BPSC Primary Teacher Document Verification counselling Date 2023

Bihar teacher 2nd Phase counselling Date 2023| BPSC Primary Teacher Document Verification counselling Date 2023 | Bihar TRE 2.0 Counselling Joining Letter Date 2023 BPSC teacher Joining Portal link

BPSC 2nd Phase Teacher Counselling Date 2023 Released-

SC/ST Kalayan Vibhag Teacher 2.0 Counselling Schedule 2023

BPSC Teacher 2.0 School Allotment Date & list 2024

Bihar TRE 2.0 Counselling/ Document Verification Distrcis wise Schedule & Address-

Bihar TRE 2.0 के लिए Counselling/ Document Verification की प्रक्रिया 25 दिसंबर 2023 से प्रारंभ होगी. जैसा कि सभी जिलों द्वारा काउंसलिंग की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है.

काउंसलिंग के उपरांत सभी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र निर्गत किए जाएंगे.

BPSC Teacher Document Verification counselling के लिए Notification जारी कर दिया गया है.

BPSC TRE 2.0 Counselling दिनांक 25 दिसंबर 2023 से प्रारंभ होगी.

Bihar TRE 2.0 Counselling Schedule & Address-

>>Whatsapp Channel link

BPSC TRE 2.0 Class 9-10 & 11-12 High School Teacher Counselling दिनांक 25 दिसंबर 2023 से आयोजित की जाएगी, अपने जिले की counselling संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

BPSC TRE 1.0 Supplementary Result में पास अभ्यर्थियों की Counselling दिनांक 25 दिसंबर 2023 से प्रारंभ होगी.

प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 25 दिसंबर से प्रारंभ होगी.

प्राथमिक शिक्षकों के लिए तिथिवार काउंसलिंग की सूची जारी कर दी गई है.

बिहार शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट का सत्यापन उनके मूल प्रमाण पत्रों से किया जाएगा.

Document Verification की प्रक्रिया दिनांक 25 दिसंबर 2023 से प्रारंभ होगी.

BPSC Class 11-12 +2 Teacher Counselling दिनांक 25 दिसंबर 2023 से प्रारंभ होगी.

BPSC Class 9-10 High School Teacher Counselling दिनांक 25 दिसंबर 2023 से प्रारंभ होगी.

शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा परीक्षा ली गई है जिसके आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

शिक्षा विभाग ने विद्यालय अध्यापक वर्ग 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन हो चुका है.

BPSC Teacher Joining Portal link

BPSC Teacher Joining के लिए एक Portal तैयार एक किया गया है, पोर्टल के माध्यम से बीपिएससी अध्यापक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित किया जाएगा.

रिजल्ट के बाद मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को विद्यालय में योगदान की प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कराई जाएगी.

BPSC TRE 2023 वर्ग 9-10 एवं 11-12 के अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन दिनांक 25 दिसंबर 2023 से प्रारंभ होगा.

बिहार लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक (9-10) एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय (11-12) में शिक्षकों की भर्ती हेतु डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पहले ही पूर्ण कर ली गई है.

Also Read-

BPSC Teacher class 9-10 & 11-12 documents verification date list pdf

Also Read-

बिहार प्रारंभिक शिक्षक भर्ती नियमावली 2023

BPSC Teacher Qualification /Niyamawali 2023

BPSC Primary Teacher Document Verification counselling Date 2023

EventDate
BPSC TRE 2023
BPSC TRE Date07.12.2023 to 15.12.2023
Bihar TRE 2.0 में त्रुटिपूर्ण डॉक्यूमेंट को Re-upload की तिथि 03.01.2024 से 07.01.2024
Bihar TRE 1.0 Supplemantary Result में त्रुटिपूर्ण डॉक्यूमेंट को Re-upload की तिथि 30.12.2023 to 01.01.2024
BPSC TRE 1.0 Supplementary Result में चयनित कैंडिडेट की काउंसलिंगfrom 25.12.2023
Class 6-8 Teacher Counselling Datefrom 26.12.2023
BPSC Class 11-12 Teacher Counselling Datefrom 28.12.2023
Class 9-10 Teacher Counselling Datefrom 27.12.2023
Class 1-5 Counselling datefrom 30.12.2023
प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक के बचे हुए सफल अभ्यर्थी
Result date 23.12.2023
Follow us on TelegramTelegram link
District wise Counselling ScheduleWhastapp channel
Bihar 7th Phase Teacher counseling date
BPSC Primary Teacher Document Verification counselling Date 2023
BPSC Primary Teacher Document Verification counselling Date 2023

