Lock Down 30 June 2020 तक बढ़ा दिया गया। देखिए क्या- क्या खुलेंगे ?
Lock Down 5.0 में कैसा होगा ?
फेज -1
फेज-2
दुसरे चरण में राज्य / केंद्र शासित प्रदेश की अनुमति के बाद स्कूल , कॉलेज खोले जाएंगे।
फेज-3
संक्रमण का जाइजा लेने के बाद आवश्यकता अनुसार अन्तराष्ट्रिय उड़ान,
मेट्रो,
सिनेमा हाल ,
जिम
स्विमिंग पल
पार्क
थिएटर ,
असेंबली हाल
सामाजिक, धार्मिक, खेल कूद, प्रोग्राम आयोजन संबंधित फैसल लिया जाएगा।
lock Down 5.0 kab se lagu hoga?
lock Down 5.0 1st जून से 30 जून तक प्रभावी होगा।
24 मार्च से पूरे देश में लोक डाउन है।
धीरे- धीरे गतिविधियों का संचालन में छूट मिल रही है।
lock Down 5.0 में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी प्रकार की गतिविधि पर पाबंदी रहेगी।
घर से बाहर निकालने पर मास्क, सोशल distancing का पालन करना जरूरी होगा।
सबसे पहले lockdown कहाँ हुआ?
- अमेरिका में पहली बार 9/11 हमले के बाद लगभग 3 दिन तक lockdown हुआ था.
- BOSTON में 2013 को lockdown हुआ था.
- जबकि पैरिस हमले के बाद 2015 को ब्रुसेल्स lockdown किया गया था.
Lockdown के दौरान क्या-क्या खुला रहेगा?
क्या lockdown के दौरान ATM ,PETROL PUMP खुले रहेंगे?
सरकार ने ATM और PETROL PUMP को आवश्यक श्रेणी में रखा है. इसलिए आवश्यकता होने पर खुले रहेंगे.
क्या lockdown के दौरान PRIVATE BUS/ TEXI चलेंगे?
lockdown के दरमियान सभी प्रकार की निजी वाहन सेवाएं बंद रहेंगी. बहुत जरूरी होने पर ही lockdown के दरमियान प्राइवेट वाहनों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इमरजेंसी की हालत में लोग एंबुलेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
शादी/ विवाह कार्यक्रम lockdown के दौरान
- सभी प्रकार की शादी /विवाह कार्यक्रम पर रोक रहेगा.
- चूँकि संक्रमण होने का खतरा इन कार्यक्रम में अधिक होता है.
- जहाँ सभी प्रकार के व्यक्ति अलग-अलग स्थान से सम्मिलित होते हैं.हालात को देखते हुए सभी तरह शादी/विवाह आदि कार्यक्रम से दूर रहना चाहिए.
क्या निजी ऑफिस lockdown के दौरान खुले रहेंगे?
lockdown के दरमियान सभी सरकारी और PRIVATE COMPANY / OFFICE बंद रहेंगे. केवल जरूरी कार्यालय ही खुले रहेंगे.
ये state पूरी तरह Lockdownn हैं.
CORONA VIRUS के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अन्य कई राज्य ने भी lockdown का फैसला किया है.
state- Distric
- उत्तराखंड- 13
- पंजाब – 22
- ओडिशा- 30
- बंगाल- 23
- दिल्ली- 11
- तेलंगाना- 31
- बिहार- 38
- आंध्र प्रदेश- 13
- छत्तीसगढ़- 28
- चंडीगढ़ (केंद्र शासित राज्य)
- जम्मू-कश्मीर – 20
इन states के कुछ जिले Lockdownn किए गए हैं.
महाराष्ट्र 13 जिले
मध्यप्रदेश 10 जिले
उत्तर प्रदेश 15 जिले
हरियाणा 7 जिले
रेलवे ने 22 मार्च से 31 मार्च 2020 तक के लिए सभी यात्री ट्रेन सेवाएं को स्थगित किया.
Corona Virus के खिलाफ रेलवे ने कठोर कदम उठाया. सभी यात्री गाड़ियों के संचालन को 22 मार्च की आधी रात से 31 मार्च 2020 की आधी रात तक स्थगित रखने की घोषणा की है। इस दौरान केवल मालगाड़ियां ही चलेंगी। भारतीय रेलवे ने Corona Virus का शिकार हुए पैसेंजर्स से इन्फेक्शन फैलने के खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया।
शनिवार को ऐसे तीन मामले सामने आए , रेल में ऐसे लोग सफर करते मिले जिन्हें घरों में अलग रहने को कहा गया था। इन तीन मामलों में 12 व्यक्ति Covid-19 से ग्रस्त पाए गए। रेलवे ने शुक्रवार को ही कई ट्रेनें रद्द कर दी थी. लेकिन उन ट्रेनों को यात्रा जारी रखने की अनुमति थी. जो पहले से अपनी यात्रा शुरू कर चुकी थीं।
आपको बता दूँ की रेलवे रोजाना लगभग 13,523 ट्रेनें संचालित करता है. जिसमें 5,881 ईएमयू, 3,695 Mail-Express ट्रेनें एवं 3,947 Passenger Trains शामिल हैं. रेलवे विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 23 मार्च से 31 मार्च 2020 तक लगभग 49,000 यात्री सेवाएं बंद रहेंगी।
corona virus सम्बंधित जानकारी WHO की साईट से प्राप्त कर सकते हैं. https://www.who.int/
For more blog–