Bihar Rajkiya Shikshak Puraskar award 2022 | Bihar Rajkiya Teacher Award 2022
Bihar Rajkiya Teacher Award 2022 Date
बिहार राज्य अध्यापक पुरस्कार योजना 2022 के लिए शिक्षकों की लिस्ट जारी कर दी गयी है.
राजकीय पुरस्कार योजना के लिए 20 शिक्षकों का चयन किया गया है.
शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वाले 20 शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए किया गया है.
इनमें से 9 महिला व 11 पुरुष शिक्षक शामिल हैं, 13 शिक्षक हाई स्कूल व प्लस टू के हैं, जबकि 7 शिक्षक प्रारंभिक विद्यालयों के हैं.
Bihar Rajkiya Shikshak Puraskar 2022 के लिए चयनित शिक्षकों को 05 सितंबर 2022 शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
अनूठे एवं विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को Bihar Teachers awards से सम्मानित किया जाता है।
प्रति वर्ष Rajkiya Teacher Awards के लिय एक समारोह का आयोजन किया जाता है। जहां विभिन्न महानुभाओं एवं अतिथियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
Bihar Rajkiya Shikshak Puraskar 2022 Scheme
बिहार राजकीय पुरस्कार 2022 के लिए 20 शिक्षकों का चयन किया गया है इन शिक्षकों को 5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सम्मानित किया जाएगा.
14 सितंबर आज के पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है.
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की अध्यक्षता में 5 सितंबर को होने वाले समारोह में सभी शिक्षकों को 15-15 रूपये का चेक, अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा.
प्रखंड और जिलास्तर की चयन कमेटी द्वारा अनुशंसित 66 शिक्षकों में से 6 की अनुशंसा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए की गई थी इनमें से दो का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए हुआ है,
बाकि दावेदारों में से 20 राज्य पुरस्कार के लिए अंतिम रूप से चयनित किए गए हैं.
Bihar Rajkiya Shikshak Puraskar Award 2022
योजना का नाम | बिहार राज्य शिक्षक पुरस्कार |
वर्ष | 2022 |
सैनी शिक्षकों की संख्या | 20 |
सम्मान समारोह तिथि एवं स्थल | 05.09.2022 श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पटना |
ऑफिसियल वेबसाईट | https://state.bihar.gov.in/ |
Bihar Rajkiya Shikshak Puraskar yojana 2022 list
1-अनिल कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक, आदर्श बालिका प्लसटू विद्यालय, रामगढ़ कैमूर
2- रवि रौशन कुमार, शिक्षक, राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, माधोपट्टी, दरभंगा
3- अजय कुमार, शिक्षक, प्लसटू प्रोजेक्ट बालिका उ. विद्यालय, बरदाहा सिकटी, अररिया
4- चन्द्रमोहन पोद्दार, शिक्षक, प्लसटू सर्वोदय उच्च विद्यालय, न्यू गंगासागर, दरभंगा
5-सुमंत कुमार, प्रधानाध्यापक, मध्य वि. रतीखाप, कुटुम्बा, औरंगाबाद
6- डॉ. मीनाक्षी, शिक्षिका, शिवगंगा बालिका प्लसटू विद्यालय, मधुबनी
7- युगेश झा, शिक्षक, प्लसटू बालिका उच्च विद्यालय, अररिया
8- धीरज कुमार, शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिलौटा, कैमूर
9- डॉ. ज्योति कुमार, शिक्षक, राजकीयकृत प्लसटू रामेश्वर उ.विद्यालय, बम्भई करपी, अरवल
10- विवेक कुमार, शिक्षक, एसएन वर्णवाल प्रोजेक्ट कन्या प्लसटू विद्यालय, मानपुर, गया
11-अखिलेश ठाकुर, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय गंगापुर, सरायरंजन, समस्तीपुर
12- शशिकांत कर्ण, प्रधानाध्यापक, कन्या मध्य वि., चोरौत, सीतामढ़ी
13-रहमत यास्मीन, शिक्षिका, सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उ. माध्यमिक विद्यालय, पठखौली बगहा- 2
14-श्वेता सिन्हा, शिक्षिका, एसजीबीके साहू इंटर वि., वारिसलीगंज, नवादा
15- आशा पांडेय, शिक्षिका, उत्क्रमित मध्य वि., नसरतपुर संदेश, भोजपुर
16- मेरी एडलिन, शिक्षिका, राजकीय उच्च वि., कुमारबाग चनपटिया
17- नुसरत जहां, शिक्षिका, महंत श्याम सुंदर दास स्मारक प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, परसौनी
18- डॉ. शोभा, शिक्षिका, प्रोजेक्ट आदर्श कन्या उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज, पचरुखी, सीवान
19- सुरभि रानी, प्रधानाध्यापिका, उत्क्रमित मध्य वि. कुल्हरिया, बांका
20- जूही कुमारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय, डुमरिया
उत्तर प्रदेश राजकीय शासकीय एवं संस्कृत विद्यालय के शिक्षक के लिए आवेदन कर सकेंगे.
संबंधित शिक्षक गणों द्वारा अपने उत्कृष्ट कार्यों का विवरण आवेदन के साथ ऑनलाइन अपलोड करना होगा.
साथ ही उसके कार्य संबंधित 5 मिनट का वीडियो भी अपलोड किया जाएगा.
ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
राज्य समिति के लिए संस्तुत शिक्षक के संबंध में उनके चरित्र का सत्यापन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रमाण पत्र तथा अपराधिक पृष्ठभूमि से संबंध में स्थानीय अधिसूचना इकाई से जांच कराई जाएगी.
आवेदनों को प्राप्त करके जिला समिति द्वारा शिक्षक का चयन करके राज्य चयन समिति को भेजा जाएगा।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए कोचिंग व ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक आवेदन नहीं दे सकेंगे।
Also Read–