दिनांक TRE 2.0 कक्षा का स्तर विषय
27.12.2023प्रधानाध्यापक
27.12.2023विद्यालय अध्यापक कक्षा 6-10सभी विषय
28.12.2023विद्यालय अध्यापक कक्षा 11-12अंग्रेजी, गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जिव विज्ञान, कंप्यूटर, इतिहास
29.12.2023विद्यालय अध्यापक कक्षा 6-10हिंदी, भूगोल, समां शास्त्र , राजनीति शास्त्र, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान,अर्थशास्त्र, लेखा, व्यवसायिक अध्ययन
30.12.2023विद्यालय अध्यापक कक्षा 1-5
SC/ST Kalayan Vibhag Counselling Schedule NotificationClick here
Verification form for SC/ST Kalayan Vibhag CounsellingClick here
  • 10वीं अंकपत्र
  • 10वीं मूल प्रमाण पत्र
  • 12वीं अंकपत्र
  • 12वीं मूल प्रमाण पत्र
  • स्नातक अंकपत्र
  • स्नातक मूल प्रमाण पत्र या औपबंधिक प्रमाण पत्र (अगर नहीं है तो नहीं ले जाना है)
  • स्नातकोत्तर अंक पत्र (Paper 2 के लिये)
  • स्नातकोत्तर मूल प्रमाण पत्र या औपबंधित प्रमाण पत्र (Paper 2 के लिये) (अगर नहीं है तो नहीं ले जाना है)
  • B.Ed/D.El.Ed अंकपत्र
  • B.Ed/D.El.Ed मूल प्रमाण पत्र या औपबंधिक प्रमाण पत्र (अगर नहीं है तो नहीं ले जाना है)
  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित अभ्यर्थी के लिए)
  • आवासीय प्रमाण पत्र (आरक्षित अभ्यर्थी के लिए)
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (PH अभ्यर्थी के लिए)
  • मूल आधार कार्ड एवं आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है वह मोबाइल भी लेकर जाना होगा। उस पर वेरिफिकेशन के लिए OTP आएगा जो वहाँ बताना होगा।
  • अभ्यर्थी का 4 फोटो
  • CTET/STET का अंक पत्र
  • CTET का प्रमाण पत्र (अगर नहीं है तो नहीं ले जाना है)
  • State Bank का Cheque Book या Passbook
  • PAN Card
  • BPSC TRE 2.0 Admit Card
  • BPSC TRE 2.0 का आवेदन प्रपत्र (आवेदन करते समय जो मिला था)

How to check BPSC TRE Result 2023?

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा RESULT चेक करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर विजिट करें.

होम पेज पर प्रदर्शित Notice Board को चेक आउट करें.

“Results:BPSC TRE Examination 2023” लिंक पर क्लिक करें और pdf फाइल को डाउनलोड करें.

एवं यूजर आईडी, पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट शीट डाउनलोड कर सकेंगे.

BPSC Teacher Counselling Address

प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर राज्य के प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए उमीदवारों की सूची जारी की जाएगी.

सभी सफल उमीदवारों के शैक्षणिक/ अन्य प्रमाण पत्रों के सत्यापन एवं काउन्सलिंग के लिए जिलेवार काउंसलिंग स्थल की सूची जारी की गई है.

BPSC TRE Counselling Address October 2023

BIHAR Primary Teacher Bharti 2023 Merit list कैसे बनेगी?

TEACHER Bharti के लिए Merit List के निर्माण प्रतियोगिता परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर कोटिवार एवं विषयवार किया जाएगा-

BPSC Primary Teacher Document Verification counselling Date 2023

बिहार प्राथमिक विद्यालय शिक्षक बहाली के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.

अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन उनके गृह जिला में किया जाएगा, राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन पटना मुख्यालय में किया जाएगा.

गतिविधितिथि
दस्तावेज का सत्यापनfrom 25.12.2023
दिव्यांग अभ्यर्थियों का मेडिकल चेकअप
Primary, +2 & 11-12 School Counselling Schedule 2023 Click here

BPSC Primary Teacher Merit list download

Primary Teacher Merit list Download करने के लिए आयोग के वेबसाईट पर विजिट करें.

