Bihar Bhu Details Bhu Naksha, Khesra, Jamabandi, Bhu Lagaan
बिहार राज्य के लोग भूमि संबंधित सभी प्रकार का विवरण अब अपने घर बैठे मोबाइल, कंप्यूटर के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे, बिहार भूमि लगान भी ऑनलाइन अदा कर सकेंगे।
बिहार भूमि संबंधित सभी तरह का विवरण जैसे भूमि की जानकारी, खाता/ खेसरा की जानकारी, लगान रसीद की प्राप्ति, लगान का ऑनलाइन भुगतान, लगान की स्थिति चेक करना, ऑनलाइन दाखिल खारिज के लिए आवेदन,
दाखिल खारिज में संशोधन, bhu Naksha download, भू नक्शा भू मान मानचित्र का ऑनलाइन डाउनलोड आदि विवरण राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
सरकार ने अपने नागरिकों को काफी सुहुलतें देने के लिए यह वेबसाईट लॉन्च किया गया है। बिहार सरकार द्वारा इस वेबसाईट का नवीनीकरण कर लांच किया गया है, अब आसानी से किसी भी समस्या का समाधान सभी मौजा की भूमि का विवरण, खाता खेसरावार, रैयत किसानवार इस वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
इस वेबसाइट की विशेषता यह है कि एक ही प्लेटफार्म के माध्यम से संबंधित सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध की गई है।
Bihar Bhu Details Bhu Naksha, Khesra, Jamabandi
विभाग | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग |
ऑफिसियल वेबसाईट | https://dlrs.bihar.gov.in/ http://lrc.bih.nic.in/ |
ऑफिसियल वेबसाईट | http://biharbhumi.bihar.gov.in/ |
बिहार भूमि संबंधित विशेषता-
भूमि संबंधित सभी प्रकार की सुविधा एक ही पोर्टल पर उपलब्ध है।
भू लगान का ऑनलाइन भुगतान,
भू लगान रसीद प्राप्ति,
भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा,
बिहार भूमि दाखिल खारिज करने की ऑनलाइन सुविधा,
दाखिल खारिज में संशोधन करने की सुविधा
आदि विवरण उपलब्ध है।
How to search and Download Bihar bhu Naksha?
भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय की वेबइस्ते पर विज़िट करें।
Step-1 होम पेज पर “Bhu Naksha“ के लिंक पर क्लिक करें।
Step-2 बाएं तरफ से जिला, अनुमंडल, अंचल एवं मौजा का चयन करें।
Step-3 गाँव चुनने के बाद स्क्रीन पर मौजे का नक्शा दिखाई देगा, प्लॉट नंबर या टेक्स्ट बॉक्स में प्लॉट नंबर डालकर प्लॉट खोजें।
Step-4 प्लॉट नंबर चयन करने केबाद भू नक्शा के वेबसाईट पर नीचे बाय साइड LMP Report टैब दिखाई देगी।
Step-5 टैब पर क्लिक करने के बाद एल एम पी रिपोर्ट दिखाई देगी जिसे pdf फॉर्मैट में डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिन्ट आउट कर सकते हैं।
भू अभिलेख का विवरण
भू अभिलेख का विवरण देखने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।
DLRS की वेबसाइट https://dlrs.bihar.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर बीच वाले सेक्शन में “रैयत द्वारा धारित भूमि की स्व-घोषणा” बटन पर क्लिक करें।
रैयत द्वारा पहले खंड में व्यक्तिगत विवरण भरा जाएगा।
ईमेल को छोड़कर रैयत के लिए सभी कॉलम भरना अनिवार्य है।
विवरण भरने के बाद जैसे ही वेरिफाई मोबाइल बटन पर क्लिक करेंगे.
दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।
LAND/PLOT INFORMATION-
जिला और अंचल का चयन करने के बाद रैयत गांव का चयन करेंगे।
ग्राम के अनुसार, शिविर का स्वतः ही चयन हो जाएगा।
एक समय में केवल एक खाता/खेसरा दर्ज किया जाएगा।
पहली प्रविष्टि के बाद एक से अधिक खाता/खेसरा की प्रविष्टि के लिए
“Add more Button” पर क्लिक करें।
UPLOAD ATTACHMENTS
स्व-घोषणा संबंधित सभी दस्तावेज एक pdf में संलग्न करें।
पीडीएफ का साइज 3 एमबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
विवरण डालने के बाद, रैयत को मोबाइल पर कंफर्मेशन मैसेजा जाएगा।
अपने भू-अभिलेखों की जानकारी प्राप्त करें.
