Online Apply for New Electricity Connection in Bihar | Bihar Bijli Connection Online apply | How can get a new light Connection?
How can get a new Electric Connection?
नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. अब कोई भी उपभोक्ता नए Bijli Connection के लिए Online apply कर सकते हैं।
New Electricity Connection के लिए इच्छुक अभ्यर्थी सुविधा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे, साथ ही वेबसाईट के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
बिजली कनेक्शन बहुत ही महत्तवपूर्ण है इसकी आवश्यकता देश में रह रहे सभी व्यक्तियों को होती है। खासकर नया घर खरीदते हैं या नया मकान बनाते हैं, अपना मकान बदलते हैं या नई दुकान लेते हैं इसके लिए व्यक्तियों को नए New Electricity Connection की आवश्यकता होती है।
लोग New Bijli Connection के लिए हजारों रुपए रिश्वत देकर हासिल करते थे, मगर अब ऐसा नहीं कर सकेंगे।
चूंकि बिहार सरकार ने New Bijli Connection के इच्छुक आवेदकों को बड़ी राहत दी है। कि अब घर बैठे कोई भी New Electricity Connection के लिए अपने मोबाइल या कंप्युटर के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।
और साथ ही आवेदक को किसी प्रकार का शुल्क भी अदा नहीं करना पड़ेगा यह सभी उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत भरी खबर है।
इससे करप्शन कम करने के साथ-साथ उम्मीदवारों को बिजली कनेक्शन प्राप्त करने में आसानी होगी।
चलिए हम बात करते हैं कि आप किस प्रकार New Electricity Connection प्राप्त करेंगे।
New Electricity Connection | |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
ऑफिसियल ऐप्लकैशन | Suvidha App |
Also Read- Bihar Teacher Niyamawali 2020
Online Apply for New Electricity Connection in Bihar–
नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड एवं साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा New Electricity Connection एवं इकाई अन्य सेवाओं के लिए सुविधा एप बनाया गया है।
सुविधा एप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
New Bijli Connection के लिए आवेदन केवल सुविधा एप या वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।
अन्य किसी माध्यम से आवेदन नहीं किया जा सकता है, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का का भुगतान भी नहीं करना पड़ेगा।
How can get a new Electric Connection?
Bijli Connection के लिए वेबसाईट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
एवं Suvihdaa App के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
वेबसाईट के माध्यम से आवेदन करने के लिए –
नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की वेबसाईट- https://nbpdcl.co.in/ या साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की वेबसाइट https://www.sbpdcl.co.in/ पर विज़िट करें।
स्टेप-1 “For Suvidha Consumer Activities Click Here” पर जाएं।
स्टेप-2 एक नया पेज खुलेगा जिसमें “नए विद्धुत संबंध हेतु आवेदन करें” पर क्लिक करें।
एवं क्षेत्र के अनुसार “ साउथ बिहार पावर डि० कं० लि० के लिए आवेदन या नॉर्थ बिहार पावर डि० कं० लि० के लिए आवेदन” पर क्लिक करें।
स्टेप-3 अपना मोबाईल नंबर एवं जिला अंकित कर प्राप्त Generate OTP पर क्लिक करें।
Connection type का चयन कर OTP अंकित करें।
- एवं आवेदक का नाम, पिता का नाम
- आवेदक का पता
- प्रखण्ड
- पंचायत
- वार्ड / गाँव
- डिवीजन
- सब डिवीजन
- सेक्शन
कनेक्शन का प्रकार अंकित करें ।
स्टेप-4 आवेदक का पहचान पत्र अपलोड करें।
आवेदक के पता का प्रूफ अपलोड करें।
आवेदक का फोटो अपलोड करें।
ओनर्शिप के लिए दस्तावेज़ अपलोड करें।
अंत में फॉर्म को सबमिट करें।
Suvihda App के माध्यम से आवेदन –
App के माध्यम से आवेदनकरने के लिएSuvihda App पर जाएं।
एवं “नए बिजली कनेक्शन हेतु सेवाएं” पर क्लिक करें।
स्टेप-1 Apply New Connection पर क्लिक करें एवं OK, Apply Now पर क्लिक करें।
स्टेप-2 आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा जिसे आप दिए गए विकल्प के अनुसार भरें।
स्टेप-3 सभी जरूरी दस्तावेज़ को अपलोड करें एवं सबमिट करें।
How to check New Electricity Connection Application status?
New Bijli Connection के आवेदन की स्थिति जानने के लिए वेबसाईट पर जाएं एवं होम पेज पर मौजूद लिंक “अपने नए विद्धुत संबंधित आवेदन की स्थिति जानें” पर क्लिक करें।
Request No. अंकित कर View Status पर क्लिक करें।
Required Documents for South Bihar Bijli Connection Online–
आवेदन के समय निम्न दस्तावेज़ की जरूरत पड़ेगी।
आवेदक का फोटो
जहां बिजली कनेक्शन की जरूरत है वहाँ का स्वामित्व प्रमाण
(मालिक से अनापत्ति प्रमाण पत्र के साथ किराया समझौता, अगर किराया पर हो)
पहचान पत्र इनमें से कोई आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पेन कार्ड, किसी सरकारी एजेंसी द्वारा जारी पहचान पत्र
आवासीय प्रमाण पत्र जैसे LPG कनेक्शन कार्ड, लेंड लाइन/ टेलीफोन बिल, बीपीएल कार्ड ।