होम पेज पर उपलब्ध Merit list पर क्लिक कर pdf फॉर्मेट में Download कर पाएंगे।

Bihar Teacher Counselling Schedule pdf 2023

शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है कि आयोग द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया from 25.12.2023 से आयोजित की जाएगी।

BPSC Teacher Counselling Date class 1-5, Class 9-10 & class 11-12 pdf download

Important links

Join Us on FacebookJoin Us
Join Us on Instagram Join Us
Join us on TelegramTelegram Channel
aajinformation.com

Also read-

BIHAR TEACHER BHARTI MERIT LIST

Counselling का समय एवं जरूरी दस्तावेज़-

Counselling संबंधित महत्त्वपूर्ण बातें-

काउन्सिलिंग में चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति से संबंधित मूल प्रमाण पत्रों को सबमिट करना होगा।

काउन्सिलिंग के समय अभ्यर्थियों को अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेन्स/ आदि) में से किसी एक के साथ उपस्थित होना पड़ेगा।

निम्न दस्तावेज़ को मूल प्रति के साथ 2 सेट फोटो कॉपी के साथ उपस्थित होंगे।

मैट्रिक का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र,

इंटर का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र,

 स्नातक का अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र (जिनकी नियुक्ति स्नातक के आधार पर हो)

 शिक्षक प्रशिक्षण का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र

TET उर्तीणता का अंकपत्र/प्रमाण पत्र,

आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए जाति प्रमाणपत्र

आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए आवासीय प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र (पिछड़ी जाति एवं अत्यंत पिछड़ी जाति के लिए )

स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारी होने का प्रमाण पत्र (जिन पर लागू हो)

दिव्यांगता प्रमाण पत्र (विकलांग अभ्यर्थी के लिए )

EWS प्रमाण पत्र आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एक लिए

उपर्युक्त सभी शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक योग्यता का मूल अंक पत्र लाना होगा।

किसी योग्यता का मूल प्रमाण पत्र नहीं रहने पर Provisional Certificate

काउन्सिलिंग के अगले दिन नियोजन इकाई चयनित अभ्यर्थियों के सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र अपने जिला के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को उपलब्ध करायेंगे।

Counselling & Merit list 2023

क्र0जिला Basic Grade Merit list (1-5)Class- 6-8 Merit list
 1पटना
 2नालंदा
 3भोजपुर
 4बक्सर
 5रोहतास
 6कैमूर
 7गया
 8जहानाबाद
 9औरंगाबाद
 10नवादा
 11अरवल
12मधेपुरा
 13मुजफ्फरपुर
 14सीतामढ़ी
 15वैशाली
 16शिवहर
 17पूर्वी चंपारण
 18पश्चिमी चंपारण
 19दरभंगा
 20मधुबनी
 21समस्तीपुर
 22सारण
 23गोपालगंज
 24सिवान
 25मुंगेर
 26शेखपुरा
 27लखीसराय
 28जमुई
 29खगड़िया
 30बेगूसराय
 31पूर्णिया
 32कटिहार
 33अररिया
 34किशनगंज
 35भागलपुर
 36बांका
 37सहरसा
 38सुपौल
BIHAR TEACHER Merti list

FAQs-

Q- BPSC TRE Document Verification Counselling date 2023

Ans- प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए काउंसलिंग 25.12.2023 से प्रारंभ होगी.

19 thoughts on “BPSC Primary Teacher Document Verification counselling Date 2023”

    • Residental Certificate ki manyta ajiwan hoti hai, abhi naye praman patr men “lifetime validity” ankit bhi hota hai. “serviceonline.bihar.gov.in” par online banwa sakte hain.

  1. Mera apatti nahi ho paya tha… M delhi se hun… Baar baar yaha aana sambhav nahi tha… Toh kya karna hoga taki usse mere selection m koi dikkat na ho

    • apatti ke liye online form diya gaya tha, agar koi truti nhi hai to koi problem nhi hoga. wese medha suchi men typing mistake hoto isse koi farq nhi padta

  2. very important information is being shared by you. i am thankful to you for such initiative efforts.

  3. मेरा रसीद खो गया था |नियोजन तो करवा लिए लेकिन रसीद के आधार पर mera cancel तो नहीं na कर देगा..

    • Joining ke bad Receipt ki zarurat nahi padti hai, Proof ke liye Merit list hi kafai hai usme Serial number ankit hoga. Future ke liye Merit list apne rakhi chahiye.

  4. Kya counciling date sabhi sthan ka samapt ho gaya hai.agar kesi ka counciling nhi hua to koee option hai kya.

  5. Or samanya ka 2nd counciling ho sakta hai kya.ya jiska merit me naam tha or counciling nhi ho paya uska counciling hone ka chance hai.

  6. सर कहीं कहीं का काउनसेलिंग 07-08-2021को कुछ प्रखण्ड का नहीं हुआ हैं ।सर जी कब होने की संभावना हैं।

  7. Sir apply nhi kar paye pta nhi chala date bhi nikal gya 3rd councelling ka ab kuch ho skta hai kya plz reply kijie sir

Comments are closed.