जमाबंदी पंजी देखें
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाईट http://biharbhumi.bihar.gov.in पर जाएँ।
मुख्य पृष्ठ पर ‘जमाबंदी पंजी देखें’ बटन पर क्लिक करें।
अपने जिला, अंचल, हल्का, मौजा का Dropdown के माध्यम से चुनाव करें।
इसके हेतु अपने भूमि संबंधित दस्तावेजों का सहारा लें।
किन्हीं एक विकल्प जैसे:- 1 भाग-पृष्ठ संख्या 2) खाता 3) रैयत का नाम अंकित करें।
जमाबंदी संख्या को चुनकर अपनी भूमि की जमाबंदी खोज सकते हैं।
साथ ही उक्त मौजा की सभी जमाबंदी को भी देखा या डाउनलोड किया जा सकता है।
एवं उपलब्ध जमाबंदी को ‘देखें” बटन पर क्लिक कर संबंधित जमीन से संबंधित पूरा विवरण देख सकते हैं।
Also Read- National Scholarship form
भूमि का नक्शा देखें
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाईट biharthumbihar.gov.in पर विज़िट करें।
मुख्य पृष्ठ पर “भू मानचित्र’ बटन पर किलक करें।
ऊपर लिंक में ‘Map” पर फिर “search and view Map” पर क्लिक करें।
नक्शे पर खोजने के लिए अपना क्षेत्र का प्रकार (Rural/Municipal), जिला, राजस्व थाना और राजस्व ग्राम को चुनें तथा Search बटन पर क्लिक करें।
इसके उपरांत उपलब्ध के कैडस्टरल मैप, रिविजनल मैप तथा चकबंदी के सभी उपलब्ध शीट दिखाई देंगे।
जिस मैप को देखना है उसके सामने दिए गए शीट नंबर पर क्लिक करें, संबंवित मैप शीट दिखाई देगा।
मैप नहीं दिखाई देने की स्थिति में “click here to view map” बटन पर क्लिक करें। ‘Zoom in’ और Zoom out
बटन से आप बड़ा या छोटा करके देख सकते है ।
म्युनिसिपल क्षेत्रों के लिए म्युनिसिपल सर्वे के समय के वार्ड संख्या को चुने।
शीट नंबर और वार्ड संख्या की जानकारी आपके खतियान, केवाला एवं अन्य भूमि दस्तावेजों से प्राप्त की सकती है।
ग्रामीण क्षेत्रों की भूमि की जानकारी भी जमीन का केबाला। खैतयान, रसीद आदि दस्तावेजों के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
अपना खाता देखें?( How to see own Khata)
अपना खाता देखने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट biharthumbihar.gov.in पर विज़िट करें।
स्टेप-1 होम पेज पर मौजूद लिंक “अपना खाता देखें” पर क्लिक करें।
स्टेप-2 जिला, अनुमंडल का चयन कर अंचल का चयन करें अपना मौजा का चयन करें।
अब मौजा के “समस्त खाता” के विकल्प पर क्लिक करें या “खाता नंबर” से देखने के लिए विकल्प पर क्लिक करें।
एवं “खाता खोजें” पर क्लिक करें।
Bhu Lagan Status check-
Bhu Lagan Status check करने के लिए biharthumbihar.gov.in पर विज़िट करें।
एवं भू लगान पर क्लिक करें।
फिर “लंबित भुगतान देखें” बटन पर क्लिक करें।
भुगतान विवरण की स्थिति चेक करने के लिए Transaction Id अंकित कर verify Button पर क्लिक करें।
Transaction Id एवं Depositor ID भुगतान करते समय प्राप्त हुआ होगा।
How to get Transaction Id of Bhu Lagaan?
अगर भू लगान का Transaction Id याद नहीं है या आपने नोट नहीं किया था तो मुख्य पेज पर “लगान भुगतान करें” पर कल्क कर सभी विवरण को भरें ।
यहाँ पर आपको Transaction Id प्राप्त हो जाएगा।
लगान भुगतान संबंधित किसी प्रकार की समस्या का समाधान के लिए Email- lagaancomplaint@gmail.ocm पर शिकायत कर सकते हैं।
FAQs-
Q:- बिहार भू लगान ऑनलाइन भुगतान ऑनलाइन कैसे करें?
ANS:- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाईट से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
Q:- बिहार भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड ऑनलाइन कैसे करें?
ANS:- Bhu Naksha इसी वेबसाईट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।