Bihar Board 10th 12th Certificate Correction 2023 | Name Correction in Matric Inter certificate

Bihar Board 10th / 12th Certificate Correction form 2023 | Name Correction in Matric Inter certificate | Bihar Board 10th / 12th Online Marksheet Correction, BSEB Matric Certificate Name Change, Change Date of Birth in Matric | Bihar Board Certificate Name Correction form Date 2023

BSEB 10th /12th Certificate Correction form 2023

Marksheet Correction application in Hindi-

Bihar Board 12th Certificate Correction के लिए apply का अवसर दिया गया है.

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट/मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित परीक्षार्थी के अंक पत्र, मूल प्रमाण पत्र में करेक्शन के लिए अप्लाई किए किया जा सकता है.

BSEB 10th/12th Annual Exam/ Compartmental Exam के Marksheet/ certificate में लघु / दीर्घ त्रुटि रह गई है तो ऐसे विद्यार्थी त्रुटि सुधार कराने के लिए समिति के प्रमंडलीया क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन साक्ष्य सहित जमा कर सकेंगे.

परीक्षार्थी के निर्गत रजिस्ट्रेशन कार्ड /प्रमाण पत्र/ प्रवेश पत्र में त्रुटि सुधार के लिए साक्ष्य सहित स्व-सत्यापित छायाप्रति एवं प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी के माध्यम से शपथ पत्र की मूल प्रति के साथ अपने विद्यालय प्रधान से अग्रसारित करा कर क्षेत्रीय कार्यालय में संबंधित काउंटर पर निर्धारित शुल्क का भुगतान कर जमा करेंगे एवं प्राप्ति रसीद लेंगे.

बिहार बोर्ड इंटर, मैट्रिक एवं विविध परीक्षा में पास विद्यार्थियों के डाक्यूमेंट्स में “Documents Management system) DMS के माध्यम से ऑनलाइन एवं सुधार के बाद द्वितीयक डॉक्यूमेंट निर्गत किया जाता है.

जिसके लिए अभ्यर्थियों को अपने जिला के प्रमंडल में अवस्थित बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन देकर आईडी कटवाना पड़ता है.

झारखंड के अभ्यर्थी बिहार बोर्ड के पटना क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन दे सकेंगे.

Also Read –

Bihar Board Duplicate Certificate form

Marksheet Correction application in Hindi 2023

Bihar Board 10th/12th Certificate Correction: Bihar Board के विद्यार्थी Matric/ Inter Certificate में Correction अपने क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से कर सकते हैं।

Bihar Board Matric/ Inter पास वैसे परीक्षार्थी जिनके Marksheet एवं Certificate में नाम , पिता का नाम, जन्म तिथि,लिंग अन्य किसी प्रकार की त्रुटि हो गई हो वे बिहार बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय/ पटना कार्यालय में आवेदन दे पाएंगे।

Bihar Board Matric/ Inter Examination के Provisional Certificate में किसी प्रकार की गलती होतो क्षेत्रीय कार्यालय या मुख्य कार्यालय में आवेदन दे पाएंगे।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार वैसे परीक्षार्थी जिनके मार्कशीट या प्रोविजनल सर्टिफिकेट में अभ्यर्थी का नाम, माता-पिता के नाम, कोटि,लिंग,जन्म तिथि, एवं फोटो में त्रुटि रहने पर सुधार के लिए आवेदन दे सकेंगे।

10th / 12th Certificate Correction हेतु Application अपने प्रमंडल में स्थित BSEB Office में जमा कर पाएंगे।

BSEB Marksheet Correction form 2023

BoardBSEB
Correction10th/12th Certificate/ Marksheet
परीक्षाइंटरमीडिएट/ माध्यमिक वार्षिक परीक्षा एवं कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा, विविध परीक्षा
स्थानबोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय
आवेदनऑफलाइन
Follow us on TelegramTelegram link

Bihar Board 10th  12th Certificate marksheet Correction date
10th 12th Certificate Correction

इन्टर प्रमाण पत्र/ अंक पत्र सुधार

इनर्मीडीइट वार्षिक परीक्षा /कम्पार्ट्मेन्टल -सह- विशेष परीक्षा अन्य परीक्षा के Marksheet एवं Certificate Correction के लिए आवेदन कर सकते हैं।

How to apply for Bihar 10th /12th Certificate Correction?

