Bihar Sachivalaya Sahayak Vacancy 2021|BSSC Secretariat Recruitment

Bihar Sachivalaya Sahayak Vacancy 2021| BSSC Secretariat Recruitment 2021

बिहार सचिवालय सहायक के 1905 पदों पर भर्ती के लिए बहुत जल्द अधिसूचना जारी होगा।

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है कि Bihar Sachivalaya Sahayak के पदों पर जल्द बहाली की जाएगी।

विभाग तृतीय स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी शुरू कर दिया है।  बहुत जल्द इसका विज्ञापन जारी होगा।

Bihar Sachivalaya Sahayak के 1360 सहित 1905 पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। जिसका उन्हें थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इच्छुक उमीदवार सचिवालय सहायक भर्ती संबंधित जानकारी बिहार सचिवालय एवं बिहार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाईट का अवलोकन करते रहें। या लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

सचिवालय सहायक के लिए विज्ञापन मई में आ सकता है।

Bihar Sachivalaya Sahayak Vacancy 2021 Details-

विभाग पदों की संख्या
सचिवालय सहायक1360
सहकारिता विभाग256
समाज कल्याण निदेशालय 20
वित्त विभाग 02
परिवहन विभाग 15
निदेशालय नियोजन व श्रम 06
स्वास्थ्य विभाग 74
योजना एवं विकास विभाग84
मंत्रिमंडल सचिवालय11
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग 37
समाज कल्याण40
कुल पदों की संख्या1905
Bihar Sachivalaya Sahayak Vacancy 2021

Bihar Career Portal Login Process

How to apply for Bihar sachivalaya sahayak vacancy 2021?

Bihar Sachivalaya Sahayak vacancy 2021 के लिए apply करने से पूर्व बिहार सचिवालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं एवं अधिसूचना को देखें।

एवं बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

फिर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण करें।

एवं फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें।

विस्तृत जानकारी के लिए विज्ञापन की प्रतीक्षा करें।

विभागबिहार विधान सभा विभाग
पद का नामसचिवालय सहायक
पदों की संख्या1360
आवेदन तिथिबहुत जल्द
आवेदनऑनलाइन
आयु सीमा21 वर्ष से 37 वर्ष
वेतन44,900-1,42,400 रुपये
परीक्षाप्रारम्भिक एवं मेंस
ऑफिसियल वेबसाईटwww.bssc.bih.nic.in/
http://vidhansabha.bih.nic.in/    
Bihar Sachivalaya Sahayak Vacancy 2021

Bihar Sachivalaya Sahayak vacancy age limit-

उमीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए।

आरक्षित कोटि के उमीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

Bihar Sachivalaya Sahayak Salary-

Pay Scale- Rs. 44,900-1,42,000/-

आवेदन शुल्क-

अनारक्षित एवं पिछड़ा वर्ग के लिए 300/ रुपये शुल्क है।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 75/ रुपये।

राज्य के बाहर के उमीदवारों को 300/ रुपये अदा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना की प्रतीक्षा करें।

Bihar Sachivalaya Sahayak चयन प्रक्रिया-

बिहार सचवालय सहायक के लिए अभ्यर्थी का चयन प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट bssc.bih.nic.in पर विज़िट करें।

FAQs-

Q-बिहार सचिवालय सहायक में कुल कितने पद हैं?

A-कुल पदों की संख्या 1360 हैं।

Q-ऑनलाइन आवेदन कब से प्रारंभ होंगे?

A-अभी आवेदन के लिए अधिसूचना जारी नहीं हुआ है।

Q- Bihar Sachivalaya Sahayak के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

  1. उमीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

Q- Bihar Sachivalaya Sahayak की परीक्षा कब होगी?

  1. अधिसूचना जारी होने के बाद तिथि संबंधित जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

Leave a Comment