BPSC Assistant Director Application Form 2022 | BPSC Assistant Director Exam Date 2022

BPSC Assistant Director Application Form 2022 | बिहार सहायक निदेशक अनुवादक विधान परिषद् फॉर्म डेट 2022

BPSC Assistant Director Translation cum Assistant Legislative Exam Date 2022

BPSC Assistant Director Translation cum Assistant Legislative Exam का आयोजन दिनांक 13, 14,15 एवं 16 नवंबर 2022 को किया जाएगा.

BPSC Assistant Director Admit Card 2022 परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व में जारी किया जाएगा.

बिहार लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 04 /2018 के तहत सहायक निदेशक अनुवाद सह सहायक विधान काउंसिल की 4 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था जिसके लिए कुल प्राप्त आवेदनों के अनुसार कुल 3 अभ्यर्थी योग्य पाए गए हैं.

सहायक निदेशक अनुवाद सह सहायक काउंसिल के पदों पर भर्ती के लिए दिनांक 15.07.2018 को प्रकाशित विज्ञापन में संशोधन के फलस्वरूप पुनः ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं:-

बिहार विधान परिषद सहायक अनुवादक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 जून 2022 से 24 जून 2022 तक कर सकेंगे.

स्पीड पोस्ट /डाक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी एवं प्रमाण पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 1 जुलाई 2022 है.

बिहार विधान परिषद् सहायक निदेशक भर्ती 2022

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने Assistant Director के 04 पदों पर भर्ती के लिए संशोधित अधिसूचना जारी किया है।

Assistant Director के लिए Online application की प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई है।

योग्य पाए गए 3 अभ्यर्थियों जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर आयोग ने जारी किया है, को दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.

ऐसे अभ्यर्थी जो सहायक अनुदेशक के लिए अर्हता प्राप्त हैं वह आवेदन कर सकते हैं,

जरूरी योग्यता एवं सभी प्रमाण पत्र आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जून 2022 से पूर्व निर्गत होना चाहिए.

Assistant Director के लिए उमीदवार का चयन Online Exam के आधार पर किया जाएगा।

BPSC Assistant Director Translation Application form Date 2022

विभागबिहार लोक सेवा आयोग
वैकन्सीसहायक निदेशक अनुवाद सह सहायक विधान काउंसिल 
विज्ञापन संख्या04/2018
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ03.06.2022
आवेदन की अंतिम तिथि24.06.2022
ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी एवं प्रमाण पत्र आयोग कार्यालय में प्राप्त होने की अंतिम तिथि01.07.2022 (05:00 pm)
Assistant Director Admit CardBefore 1-2 week of exam
Assistant Director Exam Date13 November to 16 November 2022
Official Websitehttp://www.bpsc.bih.nic.in/
Notification
click here
Assistant Director
BPSC Assistant Director Translation cum Assistant Legislative Exam Date 2022
परीक्षा तिथिप्रथम बैठक
9:30 am-12:30 pm
द्वितीय बैठक
2:00 pm-5:00 pm
13.11.2022सामान्य ज्ञानसामान्य हिंदी
14.11.2022सामान्य अंग्रेजीभारतीय संविधान
15.11.2022बिहार से संबंधित विधियांप्रक्रिया और दंड विधियां
16.11.2022प्रारूपनxx

Assistant Director Translation Vacancy Details-

क्रमांककोटिपदों की कुल संख्या
1Unreserved02
3SC01
5EBC01
Assistant Director form

Assistant Director Qualification-

असिस्टेंट डायरेक्टर ट्रांसलेशन के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास स्नातक स्तर पर हिंदी- अंग्रेजी विषय के साथ विधि स्नातक या 5 वर्षीय पाठ्यक्रम का विधि स्नातक और 3 वर्ष का हिंदी से अंग्रेजी या अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद का अनुभव।

BPSC Director Officer Salary-

वेतनमान- 15600-39100 + Grade Pay- 5400/

Age Limit-

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए 01.08.2021 को कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 25 वर्ष.

एवं 1 जुलाई 2017 को अधिकतम आयु पुरुष के लिए 37 वर्ष, EBC/BC पुरुष एवं महिला एवं अनारक्षित महिला की अधिकतम आयु 40 वर्ष हो।

SC/ST कोटि के पुरुष एवं महिला की अधिकतम आयु 42 वर्ष हो।

Assistant Director Application Fee-

केवल बिहार के SC/ST / दिव्यांग/एवं राज्य के स्थाई निवासी आरक्षित /अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए ₹200 .

बिहार राज्य के अन्य कोटि के उम्मीदवारों एवं अन्य राज्य के सभी कोटि के उम्मीदवारों के लिए 750/ रुपए निर्धारित है.

How to apply Assistant Director Vacancy 2022?

ऑनलाईन आवेदन भरने से पूर्व आवेदक के पास कार्यरत Email ID तथा Mobile No. भौजूद होना जरूरी है।

आवेदक E-mail ID एवं Mobile No. को अंतिम परीक्षाफल प्रकाशित होने तक सुरक्षित रखेंगे

आवेदन करते समय सभी वांछित प्रमाण पत्र मूल रूप से पास होना जरूरी है।

आवेदन करने के लाइ सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाईट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर विज़िट करें।

Step-1 REGISTRATION

सबसे पहले  ONLINE REGISTRATION टैब पर क्लिक करते हुए एवं Assistant Audit Officer के सामने Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।

Registration पेज पर आवेदक अपनी संबंधित सूचनाएँ भरेंगे एवं Submit ” बटन पर क्लिक करेंगे। जिसके बाद आवेदक द्वारा रजिस्टर्ड E-mail ID पर User Name एवं Password प्राप्त होगा।

Registration की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद रजिस्टर्ड Email ID पर प्राप्त User Name एवं Password के माध्यम से Home Page पर Login करेंगे।

Step-2 Online Payment

Online Payment के Button पर क्लिक करते हुए परीक्षा शुल्क अदा करेंगे।

Step-3 Application Form

परीक्षा शुल्क के ऑनलाईन भुगतान के बाद आवेदक Application Form के बटन पर क्लिक कर हुए ऑनलाईन आवेदन को भरेंगे।

ऑनलाईन आवेदन के अंत में आवेदक हिन्दी एवं अंग्रेजी में हस्ताक्षर तथा फोटोग्राफ को अपलोड करेंगे।

अंत में Preview बटन पर जिलक कर उनके द्वारा भरी गयी विवरणी / सूचनाओं को देख लें अगर त्रुटि होतो सुधार लें।

फिर “Submit” बटन पर क्लिक करेंगे ।

 Step-4 Download Application Form

फिर लॉगिन कर डैश्बोर्ड में मौजूद लिंक “ Download Filled application” पर क्लिक कर pdf को डाउनलोड कर लें।

Assistant Director Vacancy 2022 Selection Process-

उमीदवार का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

कुल 700 पूर्णांक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. एवं100 अंको का साक्षात्कार लिया जाएगा.

प्रतियोगिता परीक्षा का स्तर स्नातक स्तर का होगा. प्रतियोगिता परीक्षा 2 पाली में ली जाएगी, प्रत्येक प्रश्न पत्र की अवधि 3 घंटे की होगी, मेधा सूची तैयार करने में सभी विषयों के शामिल किए जाएंगे.

Assistant Audit Officer Interview Details-

Interview कुल 100 अंकों का होगा।

Also Read-

Bihar Teacher Counselling Date 2022

Assistant Director Application related Query/ Helpline-

ऑनलाइन आवेदन संबंधित किसी प्रकार की सहायता के लिए