STEP-1 मेट्रिक / इन्टर परीक्षा पास विद्यार्थी अपना नाम, माता/पिता के नाम, लघु त्रुटि एवं स्पेलिंग त्रुटि, जाति कोटि एवं लिंग संबंधित त्रुटि के लिए प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी के माध्यम से affidavit एवं प्रमाण पत्र/ प्रवेश की छाया प्रति एवं मेट्रिक परीक्षा का Registration Card /Admit Card/ marksheet या मूल प्रमाण पत्र में से किसी एक की स्व-सत्यापित छायाप्रति के साथ अपना आवेदन विद्यालय प्रधान के पास जमा करेंगे।

STEP-2 विद्यालय प्रधान इन सभी दस्तावेज़ का मिलान विद्यालय रजिस्टर एवं नामांकन पंजी और क्रॉस लिस्ट से करेंगे।

STEP-3 विद्यालय प्रधान इसे सत्यापित कर विद्यार्थी को हस्तगत करा देंगे.

STEP-4 आवेदन पत्र एवं सभी जरूरी दस्तावेज़ व निर्धारित शुल्क के साथ समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में संबंधित काउंटर पर तक जमा करेंगे एवं प्राप्ति रसीद ले लेंगे.

10वीं और 12वीं की मार्कशीट प्रमाण पत्र में संशोधन की कार्रवाई होने के उपरांत विद्यार्थी अपना संशोधित/ त्रुटिरहित अंकपत्र /औपबंधिक प्रमाण पत्र/ मूल प्रमाण पत्र जिस के लिए आवेदन किया है की द्वितीय प्रति प्राप्त कर सकेंगे.

BSEB Matric/ Inter Certificate Correction Application Date

BSEB Matric/ Inter Certificate, Marksheet में Correction के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में फॉर्म जमा कर पाएंगे।

सुधार (Correction) का प्रकार-

  • आंशिक सुधार (Minor Correction)
  • दीर्घ सुधार (Major Correction)
  • साथी ही द्वितीय प्रमाण पत्र (Duplicate Certificate) के लिए आवेदन दिया जा सकता है।

Bihar Board 10th / 12th Certificate में Minor Correction कैसे करें?

Bihar Board 10th / 12th Provisional Certificate/ Marksheet में Correction के लिए भी परीक्षार्थी अपने प्रमंडल में स्थित बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं।

Minor Correction क्या होता है?

विद्यार्थी के स्वयं या माता-पिता के नाम में उच्चारण संबंधित कोई त्रुटि हो, नाम में किसी प्रकार का कोई बदलाव न होतो ये आंशिक सुधार में आता है।

जैसे:- Rajoo से Raju करना है।

Gulam Ahmed से Ghulam Ahmad करना हो।

कौनसा Correction आंशिक सुधार में आता है?

विद्यार्थी के स्वयं के नाम में सुधार

विद्यार्थी के पिता के नाम में सुधार

विद्यार्थी के माता के नाम में सुधार

Minor Correction Fee-

Minor Correction करने के लिए 300/ रुपये आवेदन शुल्क अदा करना होगा।

आंशिक सुधार के लिए जरूरी दस्तावेज़-

आंशिक सुधार करने केलिए विद्यालय प्रधान द्वारा अग्रसारित हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन पत्र।

(आवेदन पत्र हस्तलिखित या टायपिंग )

कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा निर्गत शपथ पत्र (Affidavit अंग्रेजी में हो )

मूल प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी

मूल अंक पत्र की फोटोकॉपी

एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी

पंजीयन पत्र की फोटोकॉपी

इस सभी दस्तावेज़ को आवेदन के साथ संलग्न कर कार्यालय में जमा करें।

आंशिक सुधार में न्यूनतम 1 दिन एवं अधिकतम 07 दिन लग सकता है।

10th/12th Certificate में Major Correction कैसे करें?

Major Correction का क्या होता है?

मूल-भूत बदलाव के लिए Major Correction होता है।

जैसे:- Raju से Raju Kumar

Manish Tiwari से Manish Sharma करना हो।

कौन- कौन सा Correction दीर्घ सुधार में आता है?

