Bihar Scholarship Portal School Registration online | School Registration on Bihar pmsonline Portal

Bihar Scholarship Portal School Registration |How to Registration School on Bihar pmsonline Portal | School Registration on Bihar pmsonline Portal

School Registration on Bihar Post Matric Scholarship Portal

Bihar pmsonline Portal पर संस्था का Registration के लिए Online Apply किया जा सकता है। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए बिहार सरकार ने एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है।

अब बिहार के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए नेशनल स्कॉलरशिप के माध्यम से आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि सभी विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए सीधे बिहार सरकार द्वारा लांच वेब पोर्टल pmsonline के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे.

इसी वेब पोर्टल पर स्कूल/ कॉलेज का रेजिस्ट्रैशन करना जरूरी होगा।

रेजिस्ट्रैशन करने के लिए संस्था का सभी विवरण

इस वेब पोर्टल के माध्यम से बकाया 3 वर्ष 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 के लिए आवेदन किया जा सकता है एवं इस पोर्टल के माध्यम से सभी बकाया का भुगतान किया जाएगा।

Bihar pmsonline Portal क्या है?

Bihar government ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का आवेदन एवं भुगतान करने के लिए Bihar pmsonline Portal लॉन्च किया है। नेशनल स्कॉलरशिप के के स्थान पर पोस्ट मेट्रिक स्कालर्शिप के लिए बिहार सरकार ने एनआईसी की मदद से खुद का एक व पोर्टल www.pmfonline.bih.nic.in लॉन्च किया है.

विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए नेशनल स्कॉलरशिप के बजाय बिहार सरकार के पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।

Bihar pmsonline Portal के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया

Post matric scholarship 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 के लिए इस पोर्टल के माध्यम से अप्लाइ किया जा सकेगा।

How to Registration School on Bihar pmsonline Portal?

सबसे पहले PM Scholarship Portal बिहार सरकार द्वारा विकसित वेब पोर्टल http://www.pmsonline.bih.nic.in/  पर विजिट करें।

होम पेज पर मौजूद लिंक “Institution Registration” पर क्लिक करें।

एक नया पेज खुलेगा जिस में दिए गए दिशा-निर्देश को पढ़कर यह गए बॉक्स में टिक करने के बाद “Continue” पर क्लिक करें.

आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें दो विकल्प मिलेंगे:-

Step-1 Registration form

Institution Details में दिए गए विकल्प को भरें

DISE/AISHE/PR Code अंकित करें

Name of Institution

District

Block

Pin Code

Address

Contact Details

इस चरण में विद्यालय के नोडल पदाधिकारी का मोबाईल नंबर

ईमेल आइडी

नाम

पद

पासवर्ड

एवं Captcha अंकित करें ।

प्रिव्यू करें अगर कोई त्रुटि हो तो उसे सही करने के बाद सबमिट कर दें।

Step-2 Login

रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगइन करना होगा जिससे बाद User name , Password के माध्यम से लॉगिन करें।

 एवं मोबाईल नंबर और ईमेल आइडी के सामने OTP पर क्लिक कर verify कर लें।

फॉर्म को भरने के बाद प्रीव्यू बटन पर क्लिक करके सारा फॉर्म को पढ़ ले अगर कोई विकल्प में त्रुटि हो तो उसका संशोधन कर Final Submit कर दें।

फाइनल सबमिट करने के बाद संबंधित विभाग को आवेदन अग्रसारित हो जाएगा।

Head of the Institution Details-

विद्यालय के प्रधानाध्यक का नाम,

पद

 मोबाईल नंबर

पता अंकित करें।

Course Details-

Add course पर क्लिक कर कोर्सों को add कर लें।

Course Name

Board/ University

University type

No of seats approved

Course Duration

Accreditation type

Proof of Course Approval को पीडीएफ़ में अपलोड करें।

Govt. approved fee in state for course संबंधित प्रमाण पत्र को पीडीएफ़ में अपलोड करें।

College Compulsory fee

Course fee in Govt. College of state

उपर्युक्त विवरण अंकित कर Save पर क्लिक करें।

 Application Verification Process-

सभी विवरण को सही सही अंकित कर संस्था का निबंधन पोर्टल पर कर सकेंगे इसके लिए संस्था के AISHE code , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी, संस्था के मान्यता संबद्धता संबंधित प्रमाण पत्र, संस्था में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम से संबंधित मान्यता पत्र, संगत अभिलेख एवं सस्थान का TAN No की जरूरत पड़ेगी.

