BIHAR INTEGRATED B.Ed Admisson Form 2023 date | LNMU 4 year BA.B.Ed Online form 2023

BIHAR INTEGRATED B.Ed Admisson form 2023 Date | Bihar 4 year BA.B.Ed Online form 2023 | B.A, B.Ed/ B.Sc, B.Ed Entrance Test Date | Bihar Integrated B.Ed ONLINE FORM 2023 link | INTEGRATED BA-B.Ed Application Exam Date, lnmu B.Ed admission form date

BIHAR LNMU INTEGRATED B.Ed Admission form 2023 Date

BIHAR INTEGRATED BA.B.Ed ADMISSION Form link 2023

Bihar 4 Years Integrated BA.B.Ed /BSc.B.Ed 2023 के लिए ONLINE FORM भरने की तिथि बढ़ा दी गई है.

Bihar 4 Years Integrated B.Ed के लिए online apply दिनांक 18 जून 2023 तक कर सकेंगे.

Bihar int. B.Ed Entrance Exam के लिए विलंब शुल्क के साथ फॉर्म 13 जून 2023 से 18 जून 2023 तक भरा जा सकता है.

Bihar Integrated B.Ed Admit card 2023 22 जून 2023 को जारी किया जाएगा.

LNMU 4 Years Integrated B.Ed Entrance Exam 2023 का आयोजन 26 जून 2023 को किया जाएगा.

वर्ष 2023 इंटीग्रेटेड B.Ed प्रवेश परीक्षा का आयोजन ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी द्वारा किया जाएगा.

B.A.B.Ed/ B.Sc.B.Ed Entrance Test 2023 भी के लिए ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी को नोडल यूनिवर्सिटी बनाया गया है.

जो अभ्यर्थी BA.B.ED/ B.Sc.B.Ed Combined Entrance Test 2023 के लिए Online Apply 20 April 2023 से कर सकते हैं।

BA.B.ED/ B.Sc.B.Ed Entrance Test 2023 last Date is 12.06.2023.

विलंब शुल्क के साथ18.06.2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

Integrated B.Ed Course in Bihar में Admission प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा।

LNMU Integrated BA.B.Ed CET 2023 का आयोजन 26 जून 2023 को होगा।

BA.B.ED/ B.Sc.B.Ed Combined Entrance Test ललित नारायण यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जाएगा  इसके माध्यम से अभ्यर्थी एक साथ दोहरी डिग्री प्राप्त कर पाएंगे।

यानि ग्रैजवैशन एवं B.Ed एक साथ 4 वर्ष में पूरा हो जाएगा। हालांकि सामान्य तौर पर स्नातक (BA/B.SC) के बाद B.Ed करने से पाँच वर्ष लगते हैं, इस प्रकार अभ्यर्थी का एक कीमती साल बच जाएगा।

LNMU Integrated B.Ed CET (B.A.B.Ed/ B.Sc.B.Ed ) संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी-

NCERT राष्ट्रीय शिक्षा परिषद द्वारा अध्यापक शिक्षा की आवश्यकता आधारित कार्यक्रम बनाने पर जोर दिया जा रहा है।  इसलिए 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड B.Ed कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिससे विद्यार्थी को एक साथ दोहरी डिग्री B.A.B.Ed/ B.Sc.B.Ed प्राप्त होगी।

जैसा कि आपको मालूम है कि पहले B.A.B.Ed/ B.Sc.B.Ed यानी ग्रेजवैशन के बाद B.Ed करने से कुल 5 वर्ष का समय लगता था। Bihar Integrated B.Ed के माध्यम से अभ्यर्थी को एक साथ 4 वर्ष में ग्रेजुएशन एवं B.Ed की डिग्री प्राप्त हो जाएगी जिससे अभ्यर्थी का 1 वर्ष बच जाएगा।

4 वर्षीय इंटीग्रेटेड B.Ed करने के लिए अभ्यर्थी के पास +2 / इंटर या उसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।  एनसीईआरटी 2019 से इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम यानि ITEP पर जोर दे रही है.

