UGC NET Application Online form 2024 | UGC NET June 2024 Date

UGC NET June 2024 Application Online | UGC NET How to apply | UGC NET Application form 2024| UGC NET Examination Date 2024

UGC NET June 2024 Online form Date

National Testing Agency (NTA) ने UGC NET June 2024 के लिए online form भरने की तिथि निर्धारित कर दी गई है.

UGC NET वर्ष में दोबार December & June में आयोजित की जाती है.

UGC NET June 2024 के लिए apply की प्रक्रिया 20 April 2024 से शुरू हो गई है.

UGC NET /JRF June 2024 के लिए online apply की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है.

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी UGC NET June 2024 के लिए अप्लाई 20.04.2024 से 10.05.2024 तक कर सकेंगे.

UGC NET form में Corretion 13 May से 15 May तक कर सकते हैं.

UGC NET June 2024 के लिए उमीदवार Online Apply कर सकते हैं।

UGC NET-JRF December एवं June में आयोजित किया जाता है.

UGC NET-JRF June 2024 का आयोजन 16 June 2024 को किया जाएगा.

इच्छुक उमीदवार ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Also Read-

BPSC Lecturer Result

UGC NET June 2024 online form

अर्थात UGC NET June 2024 की परीक्षा का आयोजन 16 June 2024 को किया जायेगा।

UGC NET Computer based test (CBT) मोड में होगी।

साथ ही JRF के लिए भी आवेदन किया जा सकता है.

What is UGC NET?

UGC NET पात्रता परीक्षा है:- भारतीय विश्वविद्यालय और कॉलेज में Assistant Professor & Junior research fellowship बनने के लिए के लिए पात्रता परीक्षा है।

UGC NET Fellowship /Scholarship

UGC NET में क्वालिफाइड अभ्यर्थी सामाजिक मंत्रालय के अंतर्गत अपनी श्रेणी के अनुसार निम्न फेलोशिप के लिए पात्र होंगे-

National fellowship for scheduled caste students (NFSC)

National fellowship for other backward caste classes (NFOBC)

Fellowship for Maulana Azad National fellowship for minority students (MANF)

उपर्युक्त फेलोशिप प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन देना होगा.

UGC NET Application Online Date 2024

Starting date of application20.04.2024
Last date for application10.05.2024 (upto 11:50 pm)
Last date for payment11.05.2024 to 12.05.2024 (upto 11:50 pm)
Online Correction Date13.05.2024 to 15.05.2024 (upto 11:50 pm)
UGC NET June 2024 Date 16 June 2024
Official websitehttps://ugcnet.nta.nic.in/
UGC NET Form linkClick here
Information BulletinClick here
Notification pdf downloadClick here
UGC NET FORM ONLINE

UGC NET Exam Mode-

UGC NET के लिए कंप्युटर बेस्ड टेस्ट (CBT) पर आधारित परीक्षा ली जाएगी।

UGC NET June 2024 Schedule
UGC June 2024 Date16 June 2024
application form date20.04.2024 to 10.05.2024

UGC NET June Exam Schedule 2024

PerticularsDate
Intimation of Cities of Exam Centres1st week of June 2024
UGC NET Admit card downloading Date2nd week of June 2024
UGC NET Exam Date 202410.06.2024
Duration of Examination180 Minutes
Timing of Examination1st shift- 9:00 am to 12:00 pm
2nd shift- 3:00 pm to 6:00 pm

 UGC NET Exam Pattern-

टेस्ट में दो पेपर होंगे दोनों पेपर बहुविकल्पीय objective type प्रश्नों पर आधारित होगा ।

PaperMarksNumber of questionsMCQsTotal Duration
110050The questions in paper 1 intends to assess the teaching/ research aptitude of the candidate. It will be primarily be designed to test reasoning ability, reading comprehension, divergent thinking and general awareness of the candidate.03 hours
2200100This is based on the subject selected by the candidate and will assess domain knowledge.03 hours
UGC NET FORM

UGC NET Medium-

UGC NET के प्रश्न पत्र इंग्लिश और हिंदी में होंगे आवेदन करते समय आवेदक को प्रश्न पत्र के माध्यम का चयन करना होगा।