संस्थानों को उनके द्वारा रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा जिससे संस्था जरूरत के अनुसार परिवर्तित कर सकेंगे।

संस्था के संबंध में अपेक्षित है कि वह किसी पदाधिकारी को इस योजना के लिए नोडल पदाधिकारी मनोनीत करेंगे उनके नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी को पोर्टल पर अपलोड करेंगे।

संस्था द्वारा दिए गए आवेदन का सत्यापन किया जाएगा-

अभ्यर्थी द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन की सूची प्राप्त होगी, जिसे संस्था के नोडल पदाधिकारी द्वारा 15 दिनों के अंदर संस्था से संबंधित सभी प्राप्त आवेदनों का सत्यापन/ अनुमोदन किया जाएगा।

आवेदन में कोई त्रुटि रहने पर संबंधित सूचना आवेदक को दी जाएगी जिससे आवेदन को आवेदक द्वारा संशोधन किया जाए।

थर्ड पार्टी एजेंसी DPA द्वारा Verification-

संस्था द्वारा सत्यापन में अनुमोदन करने के बाद इस योजना के लिए थर्ड पार्टी एजेंसी डीपीए के द्वारा सत्यापन किया जाएगा.

थर्ड पार्टी एजेंसी DPA के चयन प्रक्रिया पूरा होने तक सत्यापन का कार्य जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए तथा जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा आवेदन का सत्यापन किया जा सकेगा.

Registration School on Bihar pmsonline Portal

योजना का नामBihar Post Matric Scholarship (PMS)
पोर्टलPost Matric Scholarship Portal
आवेदनऑनलाइन
शैक्षणिक सत्र2019-20, 2020-21, 2021-22
आवेदन तिथि
ऑफिसियल वेबसाईटhttp://www.pmsonline.bih.nic.in/
PMS scholarship Information BulletinClick here
pmsp

Also Read – Bihar Post Matric Scholarship application

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति किसे दी जाती है?

राज्य के अंदर एवं राज्य के बाहर पोस्ट मैट्रिक कक्षा में पढ़ रहे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है।  छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी का मान्यता प्राप्त विद्यालय/ संस्थान से मेट्रिक पास होना जरूरी है एवं उच्च कक्षा में अध्ययनरत होना जरूरी है।

जिन छात्र/ छात्राओं के माता-पिता/ अभिभावक की वार्षिक आमदनी 2.5 lakh तक हो।   

इसके माध्यम से डीबीटी के द्वारा अभ्यर्थियों को स्कालरशिप की राशि प्रदान की जाएगी।

सबसे पहले बकाया स्कॉलरशिप शैक्षणिक सत्र 2019-20, 2020-21 का आवेदन एक साथ इस पोर्टल के माध्यम से लिया जाएगा।

 उसके बाद करंट सेशन 2021-22 के लिए आवेदन लिए जाएंगे।

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप छात्रवृति की स्वीकृति-

 पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप छात्रवृति के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी SSA के स्तर पर विभिन्न पाठ्यक्रम से संबंधित नवीन एवं नवीनिकरण आवेदनों की अलग-अलग सूची तैयार की जाएगी।

सबसे पहले विभाग द्वारा नवीनीकरण रिन्यूअल आवेदनों की मंजूर किया जाएगा।

फिर New आवेदन को स्वीकृत किया जाएगा।

एक माह के अंदर छात्रवृत्ति स्वीकृति की सारी कार्रवाई पूरी हो जाएगी।

आवेदन पत्रों का चयन स्वीकृति एवं वितरण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए के द्वारा किया जाएगा।

Bihar Scholarship Portal School Registrationl हेतु Documents-

सभी विवरण को सही सही अंकित कर संस्था का निबंधन पोर्टल पर कर सकेंगे इसके लिए संस्था के AISHE code , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी, संस्था के मान्यता संबद्धता संबंधित प्रमाण पत्र, संस्था में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम से संबंधित मान्यता पत्र, संगत अभिलेख एवं सस्थान का TAN No की जरूरत पड़ेगी.

Leave a Comment