अभी केवल Bihar Integrated B.Ed प्रोग्राम 4 संस्थाएं चला रही हैं यह सभी संस्थाएं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय से सबद्ध हैं।

Integrated B.Ed College list In Bihar

1-वसुंधरा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मुजफ्फरपुर जिसमें 100 सीटें हैं।

जिसका ऑफिसियल वेबसाईट नीचे दिया गया है।

www.bttc.co.in/

2-माता सीता सुंदर कॉलेज आफ एजुकेशन सीतामढ़ी जिसमें 100 सीटें हैं।

www.mssce.in/

3-शहीद प्रमोद B.Ed कॉलेज मुजफ्फरपुर जिसमें 100 सीटें हैं।

www.shaheedpramod.org/

4-बैधनाथ शुक्ला कॉलेज आफ एजुकेशन वैशाली जिसमें 100 सीटें हैं।

 www.bsce.ac.in/

LNMU Integrated B.Ed CET (BA.B.ED/B.Sc.B.Ed Combined Entrance Test) Date

LNMU Integrated B.Ed CET के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ होगी।

B.A, B.Ed/ B.Sc, B.Ed Integrated Programme में Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

LNMU Integrated B.Ed CET 2023 को आयोजित की जाएगी।

Bihar Integrated BA.B.Ed Admission Process-

BA.B.ED/ B.Sc.B.Ed Combined Entrance Test का आयोजन 27 मई 2023 को होगा। 

ITEP प्रोग्राम में ADMISSION प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा।

How to apply for LNMU Integrated B.Ed CET 2023?

 अप्लाई करने के लिए आपको आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा जिसका लिंक आपको नीचे मिलेगा.

https://www.biharcetintbed-lnmu.in/

अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सबमिट कर सकते हैं किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

Bihar Integrated B.Ed Application Process-

ऑफिसियल वेबसाईट https://www.biharcetintbed-lnmu.in/ पर विजिट करें .

 STEP-1 “Apply for Entrance Examination” पर क्लिक करें।

अब Registration for New User पर क्लिक करें अब Create user का पेज खुलेगा, जिसमें नाम, ईमेल आइडी, मोबाईल नंबर और course का चयन कर Sign UP पर क्लिक करें।

अब आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा ओटीपी सत्यापित करें।

फिर अपना फोटो, हस्ताक्षर 20 KB से 50 KB तक JPG format में अपलोड करें।

Create User page को पूरा भरें। एवं Sign Up बटन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करें।

Create User page में मांगी गई सभी जानकारी को भर लें।

अब यूजर नेम, पासवर्ड ऑटोमैटिक बन जाएगा, यूजर नाम पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें, एवं पासवर्ड को बदलें।

LNMU B.A.B.Ed/ B.Sc.B.Ed Admisson form भरते समय अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि अपने स्कूल प्रमाण पत्र के आधार पर अंकित करें।

STEP-2 Registration के बाद निम्न चरणों को पूरा करें-

व्यक्तिगत विवरण –

अपना नाम हिन्दी/ अंग्रेजी दोनों में, पिता, माता का नाम, जन्म तिथि, कोटि आदि भरें।

General Section-

आधार / पहचान पत्र/ ड्राइविंग लाईसेंस/पासपोर्ट कोई एक आइडी संख्या अंकित करें।

पता-

अपना पता भरें।

शैक्षणिक योग्यता-

4 वर्षीय बीए बीएड/ बीएससी B.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता निम्न हैं:-

ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने इन्टर / समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किये हों.

आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए 45% प्राप्तांक जरूरी है.

प्रमाण पत्रों के प्राप्तांक एवं पूर्णांक भरें एवं सव-अभिप्रमाणित अंक पत्रों को उपलोड करें।

परीक्षा केंद्र का चयन-

दिए गए शहरों में से अपने अनुसार परीक्षा केंद्र का चयन करें।

अंत आवेदन पत्र को सबमिट करें।

 एवं पेमेंट करें।

BIHAR INTEGRATED B.Ed Admisson Form 2023 date

EventDate
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ20.04.2023
आवेदन की अंतिम तिथि बिना विलंभ शुल्क के12.06.2023
विलंब शुल्क के साथ आवेदन की तिथि13.06.2023 to 18.06.2023
आवेदन फॉर्म में Editing करने की तिथि13.06.2023 to 18.06.2023
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि22.06.2023
LNMU Integrated B.Ed CET Date 202326.06.2023
रिजल्ट प्रकाशन की तिथि
Registration for counselling
INT. CET B.Ed counselling Date
Commence of Classes
Prospectus 2023Click here
BIHAR LNMU INTEGRATED B.Ed ADMISSION form 2023