Marking scheme in UGC NET-

सभी प्रश्न के लिए 2 अंक दिए जाएंगे, यूजीसी नेट में गलत उत्तर के बदले नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।

UGC NET Syllabus-

Syllabus संबंधित जानकारी, विषय एवं उसके कोड संबंधित जानकारी के लिए Information bulletin को देखें।

Eligibility criteria for UGC NET-

UGC net के लिए आवेदन करने के लिए General candidate को जिन्होंने मास्टर डिग्री या उसके समकक्ष प्रोग्राम में मिनिमम 55% मार्क्स प्राप्त किया हो यूजीसी नेट के फॉर्म भरने के योग्य होगा।

 SC/ ST/ OBC/ PWD/ third gender category के उम्मीदवारों के लिए मिनिमम 50% मार्क्स मास्टर डिग्री या उसके समकक्ष प्रोग्राम में प्राप्तांक होना जरूरी होगा।

जो उमीदवार मास्टर डिग्री प्रोग्राम के फाइनल ईयर में हो या फिर जिनकी फाइनल परीक्षा रिजल्ट पेंडिंग हो, वे भी  UGC NET के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Age limit for JRF

परीक्षा समाप्ति के महीने की प्रथम तिथि को अधिकतम आयु 31 वर्ष होनी चाहिए

अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम 5 वर्ष की छूट दी जाएगी, एससी// एसटी पीडब्ल्यूडी/ थर्ड जेंडर उमीदवार को भी 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Age limit for Assistant professor

इसके लिए कोई भी अधिकतम आयु सीमा नहीं है UGC NET के लिए आवेदन करने के लिए ।

How to apply for UGC NET 2024?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशल वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in/ पर विजिट करें.

 होम पेज पर यूजीसी नेट एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें.  

Step-1

अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर फॉर्म में अभ्यर्थी का नाम, माता -पिता का नाम, सीनियर सेकेंडरी एग्जामिनेशन या उसके समकक्ष परीक्षा का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी अंकित कर रजिस्ट्रेशन करें.

Step-2 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा करें अब आपके सामने एप्लीकेशन नंबर जनरेट होगा. जिसे सुरक्षित कर लें।

Step-3

एवं एप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए कॉल में सभी विवरण को अंकित करें, परीक्षा सिटी का चयन करें, नेट के विषय का चयन करें, पोस्ट ग्रैजुएट लेवल के विषय अंकित करें और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स का चयन करें।

सभी जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी को जेपीजी फॉर्मेट में अपलोड करें ।

उम्मीदवार अपना बिना मास्क पहने फोटो जेपीजी फॉर्मेट में अपलोड करें।

 उम्मीदवार का हस्ताक्षर 4 से 30 केबी साइज में अपलोड करें।

 Step-4 Payment

किसी भी पेमेंट गेटवे क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ पेटीएम/ नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करें।

Important links-

Join Us on FacebookJoin Us
Join Us on Instagram Join Us
Join us on Telegram Join Us
aajinformation

UGC NET Application fee-
CategoryFee
UnreservedRs.1150/
EWS/OBC NCLRs. 600/
SC/ST/PwD/Third GenderRs.325/

 How to download UGC NET Admit card ?

यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे.

 फरवरी के दूसरे सप्ताह को एडमिट कार्ड को जारी कर दिया जाएगा.

 अभ्यर्थी को अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने कोई समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर पर सुबह 9:30 से 5:30 बजे शाम तक संपर्क कर सकते हैं।

ईमेल आईडी – ugcnet@nta.ac.in

या फिर ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

परीक्षा के दिन उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ में कोई वैध डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड /पासपोर्ट / आधार कार्ड साथ में ले जाएं।

 

UGC NET Exam form related query-

UGC NET संबंधित किसी भी का प्रश्न होतो हेलपडेस्क नंबर 011-40759000

या ईमेल आइडी- ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

FAQ-

Q- UGC NET form last date

Ans– UGC NET-JRF June 2024 के लिए 10 May 2024 तक online apply किया जा सकता है.