Bihar Mukhyamantri Cycle yojana application form 2022 | Bihar Balak Balika Cycle Yojana Application Date 2022 | साइकिल योजना का फॉर्म कब भरें | साइकिल वाला फॉर्म कैसे भरें | मुख्यमंत्री साइकिल योजना की डेट कब तक है
Bihar Balak Balika Cycle Yojana Application form Date 2022
मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना 2022 आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है.
Bihar Mukhyamantri Cycle Yojana का लाभ कक्षा 9वीं अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को मिलता है, ताकि विद्यालय आने जाने कठिनाई न हो.
विशेषकर बालिकायें जो दूर दराज विद्यालय होने के कारण आवागमन में काफी दिक्कतें आती थीं इसी कारण से लडकियों मंजन ड्राप आउट दर भी काफी ज्यादा था जिसको देखते हुए बिहार सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी.
ताकि विद्यालय की दूरी बच्चों की शिक्षा में बाधा न बने.
अब बिहार के सभी क्षेत्रों के बच्चे इस योजना का लाभ लेकर आसानी से विद्यालय आना – जाना करते हैं.
योजना | मुख्यमंत्री बालक/बालिका साइकिल योजना |
उद्देश | उच्च शिक्षा प्रधान करने हेतु |
अधिकारिक वेबसाइट | http://www.educationbihar.gov.in |
Follow us on Telegram | TELEGRAM LINK |
Bihar Mukhyamantri Cycle yojana application form Process-
आवेदन की प्रक्रिया – स्टेप- 1
मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना फॉर्म विद्यालय प्रधान द्वारा भरा जाता है.
इस योजना का फॉर्म भरने के लिए अपने स्कूल/ विद्यालय या शिक्षण संस्थान में अपने प्रधानाध्यापक / प्रिंसिपल को बताना होगा कि आप इस योजना में आवेदन करने के इच्छुक हैं। स्कूल अध्यापक आपको आवेदन फॉर्म प्रदान कर देंगे।
आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद आपको उसके साथ बताये गए
दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
योजना का लाभ लेने के लिए अपने विद्यालय में संपर्क करें।
शिक्षा विभाग बिहार के आनुसार
आवेदन की प्रक्रिया – स्टेप – 2
आवेदन पत्र भरकर सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ स्कूल में ही जमा करने होंगे।
उसके बाद स्कूल अध्यापक द्वारा आवेदन फॉर्म सम्बंधित विभाग को अग्रसारित कर दिया जायेगा.
साइकिल खरीदने के लिए अनुदान की राशि विद्यार्थी /अभिभावक के बैंक अकाउंट में हस्तांतरित किया जायेगा.
Bihar Mukhyamantri Cycle yojana application Status check
Bihar Balak Balika Cycle yojana application status चेक करने के लिए
अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से संपर्क कर सकते हैं।
साथी मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
एवं विभागीय अधिकारियों से संपर्क जानकारी हेतु आप विभाग की
आधिकारिक वेबसाइट http://www.educationbihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
FAQ-
Q-साइकिल वाला फॉर्म कैसे भरें?
Ans-अपने विद्यालय प्रधान के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं.
Q-साइकिल योजना का फॉर्म कब भरें?
Ans-साइकिल योजना का फॉर्म की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
Q- मुख्यमंत्री साइकिल योजना की डेट कब तक है
Ans- विभाग द्वारा कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है.