Bihar LNMU Integrated B.Ed CET Application Fee-

फॉर्म भरने संबंधित सारी प्रक्रिया पूरा करने के बाद अंत में ऑनलाइन आवेदन शुल्क  पे करना होगा। क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से ऑनलाइन पे करें।

कोटिशुल्क
सामान्य अभ्यर्थी1000/ रुपये
BC/ EBC/ EWS एवं विकलांग750/ रुपये
SC/ST500/ रुपये
LNMU Integrated B.Ed CET 2023

ऐप्लकैशन फॉर्म प्रिन्ट आउट कर अपने पास सुरक्षित रखें भविष्य में आवश्यकता पड़ सकती है।

 Bihar Integrated B.Ed Admisson Reservation-

सभी आरक्षित कोटि के उमीदवारों को आरक्षण का लाभ मिलेगा।

अनुसूचित जाति के लिए 16%

अनुसूचित जनजाति कोटि के लिए 1%

BC उमीदवार के लिए 12%

अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी के लिए 18%

पिछड़े वर्ग की महिला उमीदवार के लिए 3%

आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी के लिए 10%

Bihar Integrated BA.B.Ed CET Counselling –

CET INT B.Ed प्रवेश परीक्षा में सफल उमीदवार का प्रत्येक महाविद्यालय में निर्धारित सीटों के आधार पर ऑनलाइन/ ऑफलाइन काउंसेलिंग किया जाएगा।

Counselling के लिए उमीदवार को सबसे पहले ऑनलाइन अप्लाइ करना होगा।

काउंसेलिंग के लिए शुल्क जमा करेंगे।

B.A, B.Ed/ B.Sc, B.Ed Counselling FEE-

Counselling शुल्क इस प्रकार है-

सामान्य- 1000/ रुपये –

BC/EBC/EWS/Handicapped एवं महिला – 750/ रुपये –

SC/ST- 500/ रुपये

संबंधित सारी जानकारी आधिकारिक वेबसाईट पर समय-समय पर उपलब्ध मिलेगी।

Bihar Integrated B.Ed CET ADMIT CARD 2023

Bihar Integrated B.Ed CET ADMIT CARD Download ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से कर पाएंगे।

B.A.B.Ed/ B.Sc.B.Ed Admit Card 22.05.2023 से download कर सकते हैं।

अभ्यर्थी प्रवेश पत्र को दो प्रति में प्रिन्ट कर लें, ऑनलाइन आवेदन करते समय जिस फोटोग्राफ को अपलोड किया था उसी फोटोग्राफ को Admit Card के निर्धारित स्थान पर चिपकाएं।

एवं निर्धारित स्थान पर अपना और अपने पिता का हस्ताक्षर करें।

प्रवेश परीक्षा के दिन Bihar Integrated B.Ed CET Admit Card की दो कॉपी ले जाएं एक कॉपी वीक्षक के पास जमा करना होगा।

Bihar Integrated B.Ed Exam Pattern-

अवधि02 घंटे
प्रश्नों की संख्या120
प्रश्न का प्रकारवशतुनिष्ठ / बहुविकल्पीय
टोटल मार्क्स120
BIHAR INTEGRATED B.Ed Admisson 2023 form

परीक्षा प्रारूप –

क्रमांकविषयप्रश्नों की संख्यापूर्णांक
1General English Comprehension1515
2General Hindi1515
3Logical & Analytical Reasoning2525
4General Awareness4040
5Teaching-learning Environment in School2525
6Total120120
BIHAR INTEGRATED B.Ed CET INT
 

LNMU B.A.B.Ed/ B.Sc.B.Ed Syllabus-

B.A.B.Ed/ B.Sc.B.Ed Entrance Test पाठ्यक्रम देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

INFORMATION BULLETIN PDF

LNMU Integrated B.Ed CET Exam Centre

BA.B.ED/ B.Sc.B.Ed Combined Entrance Test के लिए संभावित शहरों की सूची दी गई है। इसमे कुछ बदलाव हो सकता है।

क्रम स0शहरकोड
2मुजफ्फरपुर2
3दरभंगा3
BIHAR INTEGRATED B.Ed ENTRANCE EXAM CITY