DIKSHA APP SE CERTIFICATE DOWNLOAD KAISE KARE, How to Download Diksha App in JIO Phone-Diksha App Download kaise Karen, Diksha App Download kaise Karen JIO Phone mein-
How to download Diksha App?
Diksha App क्या है?
DIKSHA APP एक राष्ट्रीय स्तरीय Learning App है। जिसे केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है। एवं DIKSHA APP NCTE द्वारा संचालित किया जाता है। DIKSHA APP विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक आदि को शिक्षण –अधिगम संबंधित मेटेरियल प्रदान करता है। साथ ही वे शिक्षण सामग्री / मेटेरियल को शेयर कर सकते हैं। Diksha App Features-
Diksha App के माध्यम से शिक्षक प्रशिक्षण प्रोग्राम कंटेन्ट, शिक्षण-अधिगम मेटेरियल, मूल्यांकन प्रक्रिया, शिक्षक प्रोफाइल, शिक्षा संबंधित न्यूज, विद्यार्थी एवं शिक्षक के लिए उपलब्ध हैं।
Diksha App पोर्टल को कई भाषाओं में उपलब्ध है। इंग्लिश, हिन्दी, बंगाली, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी, एवं उर्दू, पंजाबी, आसामी, उड़िया गुजराती में प्रयोग कर सकते हैं।
Diksha App Download kaise Karen?
Diksha App एक android Based app है जिसे केवल एंड्रॉयड मोबाईल में इस्तेमाल किया जा सकता है। Android OS 4.4 एवं उससे ऊपर के डिवाइसेस में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Diksha App न्यू वर्ज़न में लगभग 11 MB का एप्लीकेशन है।
Diksha App Download करने के लिए Google Play स्टोर में जाएं , एवं
Diksha App लिख कर सर्च करें आपके सामने एप्लीकेशन आजाएगा।
Diksha App का Use कैसे करें?
Diksha App में Registration कैसे करें?
सबसे पहले Diksha App को Google Play Store से Install कर लें।
Diksha Appication को Download करने के बाद भाषा चुनें एवं ” Countinue ” पर क्लिक करें।
अब स्क्रीन पर तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।
Teacher
Student
Other
आप शिक्षक के ऑप्शन पर क्लिक करें।
>फिर Board का चयन करें, एवं State , Medium चुनें।
फिर कक्षा का चयन करें आप चाहें तो 1 से 10 तक कक्षा का चयन कर सकते हैं। फिर दाखिल करें पर क्लिक करें।
इसके बाद फिर Profile के विकल्प पर क्लिक करें।
> एवं रजिस्ट्रेशन के लिए Register Here पर क्लिक करें। (अगर पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो लॉगिन करें। )
> Registration करने के लिए फॉर्म खुलेगा जिसमें Date of Birth वर्ष, Mobile Number / Email ID ,& Password का चयन करें।
>एवं Register पर क्लिक करें।
> दिए गए मोबाईल पर OTP प्राप्त होगा, ओटीपी दर्ज कर SUBMIT पर क्लिक करें। अब आप स्वत: लॉगिन पेज पर पहुँच जाएंगे।
>MOBILE/ Email ID एवं Password डालकर लॉगिन करें।
> Profile के ऑप्शन का चयन करें।
एवं मांगी गई जानकारी को भरें।
विद्यालय/ संस्था का नाम दर्ज करें।
स्कूल का UDISE CODE/ School ID दर्ज करें।
( अपने राज्य के विद्यालय / संस्था द्वारा अनुरोध किया गए ID दर्ज करें। इस आइडी को इस तरह अंकित करें।
अपें स्कूल का UDISE CODE + वरीयता क्रम ( स्कूल में आपकी वरीयता कितनी है) दर्ज करें।
उदाहरणार्थ: अगर आपके स्कूल का UDISE CODE 123456789 है एवं विद्यालय में वरीयता क्रमांक 02 है तो 12345678902 अंकित करेंगे। एवं सबमिट करें।
आपका REGISTRATION पूरा हो चुका है।
जिसे कोर्स / प्रोग्राम में भाग लेना चाहते हैं तो उसका चयन करें।
DIKSHA APP को Students कैसे रजिस्टर करें?
Student के लिए DIKSHA APP को Register करने की प्रक्रिया समान है। बस यूजर के विकल्प में Students का चयन करें।
How to add Multiple User in DIKSHA APP-
DIKSHA APP में अन्य यूजर को add करने के लिए ऊपर बाएं साइड दिए गए तीन लकीर पर क्लिक करें।
Add User पर क्लिक कर नाम अंकित करें। term & Condition पर टिक कर continue करें।
Submit Details पर जाकर सभी जानकारी भरें।
DIKSHA APP पर Gmail आइडी के माध्यम से डायरेक्ट लॉगिन हो सकते हैं
NISHTHA TRAINNIG BY DIKSHA APP-
How to Download DIKSHA APP in Jio Phone?-
अपने Jio Phone में DIKSHA APP Download करने के लिए Jio Store को ओपन करें।
एवं सर्च बार में DIKSHA APP लिख कर सर्च करें।
DIKSHA Platform for School Education पर क्लिक करें।
फिर डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके Jio Phone में DIKSHA APP Download होना शुरू हो जाएगा।
How to Install DIKSHA APP in Jio Phone?
DIKSHA APP को अपने Jio Phone में Install करने के लिए मोबाईल के Download फ़ोल्डर पर जाएं।
Downloaded files में DIKSHA APP पर क्लिक करें।
एवं Install Now पर क्लिक करें।
How to Download DIKSHA APP Certificate Online?
आपके Jio Phone में DIKSHA APP install होना शुरू हो जाएगा।
Diksha App Downloading link-
DIKSHA APP Certificate कैसे डाउनलोड करें?
DIKSHA APP Certificate Download करने के लिए एपलिकेशन पर लॉगिन करें।
एवं किए कोर्स पर Certificate Download पर क्लिक करें।
या फिर Profile पर Diksha द्वारा किए गए Certificate पर क्लिक करें। एवं डाउनलोड करें।