विद्यार्थी के नाम एवं उपनाम में कोई मूल-भूत परिवर्तन

विद्यार्थी के माता-पिता के नाम एवं उपनाम में कोई मूल-भूत परिवर्तन

विद्यार्थी के जन्म तिथि में सुधार

फोटो में परिवर्तन

लिंग में सुधार

जाति/ धर्म में सुधार

Division में सुधार

Registration Card में सुधार

मार्कशीट में दर्ज नंबर में सुधार

किसी विषय में सुधार

स्कूल के नाम में केवल स्पेलिंग संबंधित सुधार करा सकते हैं।

Major Correction Fee-

Major Correction (दीर्घ सुधार) करने के लिए 600/ रुपये आवेदन शुल्क अदा करना होगा।

Major Correction के लिए जरूरी दस्तावेज़-

Major Correction करने केलिए विद्यालय प्रधान द्वारा अग्रसारित हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन पत्र।

(आवेदन पत्र हस्तलिखित या टायपिंग )

कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा निर्गत शपथ पत्र (Affidavit अंग्रेजी में हो )

मूल प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी

मूल अंक पत्र की फोटोकॉपी

एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी

पंजीयन पत्र की फोटोकॉपी

मूल विद्यालय नामांक पंजी (Admission Register) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इसकी अभिप्रमणित प्रतिलिपि (यह केवल नियमित विद्यार्थियों के लिए )

T.C Guard File (केवल नियमित विद्यार्थियों के लिए )

Registration के समय का घोषणा पत्र/ शपथ पत्र केवल Private विद्यार्थियों के लिए ।

जाति प्रमाण पत्र

दस्तावेज़ को आवेदन के साथ संलग्न कर कार्यालय में जमा करें।

दीर्घ सुधार में न्यूनतम 7 दिन एवं अधिकतम 15 दिन लग सकता है।

अधिक जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय से संपर्क करें।

Name change in BSEB Matric/ Inter Certificate-

BSEB Matric/ Inter Certificate में Name change, Date of Birth correction के लिए आवेदन के साथ साक्ष्य देना जरूरी होगा।

BSEB 10th / 12th Certificate Correction के लिए आवश्यक Documents-

Bihar Board Matric/ Inter Certificate Correction के लिए आवेदन देते समय निम्नांकित दस्तावेज़ संलग्न करना जरूरी होगा।

Original Certificate, Marksheet एवं Provisional Certificate, Marksheet में Correction के लिए:- प्रथम श्रेणी के दंडाधिकारी से शपथ पत्र, Registration Card Xerox copy के साथ आवेदन अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पास जमा करेंगे।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यापन कर अपने मन्तव्य के साथ फॉरवर्ड करेंगे।

उसके बाद परीक्षार्थी शुल्क के साथ BSEB क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करेंगे।

1-प्रथम श्रेणी के दंडाधिकारी से शपथ पत्र/ Affidavit

2- Registration Card Xerox copy

3- विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा फॉरवर्ड/ सत्यापन

4- आवेदन पत्र

5-शुल्क

BSEB 10th / 12th Certificate Correction Application –

BSEB Matric/ Inter Certificate के Name/ Father’s Name/ Date of Birth  Correction/ Change के लिए तिथि इस प्रकार है।

Bihar Board Divisional Office Address-

बिहार बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय पता-
S.N.BSEB Regional Office Addressसंबंधित जिलों का नाम जिनके कार्यों का निष्पादन होगा
1परीक्षा भवन सह क्षेत्रीय कार्यालय, पटना – राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में, लाल बहादुर शास्त्री नगर, पटना- पिन 800023पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर संपर्क- 0612-2950549
2परीक्षा भवन सह क्षेत्रीय कार्यालय मुजफ्फरपुर – बी बी कालेजियट  कॅम्पस, मोतीझील, मुजफ्फरपुर पिन- 842001मुजफ्फरपुर, बेतिया, मोतीहारी, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली संपर्क- 0621-2242609  
3परीक्षा भवन सह क्षेत्रीय कार्यालय छपरा – विश्वेश्वर सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में, म्यूनिसपल चौक, श्री नंदन पाठ, छपरा- पिन – 841301सारण, सिवान, गोपालगंज संपर्क- 06152-245030     
4परीक्षा भवन सह क्षेत्रीय कार्यालय दरभंगा – जिला स्कूल परिसर में, नाका न0 06 के पास, लहेरियासराय , दरभंगा- पिन 846003दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर   संपर्क- 06272-295244
5परीक्षा भवन सह क्षेत्रीय कार्यालय कोशी- जिला स्कूल परिसर में, समहारणालय रोड , सहरसा पिन – 852201  सहरसा, मधेपुरा, सुपोल संपर्क- 06478-222351
6परीक्षा भवन सह क्षेत्रीय कार्यालय  पूर्णियाँ जिला स्कूल परिसर में, भट्टा बाजार के निकट, पूर्णियाँ पिन – 854301पूर्णियाँ, कटिहार, किशनगंज, अररिया संपर्क- 06454-244312
7परीक्षा भवन सह क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर जगलाल उच्च विद्यालय कॅम्पस, कंपनी बाग, पोस्ट- भागलपुर सिटी, भागलपुर पिन – 812002भागलपुर, बांका संपर्क- 0641-2401034
8परीक्षा भवन सह क्षेत्रीय कार्यालय मुंगेर, मुंगेर जिला स्कूल छात्रावास, छोटी केलवाडी, मुंगेर पिन- 811201 ,मुंगेर, बेगूसराय, जमुई, खगरिया, लखीसराय, शेखपुरा संपर्क- 06344-222332
9परीक्षा भवन सह क्षेत्रीय कार्यालय मगध, हरीदास सेमिनरी +2 स्कूल कॅम्पस, सरकरी बस स्टेंड के निकट, सिवल लेन, पोस्ट- GPO, गया पिन – 823001नवादा, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल संपर्क- 0631-2951010
Bihar Board Divisional Office Address

