AADHAR & RASAN CARD LINK CORONA SAHAYATA 1000

बिहार सरकार प्रत्येक RASAN CARD dharak  को CORONA SAHAYATA Rs. 1000/ उनके खाते में DBT (DIRECT BANK TRANSFER) करेगी.

BIHAR CORONA SAHAYATA राशि Rs. 1000/ KAISE PRAPT KARE-

इसी लिए बिहार के मुख्य मंत्री ने अति शीध्र  सारे AADHAR CARD का RASAN CARD से LINK करने का निर्देश दिया है.

 जैसा कि आपको मालूम है कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जहाँ  देश भर में लॉक डाउन है. जिससे विशेष कर मजदूर तबका के सामने भूक मरी की नौबत अ गयी है.

उनके लिए अपने घर का राशन, चावल की वयवस्था करना मुश्किल हो गया है.

AADHAR CARD KA  RASAN CARD SE LINK KARNA ZARURI HAI.

 ऐसे हालात में CORONA SAHAYATA RASHI ग़रीबों के लिए काफी सहायक हो सकती है. जिससे उनकी कुछ दिनों की भूक मिट सकती है.

सरकार  बिहार से बाहर फंसे लोगों के लिए भी एक अप्प लांच किया था. जिसके माध्यम से बिहार से बाहर फंसे लोग 1000 रूपये सहायता राशि प्राप्त कर सकते थे. जिसके लिए विभिन्न राज्यों से  हजारों  लोगों ने आवेदन दिया.

 अब बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने AADHAR CARD KA  RASAN CARD SE LINK होंना जरुरी है.

 CORONA SAHAYATA RS. 1000 राशि के रूप में Rs. 1000/ प्राप्त करने हेतु  AADHAR CARD KA  RASAN CARD SE LINK  करने का सुचना जारी किया है.

HOW TO LINK AADHAR WITH RASAN CARD FOR CORONA SAHAYATA RS. 1000?

STEP-1 सबसे पहले RASAN CARD DHARAK “ Food and Consumer Depaerment Bihar की ऑफिसियल साईट पर जायें.

 जिसका लिंक यहाँ पर दिया जा रहा है.

STEP-2 HOME PAGE पर RIGHT SIDE  में RED COLOR LINK SHOW  रहा होगा.

COVID-19 SAHAYATA RASHI PRAPT KARNE HETU AADHAR & MOBILE NUMBER UPDATE KARNE KE LIYE CLICK KAREIN.”

उक्त लिंक पर क्लिक करें.

STEP-3 RASAN CARD NUMBER ENTER करें. एवं  SEARCH आप्शन पर क्लिक करें.

आपके सामने कार्ड नंबर और लाभार्थी का नाम SHOW होगा.

सर्च बटन पर क्लिक करें.

उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें. आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा.

STEP-4 संबंधिय स्थान पर OTP द्सर्ज करें एवं CAPTCHA भरें. और क्लिक करें.

अब आपके सामने AADHAR CARD AND RASAN CARD LINK STATUS दिखेगा.

 अगर आपका AADHAR CARD AND RASAN CARD से  LINK होगा. एवं  दोनों में नाम सामान होगा. तो ऐसा मेसेज प्राप्त होगा.

BIHAR RASAN CARD DHARAK CORONA SAHAYATA RASHI 1000
RASAN CARD HOLDERS KE LIYE SAHAYATA RASHI

अगर AADHAR CARD AND RASAN CARD के NAME में कोई फर्क होतो सही नाम दर्ज करने का आप्शन प्राप्त होगा.

आप AADHAR CARD NUMBER & NAME दर्ज करें. फिर क्लिक करें.

आपक AADHAR CARD AND RASAN CARD LINK  हो जायेगा. AADHAR CARD के अनुसार नाम अपडेट हो जायेगा.

HOW TO CHECK AADHAR AND RASAN CARD LINK STATUS FOR CORONA SAHAYATA RS. 1000-?

  • Food and Consumer Deparrment की साईट पर जायें.
  •  एवं COVID-19  सहायता राशि प्राप्त करने हेतु AADHAR & MOBILE NUMBER UPDATE करें के लिए क्लिक करें.
  • CHECK STATUS पर क्लिक करें.
  • RASAN CARD NUBMER दर्ज करें.
  • SEARCH आप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने AADHAR CARD  AND RASAN CARD LINKING STATUS FOR CORONA SAHAYATA RS. 1000 दिखेगा.

Leave a Comment