Bihar fireman Vacancy 2021|Fireman Vacancy in Bihar

Bihar fireman Vacancy 2021, Fireman Vacancy in Bihar-

बिहार में 2380 Fireman के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी है। इच्छुक उमीदवार बिहार पुलिस अग्निक के पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

1487 पुरुष एवं 893 महिला के पदों पर भर्ती की जाएगी।

06 जून 2021 को Bihar fireman Vacancy के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।

केन्द्रीय चयन पर्षद ने बिहार अग्निशमन सेवा में  fireman (अग्निक-सिपाही) की भर्ती के लिए 06 जून 2021 को परीक्षा आयोजित करेगा।

2380 Fireman के पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। उमीदवार आयोग की ऑफिसियल वेबसाईट- www.csbc.bih.nic.in पर दिनांक- 25 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

Bihar fireman Vacancy 2021 Application Date

कार्यक्रम तिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि24.02.2021
आवेदन की अंतिम तिथि25.03.2021
Bihar fireman Exam Date  06.06.2021
Official Websitewww.csbc.bih.nic.in/
Bihar fireman Vacancy 2021

Bihar fireman Vacancy 2021 Details-

कोटिकुल रिक्तिपुरुषमहिला
सामान्य वर्ग957624333
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग23816771
अनुसूचित जाति378237141
अनुसूचित जनजाति232300
अत्यंत पिछड़ा वर्ग419257162
पिछड़ा वर्ग26817989
पिछड़ा वर्ग की महिला970097
कुल पद23801487893
csbc vacancy online apply

Bihar fireman Vacancy salary-

बिहार अग्निशमन सेवा में अग्निक सिपाही के पद के लिए लेवल-3 (21,700-69,100) वेतन निर्धारित है।

Bihar Police fireman Eligibility Criteria-

बिहार अग्निशमन सेवा के अग्निक के पदों पर भर्ती के लिए उमीदवार का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।

शैक्षणिक योग्यता-

अग्निक के पदों पर बहाली के ले शैक्षणिक अर्हता दिनांक- 01 अगस्त 2020 तक 12th पास हो, या बिहार राज्य मदरसा बोर्ड से मौलवी पास हो, या बिहार संस्कृत बोर्ड सवे शास्त्री (अंग्रेजी सहित)

अथवा आचार्य (अंग्रेजी सहित)  प्रमाण पत्र हो, या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष प्रमाण पत्र हो।

आयु सीमा-

उमीदवार की आयु मेट्रिक/ समकक्ष प्रमाण पत्र के अनुसार निम्नानुसार होनी चाहिए।

कोटि न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
सामान्य वर्ग के पुरुष एवं महिला उमीदवार18 वर्ष25 वर्ष
पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उमीदवार18 वर्ष27 वर्ष
पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिला उमीदवार18 वर्ष18 वर्ष
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कोटि के महिला एवं पुरुष उमीदवार के लिए18 वर्ष30 वर्ष
Bihar fireman Vacancy 2021

सभी कोटि के बिहार के प्रशिक्षित एवं बिहार में नामांकित गृह रक्षकों को निर्धारित अधिकतम आयु में 05 वर्षों की छूट दी जाएगी।

Bihar fireman Vacancy Selection Process-

अग्निक के पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर होगी।

  • प्रथम चरण- लिखित परीक्षा-

ऑनलाइन आवेदन के बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।  लिखित परीक्षा में पास उमीदवार शारीरिक योग्यता परीक्षा में भाग लेंगे। एवं इसमें पास होना जरूरी होगा एवं शारीरिक योग्यता परीक्षा के न्यूनतम निर्धारित मापदंड में कोई छूट नहीं होगी।

  •  शारीरिक योग्यता परीक्षा-

शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।

लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले उमीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे।

How to apply for Bihar fireman Vacancy 2021?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए केन्द्रीय पर्षद भर्ती की ऑफिसियल वेबसाईट-www.csbc.bih.nic.in

पर विज़िट करें।

होम पेज पर “Bihar Fire Services” के Tab जाकर Adv. No. 01/2021 पर क्लिक करेंगे। एवं इसी में दिए गए लिंक “ Click Here to Submit online application for the Post of Fireman” पर क्लिक करें।

Bihar fireman Exam Pattern-

Bihar Police Fireman Written Exam का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा/ समकक्ष स्तर का होगा।

लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी।

प्रश्न पत्र-

02 घंटे का एक प्रश्न पत्र होगा जिसमें कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के बदले 01 अंक दिया जाएगा।

Syllabus-

लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा/ समकक्ष स्तर का होगा।

लिखित परीक्षा में 1. हिन्दी  2. अंग्रेजी 3. गणित 4. सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नगरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र) 5. विज्ञान( भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) 6. सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

Leave a Comment