Bihar Vidhan Parishad Reporter Vacancy 2024

Bihar Vidhan Parishad Reporter Vacancy 2024 | बिहार विधान परिषद प्रतिवेदक भर्ती फॉर्म 2024 | Bihar Vidhan Parishad New Vacancy Date

Bihar Vidhan Parishad Reporter Vacancy 2024

बिहार विधान परिषद् सचिवालय ने विज्ञापन संख्या-01/2024 के तहत Vidhan Parishad Reporter के पदों पर सीधी भर्ती के लिए Notification जारी किया है.

Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024 के लिए Application form released कर दिया है. बिहार विधान परिषद सचिवालय प्रतिवेदक के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 10 जनवरी 2024 से 30 जनवरी 2024 तक कर सकेंगे.

Bihar Vidhan Parishad Reporter Exam 2024 तिथि निर्धारित नहीं की गई है परीक्षा संबंधित जानकारी के लिए aajinformation का अवलोकन करते रहें. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Bihar Vidhan Parishad Reporter Total Vacancy 2024
पदनामप्रतिवेदक
लेवलLevel 9
UR01
SC03
ST00
OBC03
BC02
BC Female00
Ews02
Total11

Bihar Vidhan Parishad Reporter Exam Date 2024

परीक्षा का कार्यक्रम इस प्रकार है:-

बिहार विधान परिषद् सचिवालय प्रतिवेदक का चयन प्रारंभिक परीक्षा, हिंदी आशुलिपिक जांच परीक्षा तथा हिंदी अंग्रेजी जांच परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

प्रारंभिक परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति की बहुविकल्पीय होंगे. जिसके लिए कुल 400 अंक निर्धारित हैं.

विज्ञापनपदपरीक्षा की तिथि
विज्ञापन सं. 01/2024प्रतिवेदकAvailable soon
 Stenographer & Typing Test
 Interview Date

इसे भी देखें-

बिहार सिपाही भर्ती रिजल्ट

Bihar Vidhan Parishad Reporter Age limit

1 जनवरी 2024 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.

अधिकतम आयु- UR Male- 37 वर्ष, UR Female/ BC/EBC Female- 40 वर्ष, SC/ST महिला एवं पुरुष 42 वर्ष.

Vidhan Parishad Reporter Application fee
SC/ST600/ रुपए
Female (UR & Reserve)600/ रुपए
दिव्यांग अभ्यर्थी600/ रुपए
बिहार राज्य के सामान्य अभ्यर्थी एवं अन्य राज्य की अभिव्यक्ति1200/ रुपए
How to apply for Bihar Vidhan Parishad Reporter 2024?

Vidhan Parishad Reporter भारती के लिए आवेदन हेतु बिहार विधान परिषद की वेबसाईट http://www.biharvidhanparishad.gov.in पर विजिट करें.

होम पेज पर मौजूद application लिंक पर क्लिक करेंगे एवं सभी सूचनाओं को भरने के बाद सबमिट करेंगे.

एवं Registration Id एवं Password के द्वारा ऑनलाईन लॉग-ईन करेंगे.

सभी जरूरी सूचनाओं को भरने के बाद फाइनल सबमिट करेंगे एवं आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे.

अंत में Download filled Application पर क्लिक कर आवेदन किया गया फॉर्म की प्रति प्रिंट आउट /सेव कर सकेंगे.

Bihar Vidhan Parishad Reporter Vacancy 2024 application form date

विज्ञापन संख्या01/2024
Starting date of application10.01.2024
Last date of application and payment30.01.2024
Official websitehttps://biharvidhanparishad.gov.in/
NotificationClick here
How to download Bihar Vidhan Parishad Reporter Admit Card?

Reporter Admit Card बिहार विधान परिषद की वेबसाईट http://www.biharvidhanparishad.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकेंगे.

होम पेज पर मौजूद प्रवेश पत्र के लिंक पर क्लिक करेंगे एवं अपने Registration Id एवं Password के द्वारा ऑनलाईन लॉग-ईन करेंगे.

अब आपके सामने बिहार विधान परिषद् असिस्टेंट और ट्रांसलेटर का प्रवेश पत्र पर क्लिक कर pdf फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.

Bihar Vidha Sabha Assistant & Translator Admit Card Overview-

विधान परिषद् सहायक, अनुवादक का प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

अभ्यर्थियों को By Post प्रवेश-पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा।

परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करना जरुरी होगा.

बिना मास्क पहने परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षा सम्बंधित सभी प्रकार की सूचना हेतु परीक्षार्थी बिहार विधान परिषद की वेबसाईट का सतत् अवलोकन करते रहें.

FAQs-

Q- Bihar Vidhan Parishad Assistant & Translator Admit Card Date.

Ans- 30.12.2022 से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है.