19 thoughts on “Bihar Board 10th 12th Certificate Correction 2023 | Name Correction in Matric Inter certificate”

  1. Sir me 2020 me pass kya hu name correction karbana tha ab ek or moka nahi mile ga

  2. Sar 2019 main pass kiya tha father’s name sahi karvana hai salam kafi time se try kar rahe hi aur is bike accident per Mera isliye ham hospital mein admit the sab please second chance chahie sar please

  3. Sir mera bihar borad 10th ka marksheet me mari mata ka naan h PHUL JAHAN BEGAM h jo shahi h aur bihar board inter ke marksheet par mari mata ka naam pahle inter mai mari mata ka naam tha PHULGHAN BEGAM THA aur sudhar karvan par Phir ye naan hoga PHULJAHAN BEGAM kay ye shahi man jayega plz sir reply 8083270826

  4. 2019 mai pass kiye the Chemisrty mai 85 marks aya h phir v F dya h aosa kiun sit 85F yahi dya h bht baar gay purnea 11 bar or patna 3 bar koi ni sunta h mera certificate ko plz sir help me

  5. Sir. Mai 2015 me matric pass Kya. Mera all documents me mother name Galat h, kaise sudhar hoga plz

  6. Sir me 2019 me matric pass huaa tha mujhe Markshit me father’s name me Gupta ke jagah Gupat kardiya h sir please mujhe correction karwana h sir idea dijiye

    • बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से करा सकते हैं। इस आर्टिकल में बताया गया है

  7. मैं भोजपुर जिले का हूं मैं क्षेत्रिय कार्यालय शास्त्री नगर में पंद्रह दिनों से दौड़ लगाया, केवल नाम में त्रुटि सुधारने के लिए, सात नम्बर काउंटर में सारे प्रमाण पत्र एवं विद्यालय नामांकन पंजी का सत्यापन हेडमास्टर एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कराकर और विद्यालय पैड पर प्रमाणित कर दिया लेकिन काउंटर पर बताया गया कोई रिकॉर्ड नहीं है इसके लिए कौन जिम्मेवार है मेल किया गया,बोला गया कि एक माह बाद हो सकता है।मेरा भेरीफिकेसन कराना है

  8. Sir mere 10th me document me maa papa ka naam or janam tithi glt hai iske wajah se kahi v admission nhi ho rha hai maine 2019 me matric pass kiya hai first division se lekin admission nhi ho rha hai please sir mujhe sudhar karane ke liye koi rasta btaeye hum Chhapra board office me jake dekh liye hai wo log bolte hai date aayega to sudhar hoga 2019 ka date nhi aaya hai sir date kab tak aayega mera padai Ruk gya hai please sir help kijiye please

  9. Mera varification ho gaya hai lakin abhi tak naam sudhar nahi huwa hai 2019 ka naam sudhar ho raha hai

  10. Sir mera admit card m photo nhi aaya tha or mark sheet or mul parman Patra m bhi nhi aaya hai to sir kaise shi hoga …kyu ki joining m problem ho jayega sir jindgi ka sawal h sir

  11. 2017 Mein matric ka exam pass kiya hun matric ke documents Mein mere Papa ka naam Munna sah hai aur aadhar card ne muneshwar sah Hai Sarkari kam Mein muneshwar sa hai ise Kaise sudhar karvaya ja sakta Hai sar

  12. Main 2017 Mein matric pass ki hun mere Papa ka naam Munna aur muneshwar donon hi hai lekin mere Papa Ki Sarkari kamon Mein muneshwar naam hai aur mere matric ke document Mein Munna sah hai main matric ke documents Mein muneshwar dalvana chahti hun yah Kaise sudhar hoga sar please help MI

Comments are closed.