडी पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से पंजीकरण कर सकेंगे.
केवल एक ही थीम पर भाग ले सकेंगे.
छात्र प्रत्येक गतिविधि के लिए निर्धारित शब्द सीमा में ही अपनी प्रविष्टि भेजें.
छात्रों द्वारा भेजे गए प्रविष्टि मौलिक रचनात्मक और सरल होनी चाहिए.
प्रधानमंत्री से सवाल 500 अक्षरों से अधिक नहीं होना चाहिए.
FAQ-
Q- PPC Registration Date 2022
Ans– 28 दिसंबर 2021 से 20 जनवरी 2022 तक भाग लिया जा सकता है.